NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
चुनाव 2019; गुजरात : सुरेंद्रनगर में सूखा और कृषि संकट बन सकता है बीजेपी का संकट!
वर्ष 2016 की सीएजी रिपोर्ट से पता चलता है कि राज्य में 22 सिंचाई योजनाओं के सभी माध्यमों से औसतन 24 प्रतिशत ही हासिल हुआ है।
दमयन्ती धर
09 Apr 2019
Surendranagar

सुरेंद्रनगर ज़िले के चोटिला गांव के किसान गमरुभाई चोगाभाई कागद के पास 35 बीघा ज़मीन है लेकिन वह मुश्किल से दस सदस्यों के अपने परिवार की आजीविका चला पाते हैं। कागद साल में 4 महीने ही खेती करते हैं और बाकी के महीनों में मज़दूरी करते हैं।

बातचीत में कागद न्यूज़क्लिक से कहते हैं, “2014 के लोकसभा चुनाव में मैंने बीजेपी को वोट दिया था। लेकिन इस बार मैं फिर बीजेपी को वोट नहीं दूंगा।"

कागद कहते हैं, “वर्ष 2014 में मैंने सोचा था कि हमारा गुजराती व्यक्ति नरेंद्र मोदी पहली बार केंद्र में सरकार बनाने की कोशिश कर रहा है इसलिए मैंने उन्हें वोट किया। सिर्फ मैं ही नहीं हमारे गांव के अधिकांश लोग इस उम्मीदवार को लेकर परेशान नहीं थे। मोदी के पक्ष में भावना की लहर थी जो इतनी सशक्त थी कि सभी ने बीजेपी को वोट दिया।”

सिंचाई योजनाओं की विफलता

गुजरात में सौराष्ट्र क्षेत्र का बारिश से वंचित सुरेंद्रनगर का इलाक़ा वर्षों से सिंचाई की कमी के कारण कृषि संकट का सामना कर रहा है। पिछले तीन वर्षों में दो वर्ष तो पूरी तरह से सूखाग्रस्त ही रहा। इसके अलावा वर्ष 2012 से कपास के एमएसपी में कमी के कारण किसानों की स्थिति और बदतर हो गई है।

गुजरात कृषि एवं सहकारिता विभाग की रिपोर्टों के अनुसार वर्ष 2015 में जारी आंकड़े के मुताबिक राज्य में सकल सिंचित क्षेत्र 56.14 लाख हेक्टेयर है जो कुल कृषि क्षेत्र का 45.97% है। हालांकि नर्मदा जल संसाधन के जल आपूर्ति तथा कल्पसार विभाग के आंकड़ों से पता चलता है कि राज्य भर में वर्ष2006-07 में सिंचाई के सभी साधनों से केवल 12,12,130 हेक्टेयर क्षेत्र सिंचित था जो वर्ष 2013-14 में घट कर 10,63,190 हेक्टेयर तक हो गया। इसके अलावा वर्ष 2016 के नियंत्रक तथा महालेखा परीक्षक की रिपोर्ट के अनुसार राज्य की सभी 22 सिंचाई योजनाओं के ज़रिये औसतन केवल 24% सिंचाई हुई है। इसके अतिरिक्त वर्ष 2016-17 की नर्मदा कंट्रोल अथॉरिटी की रिपोर्ट के अनुसार नर्मदा की प्रमुख नहर के 17 साल पूरे होने के बाद भी नहर नेटवर्क का काम अधूरा है। इस रिपोर्ट के अनुसार खेतों तक पानी पहुंचाने वाली केवल 53.5% माइनर तथा सब-माइनर नहरों को पूरा किया गया है।

कागद कहते हैं, “सुरेंद्रनगर ज़िले के कृषि क्षेत्र का 70% से अधिक क्षेत्र नर्मदा के जलग्रहण क्षेत्र में आता है। सुरेन्द्रनगर के किसानों को पर्याप्त सिंचाई का पानी नहीं मिलता है।"

सुरेंद्रनगर के मोटा अरनिया गांव के किसान अजयभाई सांबद न्यूज़क्लिक से कहते हैं, “खेतों तक पानी पहुंचाने वाली छोटी नहरों की कनेक्टिविटी मूली तालुका तक बनाई गई है। वहां से नहरों के नेटवर्क को मोरबी ज़िले के हलवद तालुका की तरफ मोड़ दिया गया है ताकि कच्छ तक उद्योगों को पानी उपलब्ध हो पाए।”
“सुरेंद्रनगर ज़िले में दो प्रमुख बांध मोरसल और त्रिवेणी थांगा बांध हैं। पिछले तीन वर्षों से ये बारिश के पानी से वंचित थे। गुजरात सरकार के मंत्रियों और अधिकारियों ने सौराष्ट्र नर्मदा अवतरण इरिगेशन (एसएयूएनआई) परियोजना की घोषणा की और उद्घाटन किया लेकिन इन बांधों को अभी तक कोई पानी नहीं मिला है।" 

