NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
आंदोलन
भारत
राजनीति
चौथे दिन भी बिहार के सफ़ाई कर्मियों की हड़ताल जारी, बढ़ते जा रहे कूड़े के ढेर
30,000 श्रमिकों ने इस हड़ताल को तब तक जारी रखने का फ़ैसला किया है जब तक कि समान काम के लिए समान वेतन सहित उनकी 12 मांगें सरकार पूरा नहीं कर देती है।
मो. इमरान खान
11 Sep 2021
चौथे दिन भी बिहार के सफ़ाई कर्मियों की हड़ताल जारी, बढ़ते जा रहे कूड़े के ढेर
प्रतीकात्मक फ़ोटो: साभार: टाइम्स ऑफ़ इंडिया

हज़ारों सफ़ाई कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल के शुक्रवार को चौथे दिन में दाखिल होने से बिहार के शहरों के सड़कों और रिहायशी इलाक़ों में कूड़े के ढेर लग गये हैं।

अधिकारियों की चेतावनियों को नज़रअंदाज़ करते हुए 30,000 चौथे श्रेणी के इन सफ़ाई कर्मचारियों ने हड़ताल को तब तक जारी रखने का फ़ैसला किया है जब तक कि समान काम के लिए समान वेतन, नौकरियों को नियमित करने और आउटसोर्सिंग को ख़त्म करने सहित उनकी 12 मांगें पूरी नहीं की जाती हैं।

बरसों से राज्य सरकार की उदासीनता से निराश और नाराज़ श्रमिकों ने पटना में अलग-अलग जगहों पर कूड़े के ढेर और मरे हुए जानवरों को फेंक दिया है। इस अनिश्चितकालीन हड़ताल का आह्वान बिहार स्थानीय निकाय कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा और बिहार राज्य स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ ने किया था। पिछले ही महीने दोनों संगठनों ने लंबे समय से लंबित मांगों को पूरा नहीं करने पर सितंबर की शुरुआत में सफ़ाई कर्मचारियों की ओर से हड़ताल किये जाने की चेतावनी दे दी थी।

महासंघ के नेता चंद्रप्रकाश सिंह ने न्यूज़क्लिक को बताया, "हम अपनी इन वास्तविक मांगों के लिए लड़ना जारी रखेंगे। अगर कूड़े के ढेर लग रहे हैं, तो यह सरकार की नाकामी है।” उन्होंने कहा कि अगर अधिकारी हड़ताल करने वाले इन सफ़ाई कर्मचारियों की बात सुनने को तैयार नहीं हैं, तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को हस्तक्षेप करना चाहिए।

एक अन्य नेता अमृत प्रसाद ने कहा कि इस बार पटना नगर निगम (PMC) समेत सभी शहरी स्थानीय निकायों के सफ़ाई कर्मचारी एकजुट हैं। उन्होंने कहा, “जब तक सरकार हमारी मांगें पूरी नहीं करती, यह अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी। हम सरकारी कार्रवाई से नहीं डरते।”

पीएमसी ने गुरुवार को पटना में हड़ताल करने वाले 26 कर्मचारियों के ख़िलाफ़ सफ़ाई कार्य में बाधा डालने को लेकर प्राथमिकी दर्ज की, आयुक्त हिमांशु शर्मा ने बाक़ियों को काम फिर से शुरू नहीं करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी।

इस बीच शहरी विकास विभाग (UDD) के प्रमुख सचिव आनंद किशोर ने राज्य भर के सभी 218 शहरी निकायों के अधिकारियों को हड़ताली श्रमिकों के साथ बातचीत शुरू करने और आउटसोर्सिंग एजेंसियों के श्रमिकों का इस्तेमाल करने का निर्देश दिया है। शहरी स्थानीय निकायों की ओर से काम पर रखे गये श्रमिकों को इन रिपोर्टों के बीच सुरक्षा मुहैया करायी गयी है कि बुधवार और गुरुवार को काम पर रखे गये इन मज़दूरों के साथ कार्यालय पहुंचने पर हड़ताली श्रमिकों ने प्रशासनिक कर्मचारियों को खदेड़ दिया था।

