महंगाई की मार झेल रहे आम आदमी को नए साल पर रेलवे ने बड़ा झटका दिया है। पहली जनवरी से रेल का सफ़र और महंगा हो गया है।
महंगाई की मार झेल रहे आम आदमी को नए साल पर रेलवे ने बड़ा झटका दिया है। पहली जनवरी से रेल का सफ़र और महंगा हो गया है। रेलवे ने 4 पैसे प्रति किलोमीटर तक यात्री किराये में बढ़ोतरी की है। रेलवे ने मेल और एक्सप्रेस ट्रेन के लिए 2 पैसे प्रति किलोमीटर और एसी ट्रेन के किराये में 4 पैसे प्रति किमी की बढ़ोतरी की है। इसका लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों पर सबसे ज़्यादा असर होगा। यही नहीं नए साल पर गैस सिलेंडर भी महंगा हो गया है। बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर पर 19 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। इससे पहले दूध के दाम भी बढ़ाए जा चुके हैं। मदर डेयरी और अमूल दोनों डेयरी ने दिसंबर में दूध के दाम में 2 से 3 रुपये तक की बढ़ोतरी की थी। प्याज़ और अन्य खाद्य पदार्थों के दाम पहले से ही बढ़े हैं। यानी महंगाई का ओवरडोज़ है, हालांकि अब कोई गाना नहीं गाता कि "महंगाई डायन खाए जात है...”