एक अन्य किसान कांतिभाई तमालिया कहते हैं, “दिसंबर 2017 में विधानसभा चुनाव के दौरान सरकार ने किसानों को आश्वासन दिया था कि मार्च 2018 तक पानी की आपूर्ति की जाएगी जिससे ज़ीरा, गेहूं और अरंडी के पांच चक्र की सिंचाई हो पाएगी। उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल के बयान ने किसानों को आश्वस्त किया और उन्होंने ज़ीरा बोया। हालांकि जनवरी 2018 तक ही पानी की आपूर्ति की गई जिसके परिणाम स्वरूप फसल ख़राब हो गई। पिछले साल ज़ीरा की खेती में सबसे ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा।”

अपारदर्शी फसल बीमा

वे कहते हैं, “एक और मुद्दा फसल बर्बाद होने पर फसल बीमा का दावा करने की जटिल और अपारदर्शी प्रक्रिया है जिसका सामना सुरेंद्रनगर के किसान कर रहे हैं। वर्ष 2015 से दो वर्षों तक सूखे की मार झेलने के बावजूद सुरेंद्रनगर के केवल 30% किसानों को बीमा कंपनियों से पैसा मिला है। अधिकांश किसान फसल बीमा प्रदान करने वाली कंपनी का नाम भी नहीं जानते हैं। जब कोई किसान ऋण लेता है तो सहकारी बैंक सरकारी एजेंसियों द्वारा चुनी गई कंपनी में से स्वतः बीमा शामिल कर देते है।”

चोटिला गांव के रामसिनभाई न्यूज़क्लिक से कहते हैं, “हम 40 वर्षों से कृषि कर रहे हैं। एक वर्ष में आठ महीने हम सूखे का सामना करते हैं और अपनी ज़मीन पर खेती करने में असमर्थ होते हैं। मोदी ने हमें सिंचाई के लिए पानी देने का आश्वासन दिया था जो हमें अभी तक नहीं मिला है। हर साल सिर्फ 4 महीने तक खेती करने के बाद हम काम की तलाश में अपना गांव छोड़ देते हैं। हममें से ज्यादातर लोग सुरेन्द्रनगर ज़िले में सायला गांव में पत्थर की खदान में या मोरबी ज़िले में चीनी मिट्टी के कारखानों में काम करते हैं। प्रति दिन लगभग 200 से 250 रुपये मिलता है जो हमारे परिवारों को चलाने, हमारे बच्चों को पढ़ाने या बुनियादी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए पर्याप्त नहीं है।"

अपने परिवार की ज़मीन की तरफ इशारा करते हुए रामसिनभाई के भाई भीमसिनभाई कहते हैं, “देखिए हमारी ज़मीन पूरी तरह से सूख गई है। हमारे परिवार में 42 बीघा ज़मीन है लेकिन इसका कोई फायदा नहीं है। मैं 60 वर्ष का हूं और मज़दूरी करने में असमर्थ हूं।”

मालधारी किसान भीमसिनभाई आगे कहते हैं, “सिंचाई के पानी की कमी का असर सिर्फ हमारी फसल पर ही नहीं पड़ा। पिछले कुछ वर्षों में इतना सूखा रहा है कि हम पशुओं के चारे को उगाने में असमर्थ रहे हैं जिसे हम दो फसलों के बीच बोते थे। चूंकि हमारे पास अपने मवेशियों को खिलाने के लिए कुछ नहीं था इसलिए हमें उन्हें बेचना पड़ा। अगर हम मवेशियों को खिलाने के लिए चारा बाजार से खरीदते हैं तो दूध बेचने से उस चारा का लागत भी प्राप्त नहीं होता है।''

Bhimsinhbhai.jpg

भीमसिनभाई

सुरेंद्रनगर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के कुल मतदाताओं में मालधारी का वोट लगभग 10 से 12% है। मालधारी के अलावा दलित लगभग 9%, पटेल लगभग 5 से 6% और दरबार का लगभग 7% वोट है। इन समुदायों की आबादी इस निर्वाचन क्षेत्र के ज्यादातर ग्रामीण इलाक़ों में केंद्रित है जहां कांग्रेस ने 2017 के विधानसभा चुनावों में छह सीटें जीती थीं। दूसरी तरफ बीजेपी ने सुरेंद्रनगर के शहरी क्षेत्र में पड़ने वाले वडवान विधानसभा सीट जीती थी जहां ब्राह्मणों, जैनों, कारदिया राजपूतों, नरोदा राजपूतों और सतवारों के मतदाताओं की संख्या अधिक है।

हालांकि कोली पटेल के मतदाताओं की संख्या अधिक है जो लगभग 18% है। ये ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में फैले हुए हैं।

