मीडिया ने हमें बताया की अक्टूबर में देश की ऑटो कंपनियों ने रिकॉर्ड बिक्री की। लेकिन असलियत यह है, कि यह सिर्फ फ़ैक्टरी से शोरूम भेजी गईं गाड़ी और टू-व्हीलर के आंकड़े हैं। शोरूम सेल कम हो गया है। अगर हम सितंबर और अक्टूबर के कुल उत्पादन को जोड़ लें तो गाड़ी और टू-व्हीलर का उत्पादन 15% बढ़ गया है, लेकिन शोरूम से उनकी बिक्री 18% घट गयी है। यही बात बजाज ऑटो के मालिक राजीव बजाज ने कह़ी थी, तो सोशल मीडिया पर उनको ट्रोल किया गया। लेकिन अब असली आंकड़े सामने आए तो साफ पता चल रहा है, कि राजीव बजाज ही सही थे।