NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
बिहार चुनाव: ज़्यादातर एग्ज़िट पोल में महागठबंधन को बढ़त, लेकिन क्या महागठबंधन का प्रदर्शन और बेहतर होगा?
फ़ैसला आना अभी बाक़ी है, क्योंकि 2015 के एग्ज़िट पोल में एक त्रिशंकु विधानसभा की भविष्यवाणी की गयी थी, जबकि जो नतीजे सामने आये थे,उनमें महागठबंधन को भारी बहुमत मिला था और वह भविष्यवाणी पूरी तरह ग़लत साबित हुई थी।
सुबोध वर्मा
09 Nov 2020
बिहार चुनाव

एग्ज़िट पोल अक्सर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के प्रति पूर्वाग्रह दिखाते हैं। इसके बावजूद, 7 नवंबर को जारी बिहार विधानसभा चुनाव के ज़्यादातर एग्ज़िट पोल विपक्षी गठबंधन यानी महागठबंधन (MGB) की बढ़त को दिखाते हैं। शायद, इसका मतलब यह है कि महागठबंधन एक ऐसी स्पष्ट जीत की तरफ़ बढ़ सकता है, जो नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले भाजपा-जदयू के उस शासन का अंत कर देगा, जो 15 वर्षों (2015-17 में दो साल का अंतर्काल) से सत्ता में बना हुआ था।

जैसा कि बिहार से लगातार हो रही न्यूज़क्लिक की रिपोर्टिंग से पता चलता रहा है कि नीतीश कुमार की यह हार हैरत पैदा करने वाली तो बिल्कुल नहीं है, ऐसा इसलिए, क्योंकि इस सूबे का ऐसा कोई हिस्सा और ऐसा कोई वर्ग नहीं था,जिनसे जुड़े लोग राज्य की बदतर स्थिति से असंतोष महसूस नहीं कर रहे थे।

लेकिन,जैसे ही 7 नवंबर को अंतिम चरण का मतदान शाम 6 बजे ख़त्म हो गया, वैसे ही सबसे पहले बहुत सारे एग्ज़िट पोल की एक झलक जारी हो गयी। 243 सीटों के मतों की वास्तविक गिनती 10 नवंबर को होगी।

इन सभी एग्ज़िट पोल में महागठबंधन (राष्ट्रीय जनता दल, कांग्रेस और तीन वामपंथी दलों को मिलाकर बने गठबंधन) के लिए भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए से कहीं ज़्यादा बेहतर संभावना है। बहुमत पाने के लिए 122 सीटों की ज़रूरत है और चार एग्ज़िट पोल- न्यूज़18-टूडेज़ चाणक्या, एबीपी-सी-वोटर, इंडिया टुडे-एक्सिस और रिपब्लिक-जन की बात ने जो आंकड़े दिये हैं, उससे साफ़ दिखता है कि महागठबंधन इस बहुतमत की सीमा को आसानी से पार कर लेगा।

दो अन्य (TV9-भारतवर्ष और टाइम्स नाऊ-सी-वोटर) ने सही मायने में त्रिशंकु विधानसभा की भविष्यवाणी की है और ये दोनों में से किसी भी गठबंधन को बहुमत नहीं देते हैं। दैनिक भास्कर महागठबंधन की हार की भविष्यवाणी करता है।

त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति में ऐसा माना जा रहा है कि लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) या कुछ निर्दलीय और अन्य निर्णायक भूमिका निभा सकते हैं,क्योंकि उन्हें दोनों ही तरफ़ से अपने-अपने गठबंधन में शामिल होने के लिए आकर्षित किया जायेगा। ऐसी स्थिति में जिस गठबंधन के पास सबसे ज़्यादा संसाधन होंगे,वह इसका फ़ायदा उठा लेगा।

जैसा कि कर्नाटक, मध्य प्रदेश, राजस्थान जैसे विभिन्न राज्यों में दिखा है कि  त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति में बीजेपी की तरफ़ से ख़ास तौर पर पहल किये जाने की संभावना है, हालांकि सबसे ज़्यादा सीट पाने वाले चुनाव पूर्व गठबंधन को सरकार बनाने का पहला मौक़ा मिलेगा।

