CAA-NRC के विरोध प्रदर्शनों में उत्तर प्रदेश पुलिस का गुंडागर्दी वाला चेहरा सामने आया है। बेगुनाह नाबालिगों को पुलिस घरों से उठा रही है, थाने ले जा रही है और 3-4 दिन तक बिना किसी कारण के बंद रख रही है। हिरासत में रखे गए इन नाबालिगों के साथ काफ़ी बदसलूकी की जा रही है । उनके हाथों को लोहे के रॉड से जलाया जा रहा है और मज़हब को अपमानित करने वाली गालियां दी जा रही हैं। सरकार खुलेआम इस बर्बरता का समर्थन कर रही है। ऐसे ही नाबालिगों की आपबीती को सामने लाने की कोशिश कारवां-ए-मोहब्बत ने इस वीडियो के जरिए की है।