द हिन्दू के संपादक सिद्धार्थ वर्धराजन ने , क्रांतिकारी नेता ह्यूगो चावेज़ की याद में आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए, चावेज़ की वेनेजुअला में सभी के लिए सम्मिलित विकास लाने के दृढ संकल्प और लगन को याद किया ।उन्होंने यह भी कहा कि चावेज़ ने तीसरी दुनिया के देशों के लिए प्राकृतिक सम्पदा के ज़िम्मेदार, लोकतांत्रिक और प्रगतिशील उपयोग का एक उदहारण पेश किया है ।