2015 का स्तब्ध कर देने वाला वाक़या

हालांकि, 2015 की उस स्तब्ध कर देने वाले वाक़ये को याद रखने की ज़रूरत है। सभी एग्ज़िट पोल (उस एक को छोड़कर, जिसे प्रसारित नहीं किया गया था) ने त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति या एनडीए और तत्कालीन उस मज़बूत महागठबंधन के बीच की क़रीबी टक्कर की भविष्यवाणी की थी, जो राजद, जेडी-यू और कांग्रेस से बना था।

कुछ एग्ज़िट पोल ने तो एनडीए को आसानी से बहुमत भी दे दिया था। जब नतीजे सामने आये थे, तो महागठबंधन को भारी जीत हासिल हुई थी और भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन को अपमानजनक हार का सामना करना पड़ा था। (नीचे चार्ट देखें)

ज़ाहिर है, सभी जनमत सर्वेक्षण ग़लत साबित हो गये थे। एक्सिस के उस एक मात्र एक्ज़िट पोल को प्रसारित होने से रोक दिया गया था,जिसे सीएनएन-न्यूज़18 पर प्रसारित होना था और बाद में एक्सिस ने इसे अपनी वेबसाइट पर डाल दिया था। एक्सिस ने आख़िरी नतीजे की एकदम सही भविष्यवाणी की थी, उसने भाजपा और उसके छोटे सहयोगियों को मात्र 64 सीटें दी थीं और महागठबंधन को भारी बहुमत के साथ दिखाया था।

एक्सिस के उस एक्ज़िट पोल को क्यों नहीं प्रसारित किया गया था, इस बात को लेकर उस समय बहुत सारी अटकलें लगायी गयी थीं, लेकिन इतना तो साफ़ था कि या तो उसमें इसे प्रसारित करने की हिम्मत नहीं थी या फिर उन्हें ऊंचे पद पर बैठे लोगों की तरफ़ से कहा गया था कि वे नरेंद्र मोदी सरकार के ख़िलाफ़ नहीं जायें। इस बात को याद दिलाना ज़रूरी है कि नवंबर 2015 में मोदी को 2014 में केंद्र में मिली अपनी ज़बरदस्त जीत हासिल किये हुए बमुश्किल से डेढ़ साल ही हुए थे। यह घटना उस माहौल को दिखाती है,जिसमें कोई एग्ज़िट पोल किया जाता है और प्रसारित किया जाता है।

इस पूर्वाग्रह को ध्यान में रखते हुए कई चुनावों में कोई क़रीबी लड़ाई या यहां तक कि किसी त्रिशंकु विधानसभा की संभावना की भविष्यवाणी भी ग़लत हो सकती है- दो चुनावों को देखते हुए ज़्यादा संभावित परिणाम यही है कि महागठबंधन जीत जायेगा।

बिहार के लिए अहम मोड़

मौजूदा तमाम एग्जिट पोल इस बात पर एकमत हैं कि लोजपा निर्दलीय और अन्य को बहुत ही कम सीटें मिलेंगी, ऐसी ही स्थिति उन विभिन्न छोटे दलों वाले महा धर्मनिरपेक्ष गठबंधन की भी रहेगी,जिसमें एआईएमआईएम जैसी छोटी-छोटी वे पार्टियां हैं, जो कि दोनों मुख्य गठबंधनों के साथ नहीं जा सकीं।

अगर ये एग्ज़िट पोल वास्तविक नतीजे के क़रीब हैं, तो सबसे बड़ा सबक तो यही है कि बिहार के लोग सूबे में ठीक से काम नहीं कर पाने वाली सरकार को वोट नहीं देकर कथित जाति विभाजन के सख़्त घेरे से ऊपर उठ गये हैं। इन चुनावों में बेरोज़गारी सबसे बड़ा इकलौता मुद्दा बन गया था और महागठबंधन के 10 लाख नौकरियों के वादे और आम लोगों के सरोकार से जुड़े अन्य वादों ने लोगों को साफ़ तौर पर आकर्षित किया है। इससे यह भी पता चलता है कि प्रधानमंत्री मोदी का कथित 'जादू' अब बहुत काम नहीं कर पा रहा है।

10 नवंबर को मतगणना के बाद घोषित किये जाने वाले वास्तविक परिणाम, बिहार की राजनीति और देश के लिए शायद एक अहम मोड़ साबित हो।

अंग्रेज़ी में प्रकाशित मूल आलेख को पढ़ने के लिए नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें

Bihar Elections: Most Exit Polls Give Edge to Grand Alliance, But Will it do Better?

