हफ़्ते की तीन बड़ी खबरों की व्याख्या सहित चर्चा: 1. सन् 2011 से पहले कांग्रेस की अगुवाई वाली यूपीए सरकार ने संसद और संसद के बाहर वादा किया था कि 2011 की जनगणना में SC/ST की तरह OBC की भी गणना कराई जायेगी. पर वह नहीं कराई गयी
हफ़्ते की तीन बड़ी खबरों की व्याख्या सहित चर्चा:
1. सन् 2011 से पहले कांग्रेस की अगुवाई वाली यूपीए सरकार ने संसद और संसद के बाहर वादा किया था कि 2011 की जनगणना में SC/ST की तरह OBC की भी गणना कराई जायेगी. पर वह नहीं कराई गयी. बाद में एक मंत्रालय के तत्वावधान में सर्वे कराया गया, उसकी भी रिपोर्ट आज तक सार्वजनिक नहीं की गयी. BJP की मोदी सरकार ने भी कुछ साल पहले वादा किया कि 2021 की जनगणना में ओबीसी की अलग से गणना होगी पर बीते गुरुवार को सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में साफ कर दिया कि वह ऐसा नहीं कराने जा रही है. आखिर कोई भी सरकार ओबीसी की गणना से भयभीत क्यों नजर आती है?
2. असम में राज्य मशीनरी ही गरीब लोगों पर इस कदर ज़ुल्म क्यों ढा रही है?
3. प्रधानमंत्री मोदी के मौजूदा अमेरिका दौरे से किसको, क्या और कितना हासिल हो रहा है?
हफ्ते की बात के नये एपिसोड में वरिष्ठ पत्रकार उर्मिलेश का विश्लेषण:
VIDEO