बिहार की जनता ने नीतीश और भाजपा को हारने का मन बना लिया है, ऐसा कहना है CPI(ML) Liberation के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य का. महागठबंधन की रैलियों में हज़ारों की संख्या में लोग शामिल हो रहे हैं और CPI(ML) Liberation पहली बार किसी गठबंधन का हिस्सा है। माले 19 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।