NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
चुनाव 2019 : शाह को गांधीनगर में ठाकरे, बादल और पासवान की ज़रूरत क्यों पड़ी?
गुजरात में बीजेपी के सबसे सुरक्षित सीटों में से एक गांधीनगर में नामांकन के दिन रोड शो के लिए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह द्वारा गठबंधन के नेताओं को बुलाना उनकी घबराहट को दर्शाता है।
सुबोध वर्मा
01 Apr 2019
Amit Shah Needs Thackeray, Badal, Paswan in Gandhinagar?
Image Courtesy: NDTV

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को कई बड़े नेताओं की मौजूदगी में गांधीनगर संसदीय क्षेत्र से नामांकन दाखिल किया। आप कहेंगे कि इसमें तो ऐसी कोई नई बात नहीं है। ये तो सामान्य है। लेकिन राजनैतिक गलियारे में जो गहमागहमी पैदा हुई है वह ये है कि उन्होंने शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे, 91 वर्ष की उम्र को पहुंच चुके पंजाब के अकाली दल नेता प्रकाश सिंह बादल और बिहार के लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख रामविलास पासवान उनके साथ थे। इनके अलावा बीजेपी नेता और कैबिनेट मंत्री राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी भी मौजूद थे।

चुनाव प्रचार के दौरान हर काम का एक उद्देश्य होता है। ख़ासकर जब आप सत्तारूढ़ पार्टी के अहम व्यक्ति हैं और प्रधानमंत्री के क़रीबी हैं। इसलिए इन नेताओं को पहले चरण के लिए ही आमंत्रित करने का कुछ उद्देश्य अवश्य है।

जब आप इसके बारे में सोचना शुरू करते हैं तो कुछ नई स्थितियां जन्म लेती हैं। और, ये सभी केवल एक ही ओर इशारा करती हैं कि अमित शाह घबराए हुए हैं।

गांधीनगर बीजेपी के लिए देश की सबसे सुरक्षित सीटों में से एक है। इस सीट पर 1989 के बाद से तीन दशक तक पार्टी का क़ब्ज़ा रहा है। आठ लोकसभा चुनावों में बीजेपी ने गांधीनगर सीट पर हर बार क़ब्ज़ा जमाया। इस सीट के विजेताओं की सूची में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (1996 में) और पूर्व उप प्रधानमंत्री और पार्टी अध्यक्ष एल.के. आडवाणी जैसे पार्टी के दिग्गज शामिल थे। आडवाणी यहां से छह बार चुनाव जीत चुके हैं। बीजेपी को इन आठ चुनावों में अक्सर 50% से अधिक वोट मिले हैं।

इसके तीन कारण हो सकते हैं : पहला, शाह गांधीनगर के मतदाताओं को प्रभावित करना चाहते हैं; दूसरा, वह सहयोगियों को प्रभावित करना चाहता हैं; और तीसरा, वह गुजरात में मतदाताओं को प्रभावित करना चाहते हैं। कहने की ज़रूरत नहीं है कि ये तीनों सच भी हो सकते हैं।

और ये सभी कारण मतदाताओं के असंतोष की बढ़ती भावना से उत्पन्न बीजेपी में हताशा को इशारा करते हैं। ये रोड शो नरेंद्र मोदी और बीजेपी से बढ़ते अलगाव को कम करने के लिए है।

शिवसेना और मुंबई कनेक्शन

बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के पांच साल के कार्यकाल में शिवसेना लगातार बीजेपी और पीएम मोदी की आलोचना करती रही है। नोटबंदी, जीएसटी, बेरोजगारी से लेकर एयर स्ट्राइक तक मोदी सरकार के हर एक क़दम को महाराष्ट्र की इस पार्टी ने निशाना बनाया है। सेना प्रमुख ठाकरे का इस्तेमाल करके शाह संभवतः गांधीनगर और गुजरात में मतदाता असंतोष को ख़त्म करने की सोच रहे हैं।" हम अपनी आलोचनाओं के बावजूद भी एकजुट हैं"। इस संदेश से ऐसा ही लगता है खासकर जब दोनों दलों ने महाराष्ट्र में सीटों के बंटवारे को लेकर समझौता किया।

लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि शिवसेना का गुडविल गुजरात के व्यापारियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है जिनका मुंबई से गहरा नाता है। आप इसे पसंद करें या नहीं लेकिन महाराष्ट्र में और विशेष रूप से मुंबई में शिवसेना को एकजुट करने की शक्ति है। इसलिए ठाकरे को अपने पक्ष में करना इस शक्तिशाली और धनी व्यापारिक समुदाय के लिए एक संकेत है।

दलितों के लिए पासवान?

पांच साल के मोदी युग में बीजेपी को दलित समुदाय के समर्थन में देश भर में कमी आई है। याद रहे वर्ष 2015 में गुजरात के ऊना में दलित युवकों पर जानलेवा हमले हुए जहां दलित युवकों को सरेआम बुरी तरह पीटा गया और इस घटना का वीडियो बनाकर वायरल किया गया। इस घटना के चलते कई महीनों तक आंदोलन हुआ। इसके बाद की घटनाओं, अत्याचार क़ानून का बचाव करने में मोदी सरकार की विफलता की तरह विश्वविद्यालय के पदों के लिए रोस्टर सिस्टम, गोरक्षा के नाम पर लिंचिंग, भीमा-कोरेगांव जैसी घटनाओं ने दलित समुदायों को बुरी तरह नाराज़ कर दिया।

इसलिए शायद शाह सोच रहे हैं कि पासवान एक दलित नेता के रूप में गुजरात में और विशेष रूप से गांधीनगर में इस समुदायों को प्रभावित करेंगे। कुल 15 लाख मतदाताओं में से 8% दलित मतदाता हैं। हर फैसला मायने रखता है।

लेकिन यह एक बड़ा निशाना है क्योंकि दलित समुदायों के बीच पासवान की विश्वसनीयता पहले से ही कम है। वह चुपचाप इन वर्षों में बीजेपी/एनडीए का समर्थन करते रहे हैं जब दलितों पर हमले हो रहे थे। किसी भी स्थिति में गुजरात के दलितों पर उनका प्रभाव नगण्य है।

सभी सहयोगियों को प्रभावित करना

एनडीए के नेताओं को गांधीनगर में आमंत्रित करने का एक कारण यह भी हो सकता है कि शाह गठबंधन को अपनी और अपने सहयोगियों की ताकत दिखाना चाहते हैं। उधर बादल एक ऐसे राज्य से हैं जहां उनकी पार्टी पिछली विधानसभा चुनाव में बीजेपी के साथ बुरी तरह हार गई। पासवान का संबंध बिहार से हैं जहां उनकी पार्टी और बीजेपी ने सत्ता हासिल करने के लिए विश्वासघाती नीतीश कुमार के साथ मिलकर स्पष्ट जनादेश का उल्लंघन किया जहां राष्ट्रीय जनता दल-कांग्रेस-छोटे दलों के गठबंधन से उन्हें कड़ी चुनौती मिल रही है। और शिवसेना महाराष्ट्र में बीजेपी के साथ अल्पमत की सरकार चला रही है और चुनाव में कठिन चुनौती का सामना कर रही है। इसके बाद एक और मुश्किल विधानसभा चुनाव होना है।

शायद उन्हें बीजेपी के गढ़ गांधीनगर में बेहद आवश्यक फील-गुड लक्ष्य मिलेगा। लेकिन अगर वे ऐसा करते हैं और यदि उन्हें आमंत्रित करने का यह उद्देश्य है तो शाह अनुभव की कमी दिखा रहे है। ये सभी सहयोगी इस चुनौतीपूर्ण चुनाव में बहुत अनुभवी दिग्गज हैं और गांधीनगर जाकर मूर्ख नहीं बनने वाले हैं। वे शायद इसे शाह के पक्ष में मान रहे हैं और उन्हें संतुष्ट कर रहे हैं।

ख़ैर मामला जो भी हो, गांधीनगर शो बनावटी है और अपेक्षाकृत मुश्किल लड़ाई में मामूली वृद्धिशील फायदे की तलाश में पार्टी द्वारा एक निराशाजनक क़दम है।

Amit Shah
AMIT SHAH Nomination
BJP
GANDHINAGAR
General elections2019
2019 Lok Sabha elections
2019 आम चुनाव
Shiv sena
RAM VILAS PASWAN
PRAKASH SINGH BADAL
Uddhav Thackeray

Related Stories

भाजपा के इस्लामोफ़ोबिया ने भारत को कहां पहुंचा दिया?

