NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
चुनाव_2019 : उत्तराखंड का सियासी पारा गरम, राहुल का दौरा, वाम दल एकजुट
बीजेपी सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूड़ी के बेटे मनीष खंडूड़ी शनिवार को राहुल गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। उधर तीन वामपंथी पार्टियों ने एकजुट होकर उत्तराखंड में चुनाव लड़ने का फ़ैसला किया है।
वर्षा सिंह
16 Mar 2019
राहुल गांधी का दौरा

लोकसभा चुनाव के लिए उत्तराखंड में पहले चरण में मतदान होना है। इसीलिए सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव के लिए एड़ी-चोटी का ज़ोर लगा दिया है। भाजपा और कांग्रेस, वाम दल और उत्तराखंड क्रांति दल राज्य की सभी पांच लोकसभा सीटों के लिए अपनी रणनीति पुख्ता करने में जुटे हैं।

बीजेपी सांसद खंडूड़ी के बेटे कांग्रेस में शामिल

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पौड़ी लोकसभा सीट से सांसद भुवन चंद्र खंडूड़ी के बेटे मनीष खंडूड़ी कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। आज शनिवार को देहरादून के परेड ग्राउंड में राहुल गांधी की मौजूदगी में मनीष कांग्रेस में शामिल हुए।

मनीष खंडूड़ी के कांग्रेस में आने को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि उनके पिता बीसी खंडूड़ी को पिछले वर्ष पार्लियामेंट की डिफेंस कमेटी के चेयरमैन पद से हटा दिया गया। उन्होंने सवाल किया कि जिस व्यक्ति ने अपनी पूरी ज़िंदगी देश के लिए, नेशनल सिक्योरिटी के लिए, सेना के लिए लगाई उन्हें नरेंद्र मोदी ने पार्लियामेंट की डिफेंस कमेटी के चेयरमैनशिप से क्यों हटाया। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि बीसी खंडूड़ी ने नेशनल सिक्योरिटी को लेकर सवाल पूछा था कि जिस तरह सरकार को सेना की मदद करनी चाहिए, जिस प्रकार के हथियार सेना के हाथ में होने चाहिए, वो नहीं है, ये हिंदुस्तान की रक्षा से जुड़ा मामला है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड हर क्षण अपने बेटों को हिन्दुस्तान की रक्षा के लिए भेजता है, सेना में यदि कमियां हैं तो कार्रवाई करनी चाहिए। राहुल गांधी ने कहा कि खंडूड़ी के इस सवाल के जवाब के रूप में उन्हें पार्लियामेंट्री डिफेंस कमेटी के चेयरमैन पद से हटा दिया गया।

यही वजह है कि आज उनके बेटे मनीष खंडूड़ी कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं। इसके साथ ही ये भी उम्मीद की जा रही है कि मनीष को कांग्रेस पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार घोषित करेगी।

देहरादून में राहुल गांधी की अहम बातें

देहरादून में परेड ग्राउंड मैदान में अपनी रैली में राहुल गांधी ने एक बार फिर रफ़ाल डील का मुद्दा उठाया।

उन्होंने कहा कि रफ़ाल सौदे के लिए नरेंद्र मोदी के साथ डेलिगेशन में अनिल अंबानी फ्रांस जाते हैं। रफ़ाल सौदे के कॉन्ट्रैक्ट साइन होने से ठीक दस दिन पहले अंबानी ने कंपनी बनायी। एचएएल को परे कर उनकी कंपनी को कॉन्ट्रैक्ट दे दिया गया। उस समय रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने इस सौदे में अंबानी की कंपनी के शामिल होने की जानकारी से इंकार कर दिया। 526 करोड़ का हवाई जहाज़ 1600 करोड़ रुपये में खरीदा गया। 126 हवाई जहाज़ के लिए जो पैसे दिये जाने थे, उस रकम में मात्र 36 जहाजों का सौदा किया गया।

राहुल गांधी ने किसानों के कर्ज़ माफ़ी का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि पिछली बार लोकसभा चुनाव के समय नरेंद्र मोदी ने किसानों के कर्ज़ माफी का वादा किया था। लेकिन डबल इंजन सरकार ने राज्य के किसानों का कर्ज़ माफ़ नहीं किया। जबकि मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस की सरकार ने दो दिन में ही किसानों का कर्ज़ माफ कर दिया।

रैली में राहुल गांधी ने कहा कि हम गारंटीड मिनिमम आमदनी शुरू करने वाले हैं। एक तय समय सीमा के अंदर आमदनी तय की जाएगी। यदि कोई आर्थिक तौर पर कमज़ोर है तो उसके अकाउंट में डायरेक्ट पैसा डाला जाएगा।

राहुल ने कहा कि उनकी पार्टी दो हिंदुस्तान नहीं बनने देगी। एक हिंदुस्तान होगा और सबका हिंदुस्तान होगा।

राहुल गांधी ने कहा कि उत्तराखंड का भारतीय सेना में जो योगदान है उसके लिए तहे दिल से सम्मान देना चाहता हूं। रैली के बाद वे उत्तराखंड के शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट और पुलवामा हमले में शहीद मोहनलाल खंडूड़ी के परिजनों से मिलने भी गए।

उत्तराखंड क्रांति दल डेमोक्रेटिक ने किए प्रत्याशी घोषित

राज्य में एक समय मज़बूत तीसरे मोर्चे के रूप में दिखाई देने वाला उत्तराखंड क्रांति दल अंदरुनी लड़ाई के बाद हालांकि कमज़ोर हो गया है। लेकिन फिर भी पार्टी ने इस बार पांचों सीटों पर चुनाव लड़ने का फ़ैसला किया है और अपने उम्मीदवार भी घोषित कर दिये हैं।

पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट से बलराम सिंह नेगी को प्रत्याशी चुना गया है। टिहरी से अन्नू पंत को टिकट दिया गया है। हरिद्वार लोकसभा सीट से त्रिवेंद्र सिंह रावत पार्टी प्रत्याशी हैं। अल्मोड़ा से द्रोपदी वर्मा और नैनीताल सीट से धर्म सिंह धामी को टिकट दिया गया है।

वामदल हुए एकजुट

लोकसभा चुनाव के लिए उत्तराखंड में तीन वामपंथी पार्टियों ने एकजुट होकर चुनाव लड़ने का फ़ैसला किया है। सीपीआई-एमएल के राज्य सचिव राजा बहुगुणा ने बताया कि इस संबंध में सात मार्च को देहरादून में एक बैठक की गई थी। जिसमें सीपीआई, सीपीएम और सीपीआई-एमएल के सचिव मौजूद थे। बैठक में ये तय किया गया कि वामदल एक साथ मिलकर चुनाव लड़ें और जनता के सवालों को लेकर वामदलों का एक अच्छा हस्तक्षेप हो। राजा बहुगुणा ने बताया कि पौड़ी गढ़वाल सीट पर सीपीआई, टिहरी सीट पर सीपीएम, नैनीताल और ऊधमसिंहनगर में सीपीआई-एमएल चुनाव लड़ेगी। उन्होंने बताया कि पौड़ी और टिहरी सीट पर उम्मीदवारों की घोषणा उनकी पार्टी के राज्य सचिव जल्द करेंगे। जबकि नैनीताल और उधमसिंहनगर सीट से वामपंथी पार्टियों के संयुक्त उम्मीदवार डॉ कैलाश पांडेय होंगे। डॉ कैलाश पांडे गढ़वाल विश्वविद्यालय से गोल्ड मेडेलिस्ट हैं और उत्तराखंड के आर्थिक इतिहास पर पीएचडी की है।

UTTARAKHAND
General elections2019
2019 आम चुनाव
Congress
Rahul Gandhi
ukd
Left politics
CPI
CPI(M)
CPI(ML)

Related Stories

हार्दिक पटेल भाजपा में शामिल, कहा प्रधानमंत्री का छोटा सिपाही बनकर काम करूंगा

राज्यसभा सांसद बनने के लिए मीडिया टाइकून बन रहे हैं मोहरा!

ED के निशाने पर सोनिया-राहुल, राज्यसभा चुनावों से ऐन पहले क्यों!

झारखंड-बिहार : महंगाई के ख़िलाफ़ सभी वाम दलों ने शुरू किया अभियान

ईडी ने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी को धन शोधन के मामले में तलब किया

राज्यसभा चुनाव: टिकट बंटवारे में दिग्गजों की ‘तपस्या’ ज़ाया, क़रीबियों पर विश्वास

मूसेवाला की हत्या को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, कांग्रेस ने इसे ‘राजनीतिक हत्या’ बताया

केरल उप-चुनाव: एलडीएफ़ की नज़र 100वीं सीट पर, यूडीएफ़ के लिए चुनौती 

कांग्रेस के चिंतन शिविर का क्या असर रहा? 3 मुख्य नेताओं ने छोड़ा पार्टी का साथ

‘आप’ के मंत्री को बर्ख़ास्त करने से पंजाब में मचा हड़कंप


बाकी खबरें

  • hafte ki baat
    न्यूज़क्लिक टीम
    मोदी सरकार के 8 साल: सत्ता के अच्छे दिन, लोगोें के बुरे दिन!
    29 May 2022
    देश के सत्ताधारी अपने शासन के आठ सालो को 'गौरवशाली 8 साल' बताकर उत्सव कर रहे हैं. पर आम लोग हर मोर्चे पर बेहाल हैं. हर हलके में तबाही का आलम है. #HafteKiBaat के नये एपिसोड में वरिष्ठ पत्रकार…
  • Kejriwal
    अनिल जैन
    ख़बरों के आगे-पीछे: MCD के बाद क्या ख़त्म हो सकती है दिल्ली विधानसभा?
    29 May 2022
    हर हफ़्ते की तरह इस बार भी सप्ताह की महत्वपूर्ण ख़बरों को लेकर हाज़िर हैं लेखक अनिल जैन…
  • राजेंद्र शर्मा
    कटाक्ष:  …गोडसे जी का नंबर कब आएगा!
    29 May 2022
    गोडसे जी के साथ न्याय नहीं हुआ। हम पूछते हैं, अब भी नहीं तो कब। गोडसे जी के अच्छे दिन कब आएंगे! गोडसे जी का नंबर कब आएगा!
  • Raja Ram Mohan Roy
    न्यूज़क्लिक टीम
    क्या राजा राममोहन राय की सीख आज के ध्रुवीकरण की काट है ?
    29 May 2022
    इस साल राजा राममोहन रॉय की 250वी वर्षगांठ है। राजा राम मोहन राय ने ही देश में अंतर धर्म सौहार्द और शान्ति की नींव रखी थी जिसे आज बर्बाद किया जा रहा है। क्या अब वक्त आ गया है उनकी दी हुई सीख को अमल…
  • अरविंद दास
    ओटीटी से जगी थी आशा, लेकिन यह छोटे फिल्मकारों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा: गिरीश कसारावल्ली
    29 May 2022
    प्रख्यात निर्देशक का कहना है कि फिल्मी अवसंरचना, जिसमें प्राथमिक तौर पर थिएटर और वितरण तंत्र शामिल है, वह मुख्यधारा से हटकर बनने वाली समानांतर फिल्मों या गैर फिल्मों की जरूरतों के लिए मुफ़ीद नहीं है।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License