महाराष्ट्र में अभी भाजपा और शिवसेना के बीच सत्ता को लेकर झगड़ा कायम है। इस बीच दोनों पार्टियों के नेताओं ने राज्यपाल से मुलाकात की।
महाराष्ट्र में अभी भाजपा और शिवसेना के बीच सत्ता को लेकर झगड़ा कायम है। इस बीच दोनों पार्टियों के नेताओं ने राज्यपाल से मुलाकात की। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने सोमवार सुबह राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की। राज भवन के एक अधिकारी ने पीटीआई..भाषा को बताया कि यह ‘‘औपचारिक मुलाकात थी।’’
सोमवार को हुई इस मुलाकात में शिवसेना के नेता दिवाकर राउते भी मुख्यमंत्री के साथ थे। इससे पहले दोनों दलों ने दावा किया था कि वे राज्यपाल को दीवाली की बधाई देने जा रहे हैं और इस दौरान कोई राजनीतिक बातचीत नहीं होगी।