पटना और गया, मुज़फ़्फ़ररपुर और भागलपुर जैसे अन्य बड़े शहरों में इस हड़ताल का असर कचरे और गंदगी के ढेर के साथ दिखायी दे रहा है।व्यवसायी साकेत कुमार ने न्यूज़क्लिक को बताया, “सड़कों पर मवेशियों और कुत्तों के फैलाये कचरे से बदबू आ रही है। इस बदबू से बचने के लिए लोगों को नाक और मुंह ढके देखा जा सकता है।” यहां तक ट्रैफ़िक पुलिस के जवान भी इस दुर्गंध से बचने के लिए अपने चेहरे को रूमाल से ढककर अपनी ड्यूटी बजा रहे हैं।

पीएमसी के मुताबिक़, हर दिन तक़रीबन 800-900 टन कचरा इकट्ठा किया जाता है, 25,000 टन से ज़्यादा कचरा या तो पटना में सैकड़ों स्थानों पर डंप किया जाता है या जमा किया जाता है। हड़ताल में शामिल सैकड़ों कर्मचारी पीएमसी मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।

हड़ताली कर्मचारियों ने कहा कि सरकार उनके और स्थायी सफ़ाई कर्मचारियों के बीच भेदभाव करती है, जबकि दोनों एक ही तरह के काम करते हैं। ठेके पर काम कर रहे एक दिहाड़ी श्रमिक 9,000 रुपये प्रति माह कमाता है, जबकि एक आउटसोर्स कर्मचारी को 7,000 रुपये मिलते हैं। इनके मुक़ाबले एक स्थायी कर्मचारी को प्रति माह 30,000 रुपये और सुविधा लाभ का भुगतान किया जाता है। हड़ताल में शामिल कर्मचारियों का कहना है कि ठेके पर रखे गये सफ़ाई कर्मचारियों को कम से कम 18, 000 रुपये प्रति माह मिलना चाहिए क्योंकि वे शहर को साफ़ और निर्मल रखने के लिए कमरतोड़ मेहनत करते हैं।

हड़ताली कर्मचारियों ने कहा कि उनमें से सैकड़ों श्रमिक पिछले 10 सालों से इस उम्मीद में दैनिक वेतन पर काम कर रहे हैं कि उन्हें नियमित कर दिया जायेगा। उनके मुताबिक़, वे स्वच्छ भारत अभियान के असली कार्यकर्ता हैं, लेकिन सरकार ने उनकी अनदेखी की है।

ग़ौरतलब है कि इन पीएमसी कामगारों ने अपनी मांगों को पूरा करने के आश्वासन मिलने के बाद फ़रवरी में घोषित अनिश्चितकालीन हड़ताल को ख़त्म कर दिया था। हालांकि, जब उनकी मांगें पूरी नहीं हुई, तो तक़रीबन 7,000 पीएमसी सफ़ाई कर्मचारी, जिनमें 4,700 दैनिक वेतन भोगी और 2,300 आउटसोर्स कर्मचारी शामिल थे, अगस्त में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये। इन प्रदर्शनकारियों ने 13 अगस्त को अपनी हड़ताल ख़त्म कर दी थी।

पिछले साल पीएमसी के इन सफ़ाई कर्मचारियों ने नौकरी नियमित करने के बजाय अपने हटाये जाने के राज्य सरकार के फ़ैसले का विरोध किया था। सफ़ाई कर्मचारियों सहित चतुर्थ वर्गीय दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी इससे पहले भी दो बार हड़ताल पर जा चुके हैं और शीर्ष सरकारी अधिकारियों के मौखिक आश्वासन के बाद अपना विरोध प्रदर्शन भी ख़त्म कर चुके हैं। फिर भी उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया है।

अंग्रेज़ी में प्रकाशित मूल आलेख को पढ़ने के लिए नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें

Bihar Sanitation Workers Continue Strike on Fourth day as Garbage Piles up

Bihar
PATNA
Sanitation Workers
Garbage
Contractual Workers

Related Stories

बिहार : जीएनएम छात्राएं हॉस्टल और पढ़ाई की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर

बिहार : नीतीश सरकार के ‘बुलडोज़र राज’ के खिलाफ गरीबों ने खोला मोर्चा!   

