NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
जब जहांगीरपुरी में बुलडोज़र के सामने खड़ी हो गईं बृंदा करात...
74 वर्षीय सीपीआई (एम) पोलित ब्यूरो सदस्य से नेतृत्व का सबक लेने की जरूरत, जिनके साहसिक कार्य ने एक अस्थिर स्थिति को बढ़ने से रोकने में मदद की
सबरंग इंडिया
21 Apr 2022
karat

जब शहर के घनी आबादी वाले इलाके में सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील स्थिति पैदा हो रही हो, ऐसे में एक प्रमुख राजनीतिक दल के नेता को क्या करना चाहिए? मौके पर जाकर स्थिति को शांत करने का प्रयास करना चाहिए? या शायद कानूनी स्थिति और अदालत के फैसले को दिखाना चाहिए जिसका पालन करना महत्वपूर्ण है ताकि शांति बनी रहे? या उन्हें इसके बजाय विपक्षी दलों पर हमला करना चाहिए? या सुनिश्चित करना चाहिए कि "योग स्वास्थ्य के लिए अच्छा है... मैं योग करता हूं तो क्या आपको" टेलीमार्केटिंग की तरह प्रसारित किया जाना चाहिए? इसका उत्तर सभी नागरिकों के लिए जहांगीरपुरी से निकली वीडियो क्लिप से मिल जाएगा।

बृंदा करात (74) जो 2005 में, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) पोलित ब्यूरो की पहली महिला सदस्य बनीं, ने उन सभी राजनेताओं को नेतृत्व का क्रैश कोर्स दिया है जो सीखना चाहते हैं। दिग्गज नेता वृंदा करात ने सामने से नेतृत्व किया, और वह ग्राउंड जीरो पर थीं और उन्हें दिल्ली के जहांगीरपुरी में एक बुलडोजर को रोकते हुए देखा गया। उन्होंने अधिकारियों को आज दोपहर सुप्रीम कोर्ट के एक आदेश की प्रति दिखाई, जो राज्य मशीनरी के खिलाफ मजबूती से खड़ी थीं। बुलडोजर के सामने उनकी मात्र उपस्थिति ने दिखाया कि कैसे मानवाधिकार, कानून का शासन और सर्वोच्च न्यायालय के आदेश संवेदनशील स्थिति का राजनीतिकरण करने के किसी भी प्रयास से ऊपर थे। एक समाचार रिपोर्ट के अनुसार, यह "दो घंटे का तनावपूर्ण गतिरोध था, जिसके दौरान सिविक बॉडी ने अदालत के आदेश के बावजूद अपने "अतिक्रमण विरोधी अभियान" को रोकने से इनकार कर दिया था।
 
20 अप्रैल, 2022 को, सुप्रीम कोर्ट ने जहांगीरपुरी इलाके में कथित अतिक्रमणकारियों के खिलाफ उत्तरी दिल्ली नगर निगम द्वारा शुरू किए गए विध्वंस अभियान पर यथास्थिति का आदेश दिया, जहां पिछले हफ्ते सांप्रदायिक हिंसा हुई थी। वरिष्ठ अधिवक्ता दुष्यंत दवे ने भारत के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष आज तत्काल सूचीबद्ध करने के लिए विध्वंस अभियान के खिलाफ याचिका का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि विध्वंस अभियान "दोपहर 2 बजे शुरू होना था, लेकिन उन्होंने आज सुबह 9 बजे शुरू कर दिया, यह जानते हुए कि हम इसका उल्लेख करेंगे।" CJI ने यथास्थिति बनाए रखने और कल के लिए उचित बैंच के लिए सूचीबद्ध करने का आदेश दिया है। 

Who could have imagined that the Mayor of a Municipality would have the guts to ask for a copy of order of stay granted by India's Supreme Court before deciding to stop demolition of houses/shops in the aftermath of #JahagirpuriViolence .