कश्मीर में हिंसा का दौर: कुछ ज़रूरी सवाल

सम्राट पृथ्वीराज: संघ द्वारा इतिहास के साथ खिलवाड़ की एक और कोशिश

हैदराबाद : मर्सिडीज़ गैंगरेप को क्या राजनीतिक कारणों से दबाया जा रहा है?

ग्राउंड रिपोर्टः पीएम मोदी का ‘क्योटो’, जहां कब्रिस्तान में सिसक रहीं कई फटेहाल ज़िंदगियां

धारा 370 को हटाना : केंद्र की रणनीति हर बार उल्टी पड़ती रहती है

मोहन भागवत का बयान, कश्मीर में जारी हमले और आर्यन खान को क्लीनचिट

मंडल राजनीति का तीसरा अवतार जाति आधारित गणना, कमंडल की राजनीति पर लग सकती है लगाम 

बॉलीवुड को हथियार की तरह इस्तेमाल कर रही है बीजेपी !

गुजरात: भाजपा के हुए हार्दिक पटेल… पाटीदार किसके होंगे?


बाकी खबरें

  • भाषा
    हार्दिक पटेल भाजपा में शामिल, कहा प्रधानमंत्री का छोटा सिपाही बनकर काम करूंगा
    02 Jun 2022
    भाजपा में शामिल होने से पहले ट्वीट किया कि वह प्रधानमंत्री के एक ‘‘सिपाही’’ के तौर पर काम करेंगे और एक ‘‘नए अध्याय’’ का आरंभ करेंगे।
  • अजय कुमार
    क्या जानबूझकर महंगाई पर चर्चा से आम आदमी से जुड़े मुद्दे बाहर रखे जाते हैं?
    02 Jun 2022
    सवाल यही उठता है कि जब देश में 90 प्रतिशत लोगों की मासिक आमदनी 25 हजार से कम है, लेबर फोर्स से देश की 54 करोड़ आबादी बाहर है, तो महंगाई के केवल इस कारण को ज्यादा तवज्जो क्यों दी जाए कि जब 'कम सामान और…
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    कोरोना अपडेट: देश में कोरोना के मामलों में 35 फ़ीसदी की बढ़ोतरी, 24 घंटों में दर्ज हुए 3,712 मामले 
    02 Jun 2022
    दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के बाद केरल और महाराष्ट्र में कोरोना ने कहर मचाना शुरू कर दिया है। केरल में ढ़ाई महीने और महाराष्ट्र में क़रीब साढ़े तीन महीने बाद कोरोना के एक हज़ार से ज्यादा मामले सामने…
  • एम. के. भद्रकुमार
    बाइडेन ने यूक्रेन पर अपने नैरेटिव में किया बदलाव
    02 Jun 2022
    एनआईटी ऑप-एड में अमेरिकी राष्ट्रपति के शब्दों का उदास स्वर, उनकी अड़ियल और प्रवृत्तिपूर्ण पिछली टिप्पणियों के ठीक विपरीत है।
  • न्यूजक्लिक रिपोर्ट
    नर्मदा के पानी से कैंसर का ख़तरा, लिवर और किडनी पर गंभीर दुष्प्रभाव: रिपोर्ट
    02 Jun 2022
    नर्मदा का पानी पीने से कैंसर का खतरा, घरेलू कार्यों के लिए भी अयोग्य, जांच रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा, मेधा पाटकर बोलीं- नर्मदा का शुद्धिकरण करोड़ो के फंड से नहीं, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट रोकने से…
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License