पटना : जीएनएम विरोध को लेकर दो नर्सों का तबादला, हॉस्टल ख़ाली करने के आदेश

बिहार: 6 दलित बच्चियों के ज़हर खाने का मुद्दा ऐपवा ने उठाया, अंबेडकर जयंती पर राज्यव्यापी विरोध दिवस मनाया

बिहार: विधानसभा स्पीकर और नीतीश सरकार की मनमानी के ख़िलाफ़ भाकपा माले का राज्यव्यापी विरोध

बिहार में आम हड़ताल का दिखा असर, किसान-मज़दूर-कर्मचारियों ने दिखाई एकजुटता

पटना: विभिन्न सरकारी विभागों में रिक्त सीटों को भरने के लिए 'रोज़गार अधिकार महासम्मेलन'

बिहार बजट सत्र: विधानसभा में उठा शिक्षकों और अन्य सरकारी पदों पर भर्ती का मामला 

बिहार : सीटेट-बीटेट पास अभ्यर्थी सातवें चरण की बहाली को लेकर करेंगे आंदोलन

बिहार : आशा वर्कर्स 11 मार्च को विधानसभा के बाहर करेंगी प्रदर्शन


बाकी खबरें

  • blast
    न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    हापुड़ अग्निकांड: कम से कम 13 लोगों की मौत, किसान-मजदूर संघ ने किया प्रदर्शन
    05 Jun 2022
    हापुड़ में एक ब्लायलर फैक्ट्री में ब्लास्ट के कारण करीब 13 मज़दूरों की मौत हो गई, जिसके बाद से लगातार किसान और मज़दूर संघ ग़ैर कानूनी फैक्ट्रियों को बंद कराने के लिए सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही…
  • Adhar
    अनिल जैन
    ख़बरों के आगे-पीछे: आधार पर अब खुली सरकार की नींद
    05 Jun 2022
    हर हफ़्ते की तरह इस सप्ताह की जरूरी ख़बरों को लेकर फिर हाज़िर हैं लेखक अनिल जैन
  • डॉ. द्रोण कुमार शर्मा
    तिरछी नज़र: सरकार जी के आठ वर्ष
    05 Jun 2022
    हमारे वर्तमान सरकार जी पिछले आठ वर्षों से हमारे सरकार जी हैं। ऐसा नहीं है कि सरकार जी भविष्य में सिर्फ अपने पहनावे और खान-पान को लेकर ही जाने जाएंगे। वे तो अपने कथनों (quotes) के लिए भी याद किए…
  • न्यूज़क्लिक डेस्क
    इतवार की कविता : एरिन हेंसन की कविता 'नॉट' का तर्जुमा
    05 Jun 2022
    इतवार की कविता में आज पढ़िये ऑस्ट्रेलियाई कवयित्री एरिन हेंसन की कविता 'नॉट' जिसका हिंदी तर्जुमा किया है योगेंद्र दत्त त्यागी ने।
  • राजेंद्र शर्मा
    कटाक्ष: मोदी जी का राज और कश्मीरी पंडित
    04 Jun 2022
    देशभक्तों ने कहां सोचा था कि कश्मीरी पंडित इतने स्वार्थी हो जाएंगे। मोदी जी के डाइरेक्ट राज में भी कश्मीर में असुरक्षा का शोर मचाएंगे।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License