— Maneesh Chhibber (@maneeshchhibber) April 20, 2022

हालांकि, सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बावजूद, उत्तरी दिल्ली नगर निगम के आदेश पर बुलडोजर को कार्रवाई में लगाया गया था और कथित तौर पर जहांगीरपुरी में अतिक्रमण विरोधी अभियान जारी रहा। एक समाचार एजेंसी ने उत्तरी दिल्ली के मेयर राजा इकबाल सिंह के हवाले से कहा कि अतिक्रमण विरोधी अभियान को तब रोका जाएगा जब "हमें सुप्रीम कोर्ट का आदेश मिल जाएगा।"

Left leader #BrindaKarat hits the ground

She is currently speaking with Special CP Law and Order, Deependra Pathak on why despite #SCOrder demolition in #Jahangirpuri hasn’t stopped pic.twitter.com/ocwqVRapLo

— Sreya (@Sreya_Chattrjee) April 20, 2022

सीपीआई (एम) पोलित ब्यूरो सदस्य वृंदा करात और सीपीआईएमएल दिल्ली के सचिव रवि राय ने कथित तौर पर अदालत के आदेशों की प्रतियां ले लीं और वे बुलडोजर के सामने खड़े हो गए, जो कथित तौर पर मुस्लिमों के स्वामित्व वाले निर्माणों को ध्वस्त करने के लिए मौके पर मौजूद थे। करात ने स्पेशल सीपी लॉ एंड ऑर्डर दीपेंद्र पाठक से भी बात की और पूछा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद विध्वंस अभियान क्यों नहीं रोका गया।
  
NDTV की एक रिपोर्ट के अनुसार, उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने नौ बुलडोजर भेजे थे। दावा किया गया था कि "जहांगीरपुरी में अवैध अतिक्रमण" है। दंगा स्थल की कुछ दुकानों के आसपास सैकड़ों अधिकारी मौजूद थे। दीपेंद्र पाठक ने मीडिया से कहा, "हम यहां सुरक्षा प्रदान करने और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हैं।" शनिवार को जहां झड़प हुई थी वहां स्थित मस्जिद के गेट को ध्वस्त कर दिया गया।
  
विध्वंस को रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंचे याचिकाकर्ता ने उत्तर प्रदेश, गुजरात और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में देखे जा रहे सांप्रदायिक झड़पों के बाद एक समुदाय को निशाना बनाकर विध्वंस अभियान जैसे एक परेशान करने वाले पैटर्न को चिह्नित किया। 

 

#Jahagirpuri में जिस मस्जिद के सामने 16 अप्रैल को विवाद शुरू हुआ था, उसका गेट नॉर्थ एमसीडी के अतिक्रमण दस्ते ने तोड़ दिया है.#JahagirpuriViolence pic.twitter.com/EualJ3jimq

— Newslaundry Hindi (@nlhindi) April 20, 2022

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली नगर निकाय के जल्द ही चुनाव होने वाले हैं क्योंकि इसका कार्यकाल समाप्त हो रहा है। यह देखा जाना बाकी है कि भारत के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना की अगुवाई वाली तीन-न्यायाधीशों की पीठ 21 अप्रैल को अगली सुनवाई तक यथास्थिति का आदेश देने के बाद भी इस अचानक विध्वंस को अंजाम देने की कार्रवाई को कैसे देखेंगे।

image

image

image
 
करात ने दिल्ली पुलिस को 16 अप्रैल को जहांगीरपुरी में हुई सांप्रदायिक प्रकृति की हिंसा की घटनाओं में पुलिस की भूमिका के बारे में सचेत करते हुए लिखा था। उन्होंने पूछा था कि क्या बजरंग दल समूहों को कथित तौर पर "नग्न तलवारें, लाठियां और आग्नेयास्त्रों" से लैस होने के लिए पुलिस की अनुमति थी। करात पहली राजनेता भी थीं जिन्होंने इस ओर इशारा किया कि "हथियार ले जाने वाले जुलूसियों ने स्पष्ट रूप से शस्त्र अधिनियम का उल्लंघन किया था जिसमें इस तरह के उल्लंघन के लिए कारावास के कड़े प्रावधान हैं।"
 