कांग्रेस के उम्मीदवार सोमाभाई पटेल जो कोली पटेल की उप-जाति तलबदार पटेल से हैं जिन्होंने वर्ष 2009 में सुरेंद्रनगर सीट से लोकसभा चुनाव जीता था लेकिन बीजेपी के देवजीभाई फतेहपारा से लगभग 2 लाख वोटों से हार गए थे।

हालांकि फतेहपारा को इस बार उम्मीदवार नहीं बनाया गया है। बीजेपी ने पेशे से डॉक्टर महेंद्र मुंजपारा को उम्मीदवार बनाया है। ये राजनीति में नए हैं जो कोली पाटेल की उप-जाति चुअनरिया से हैं।

बीजेपी के एक स्थानीय कार्यकर्ता ने कहा, "शहरी वोटों पर बीजेपी भारी पड़ रही है और मोदी लहर में पार्टी ये सीट जीत जाएगी।"

 

Gujarat
2019 आम चुनाव
General elections2019
2019 Lok Sabha Polls
Surendranagar
Drought-hit Gujarat
farmer crises

Related Stories

गुजरात: भाजपा के हुए हार्दिक पटेल… पाटीदार किसके होंगे?

हार्दिक पटेल ने कांग्रेस से इस्तीफ़ा दिया

खंभात दंगों की निष्पक्ष जाँच की मांग करते हुए मुस्लिमों ने गुजरात उच्च न्यायालय का किया रुख

गुजरात: मेहसाणा कोर्ट ने विधायक जिग्नेश मेवानी और 11 अन्य लोगों को 2017 में ग़ैर-क़ानूनी सभा करने का दोषी ठहराया

ज़मानत मिलने के बाद विधायक जिग्नेश मेवानी एक अन्य मामले में फिर गिरफ़्तार

बैठे-ठाले: गोबर-धन को आने दो!

यूपी चुनाव: छुट्टा पशुओं की बड़ी समस्या, किसानों के साथ-साथ अब भाजपा भी हैरान-परेशान

गुजरात : एबीजी शिपयार्ड ने 28 बैंकों को लगाया 22,842 करोड़ का चूना, एसबीआई बोला - शिकायत में नहीं की देरी

गुजरात में भय-त्रास और अवैधता से त्रस्त सूचना का अधिकार

किसानों और सरकारी बैंकों की लूट के लिए नया सौदा तैयार


बाकी खबरें

  • hafte ki baat
    न्यूज़क्लिक टीम
    मोदी सरकार के 8 साल: सत्ता के अच्छे दिन, लोगोें के बुरे दिन!
    29 May 2022
    देश के सत्ताधारी अपने शासन के आठ सालो को 'गौरवशाली 8 साल' बताकर उत्सव कर रहे हैं. पर आम लोग हर मोर्चे पर बेहाल हैं. हर हलके में तबाही का आलम है. #HafteKiBaat के नये एपिसोड में वरिष्ठ पत्रकार…
  • Kejriwal
    अनिल जैन
    ख़बरों के आगे-पीछे: MCD के बाद क्या ख़त्म हो सकती है दिल्ली विधानसभा?
    29 May 2022
    हर हफ़्ते की तरह इस बार भी सप्ताह की महत्वपूर्ण ख़बरों को लेकर हाज़िर हैं लेखक अनिल जैन…
  • राजेंद्र शर्मा
    कटाक्ष:  …गोडसे जी का नंबर कब आएगा!
    29 May 2022
    गोडसे जी के साथ न्याय नहीं हुआ। हम पूछते हैं, अब भी नहीं तो कब। गोडसे जी के अच्छे दिन कब आएंगे! गोडसे जी का नंबर कब आएगा!
  • Raja Ram Mohan Roy
    न्यूज़क्लिक टीम
    क्या राजा राममोहन राय की सीख आज के ध्रुवीकरण की काट है ?
    29 May 2022
    इस साल राजा राममोहन रॉय की 250वी वर्षगांठ है। राजा राम मोहन राय ने ही देश में अंतर धर्म सौहार्द और शान्ति की नींव रखी थी जिसे आज बर्बाद किया जा रहा है। क्या अब वक्त आ गया है उनकी दी हुई सीख को अमल…
  • अरविंद दास
    ओटीटी से जगी थी आशा, लेकिन यह छोटे फिल्मकारों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा: गिरीश कसारावल्ली
    29 May 2022
    प्रख्यात निर्देशक का कहना है कि फिल्मी अवसंरचना, जिसमें प्राथमिक तौर पर थिएटर और वितरण तंत्र शामिल है, वह मुख्यधारा से हटकर बनने वाली समानांतर फिल्मों या गैर फिल्मों की जरूरतों के लिए मुफ़ीद नहीं है।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License