Bihar Exit Polls
Grand Alliance
mahagathbandhan
Hung Assembly
Bihar Elections
Nitish Kumar

Related Stories

बिहार: पांच लोगों की हत्या या आत्महत्या? क़र्ज़ में डूबा था परिवार

मंडल राजनीति का तीसरा अवतार जाति आधारित गणना, कमंडल की राजनीति पर लग सकती है लगाम 

बिहार : दृष्टिबाधित ग़रीब विधवा महिला का भी राशन कार्ड रद्द किया गया

बिहार : नीतीश सरकार के ‘बुलडोज़र राज’ के खिलाफ गरीबों ने खोला मोर्चा!   

बिहार : सरकारी प्राइमरी स्कूलों के 1.10 करोड़ बच्चों के पास किताबें नहीं

बिहार : गेहूं की धीमी सरकारी ख़रीद से किसान परेशान, कम क़ीमत में बिचौलियों को बेचने पर मजबूर

बिहारः मुज़फ़्फ़रपुर में अब डायरिया से 300 से अधिक बच्चे बीमार, शहर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती

कहीं 'खुल' तो नहीं गया बिहार का डबल इंजन...

बिहार: नीतीश कुमार की पार्टी जदयू ने समान नागरिक संहिता का किया विरोध

बिहार में 1573 करोड़ रुपये का धान घोटाला, जिसके पास मिल नहीं उसे भी दिया धान


बाकी खबरें

  • विजय विनीत
    ग्राउंड रिपोर्टः पीएम मोदी का ‘क्योटो’, जहां कब्रिस्तान में सिसक रहीं कई फटेहाल ज़िंदगियां
    04 Jun 2022
    बनारस के फुलवरिया स्थित कब्रिस्तान में बिंदर के कुनबे का स्थायी ठिकाना है। यहीं से गुजरता है एक विशाल नाला, जो बारिश के दिनों में फुंफकार मारने लगता है। कब्र और नाले में जहरीले सांप भी पलते हैं और…
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    कोरोना अपडेट: देश में 24 घंटों में 3,962 नए मामले, 26 लोगों की मौत
    04 Jun 2022
    केरल में कोरोना के मामलों में कमी आयी है, जबकि दूसरे राज्यों में कोरोना के मामले में बढ़ोतरी हुई है | केंद्र सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पांच राज्यों को पत्र लिखकर सावधानी बरतने को कहा…
  • kanpur
    रवि शंकर दुबे
    कानपुर हिंसा: दोषियों पर गैंगस्टर के तहत मुकदमे का आदेश... नूपुर शर्मा पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं!
    04 Jun 2022
    उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था का सच तब सामने आ गया जब राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के दौरे के बावजूद पड़ोस में कानपुर शहर में बवाल हो गया।
  • अशोक कुमार पाण्डेय
    धारा 370 को हटाना : केंद्र की रणनीति हर बार उल्टी पड़ती रहती है
    04 Jun 2022
    केंद्र ने कश्मीरी पंडितों की वापसी को अपनी कश्मीर नीति का केंद्र बिंदु बना लिया था और इसलिए धारा 370 को समाप्त कर दिया गया था। अब इसके नतीजे सब भुगत रहे हैं।
  • अनिल अंशुमन
    बिहार : जीएनएम छात्राएं हॉस्टल और पढ़ाई की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर
    04 Jun 2022
    जीएनएम प्रशिक्षण संस्थान को अनिश्चितकाल के लिए बंद करने की घोषणा करते हुए सभी नर्सिंग छात्राओं को 24 घंटे के अंदर हॉस्टल ख़ाली कर वैशाली ज़िला स्थित राजापकड़ जाने का फ़रमान जारी किया गया, जिसके ख़िलाफ़…
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License