बोल के लब आज़ाद हैं तेरे के आज के एपिसोड में वरिष्ठ पत्रकार अभिसार शर्मा बात करेंगे Ukraine के खारकीव में शेलिंग के दौरान हुई एक भारतीय छात्र नवीन शेखरप्पा की मौत पर। वह इस विषय पर भी चर्चा करेंगे के क्यों मृत छात्र के अभिभावकों को इस सवाल का भी जवाब देना पड़ रहा के उन्होंने अपने बेटे को यूक्रेन पढ़ने भेजा। उसके साथ ही वह गोदी मीडिया द्वारा मृत छात्र के ऊपर उठाये जा रहे बेमतलब सवालों पर भी बात करेंगे यूक्रेन-रूस विवाद अभिसार शर्मा के साथ