करात ने कहा था कि “इस क्षेत्र में पहले कभी भी सांप्रदायिक प्रकृति की घटनाएं नहीं हुई हैं। दो समुदाय एक साथ सद्भाव से रहते हैं। यह और भी सबूत है कि शोभा यात्रा के नाम पर बाहरी लोगों द्वारा कार्यक्रम रखा गया था।” अपने पत्र में, करात ने कहा था कि सीपी "उन पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करें: 
(1) जिन्होंने जुलूस को हथियार ले जाने की अनुमति दी थी 
(2) जो पर्याप्त व्यवस्था की कमी के लिए जिम्मेदार थे 
(3) जिन्होंने जुलूस को मस्जिद के सामने रोकने की अनुमति दी थी। 
(4) जो एकतरफा पक्षपाती जांच कर रहे हैं।

साभार : सबरंग 

jahangirpuri
Jahangirpuri Violence
Brinda Karat
Demolition Drive
NDMC
Muslim
anti-encroachment

Related Stories

विशेष: कौन लौटाएगा अब्दुल सुब्हान के आठ साल, कौन लौटाएगा वो पहली सी ज़िंदगी

कविता का प्रतिरोध: ...ग़ौर से देखिये हिंदुत्व फ़ासीवादी बुलडोज़र

जहांगीरपुरी : दिल्ली पुलिस की निष्पक्षता पर ही सवाल उठा दिए अदालत ने!

अदालत ने कहा जहांगीरपुरी हिंसा रोकने में दिल्ली पुलिस ‘पूरी तरह विफल’

'नथिंग विल बी फॉरगॉटन' : जामिया छात्रों के संघर्ष की बात करती किताब

कैसे जहांगीरपुरी हिंसा ने मुस्लिम रेहड़ी वालों को प्रभावित किया

क्यों धार्मिक जुलूस विदेशी भूमि को फ़तह करने वाले सैनिकों जैसे लगते हैं

जहाँगीरपुरी हिंसा : "हिंदुस्तान के भाईचारे पर बुलडोज़र" के ख़िलाफ़ वाम दलों का प्रदर्शन

दिल्ली: सांप्रदायिक और बुलडोजर राजनीति के ख़िलाफ़ वाम दलों का प्रदर्शन

100 राजनयिकों की अपील: "खामोशी से बात नहीं बनेगी मोदी जी!"


बाकी खबरें

  • blast
    न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    हापुड़ अग्निकांड: कम से कम 13 लोगों की मौत, किसान-मजदूर संघ ने किया प्रदर्शन
    05 Jun 2022
    हापुड़ में एक ब्लायलर फैक्ट्री में ब्लास्ट के कारण करीब 13 मज़दूरों की मौत हो गई, जिसके बाद से लगातार किसान और मज़दूर संघ ग़ैर कानूनी फैक्ट्रियों को बंद कराने के लिए सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही…
  • Adhar
    अनिल जैन
    ख़बरों के आगे-पीछे: आधार पर अब खुली सरकार की नींद
    05 Jun 2022
    हर हफ़्ते की तरह इस सप्ताह की जरूरी ख़बरों को लेकर फिर हाज़िर हैं लेखक अनिल जैन
  • डॉ. द्रोण कुमार शर्मा
    तिरछी नज़र: सरकार जी के आठ वर्ष
    05 Jun 2022
    हमारे वर्तमान सरकार जी पिछले आठ वर्षों से हमारे सरकार जी हैं। ऐसा नहीं है कि सरकार जी भविष्य में सिर्फ अपने पहनावे और खान-पान को लेकर ही जाने जाएंगे। वे तो अपने कथनों (quotes) के लिए भी याद किए…
  • न्यूज़क्लिक डेस्क
    इतवार की कविता : एरिन हेंसन की कविता 'नॉट' का तर्जुमा
    05 Jun 2022
    इतवार की कविता में आज पढ़िये ऑस्ट्रेलियाई कवयित्री एरिन हेंसन की कविता 'नॉट' जिसका हिंदी तर्जुमा किया है योगेंद्र दत्त त्यागी ने।
  • राजेंद्र शर्मा
    कटाक्ष: मोदी जी का राज और कश्मीरी पंडित
    04 Jun 2022
    देशभक्तों ने कहां सोचा था कि कश्मीरी पंडित इतने स्वार्थी हो जाएंगे। मोदी जी के डाइरेक्ट राज में भी कश्मीर में असुरक्षा का शोर मचाएंगे।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License