प्रसिद्ध उर्दू कवि मुनव्वर राना ने न्यूज़क्लिक के लिए असद रिज़वी से बात करते हुए कहा कि कि ''CAA के नाम पर भारतीय जनता पार्टी देश के हिंदुओ और मुसलामनाओ को एक नहीं होने देना चाहती है।'' लखनऊ में CAA के क़ानून के विरोध में अपनी बेटियों पर हुए मुक़दमे पर उन्होंने कहा कि ''उन्हें अपनी बेटियों पर गर्व है और हमारी पुस्तें इस देश के लिए लड़ी हैं और आगे भी लड़ेगी।''