NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
आंदोलन
शिक्षा
भारत
राजनीति
छात्रों के बाद अब शिक्षकों पर हमला, डीयू के हज़ारों एडहॉक निकाले गए
अब उच्च शिक्षा का मूल चरित्र ही सार्वजनिक वित्त पोषण से निजीकरण की ओर धकेला जा रहा है। हालिया मामला दिल्ली विश्वविद्यालय के हजारों एडहॉक शिक्षकों से जुड़ा है। इन सभी एडहॉक का वेतन रोक दिया गया है और अब इन्हें नौकरी से हटाया जा रहा है।
डॉ. लक्ष्मण यादव
04 Dec 2019
du

सार्वजनिक वित्त पोषित उच्च शिक्षा पर नीतिगत हमला गहराता जा रहा है। अभी हाल ही में जेएनयू के छात्रों की अगुआई में हुए आंदोलन से पूरे देश में सार्वजनिक उच्च शिक्षा को लेकर बहस खड़ी हो गई है। मेडिकल, इंजीनियरिंग और प्रबंधन के सरकारी संस्थानों में भी फ़ीस कई गुना बढ़ाने के साथ उन्हें भी निजी हाथों में बेचने की कोशिश लगातार जारी है। शिक्षक से लेकर कर्मचारी तक ठेके पर रखे जा रहे हैं। इसका विरोध भी लगातार हो रहा है। वस्तुतः अब उच्च शिक्षा का मूल चरित्र ही सार्वजनिक वित्त पोषण से निजीकरण की ओर धकेला जा रहा है। हालिया मामला दिल्ली विश्वविद्यालय के हजारों एडहॉक शिक्षकों से जुड़ा है। इन सभी एडहॉक का वेतन रोक दिया गया है और अब इन्हें नौकरी से हटाया जा रहा है। छात्रों के बाद अब शिक्षकों की भी बर्बादी शुरू हो चुकी है। यह देश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है।

एडहॉक सिस्टम पर होती रही नियमों की अवहेलना

अस्थायी शिक्षकों को एडहॉक कहा जाता है, जिनका ओहदा असिस्टेंट प्रोफ़ेसर के समानान्तर होता है। दिल्ली विश्वविद्यालय देश का एकमात्र विश्वविद्यालय है, जहाँ एडहॉक सिस्टम व्यवस्थित तौर पर काम करता है। डीयू की कार्यकारी परिषद के 2007 में बने नियम के मुताबिक़ अतिरिक्त वर्कलोड होने, किसी शिक्षक के छुट्टी पर जाने अथवा सेवामुक्त होने से खाली हुए पदों पर एडहॉक नियुक्त किए जाएँगे। अवधारणा यह रही कि इस दौरान शैक्षणिक गतिविधियाँ प्रभावित न हों। डीयू का नियम कहता है कि एडहॉक की नियुक्ति अधिकतम चार महीने यानी 120 दिन के लिए ही की जाएगी और इनकी संख्या कुल शिक्षकों के 10% से ज़्यादा नहीं होगी। इसके बाद इन पदों पर स्थायी नियुक्ति की जाए। आज आलम ये है कि दिल्ली विश्वविद्यालय में पाँच हज़ार से ज़्यादा एडहॉक काम कर रहे हैं। यानी कुल तकरीबन नौ हज़ार शिक्षकों के साठ फ़ीसदी शिक्षक एडहॉक हैं। हर चार महीने बाद एक दिन का 'नोशनल ब्रेक' देने के बाद रिचार्ज कूपन की तरह वैलिडिटी डेट बढ़ाकर अगले चार महीने के लिए फिर से नियुक्ति पत्र दे दिया जाता है। यानी एडहॉक सितम अब नियमों को तोड़कर चलाया जा रहा है।

चार-चार महीने करते हुए एक एडहॉक इस उम्मीद में अपनी कक्षाओं में जाता रहा, कि वह पात्र है, काबिल है, स्थायी हो ही जाएगा। लेकिन वह दिन आया ही नहीं। हर छुट्टियों के बाद एडहॉक की नौकरी पर ख़तरा रहता है। एक एडहॉक को निकालकर किसी 'मनपसंद' एडहॉक को रख लिया जाता रहा। एडहॉक को सालों साल काम करवाया जाता रहा। कुछ शिक्षक बतौर एडहॉक ही रिटायर हो गए। डीयू अपने ही बनाए नियमों की खुलेआम अवहेलना कर रहा है। ज्ञातव्य है कि 2007 का दौर वही था, जब उच्च शिक्षा में ओबीसी आरक्षण लागू हुआ। जिसके बाद इन हज़ारों एडहॉक में दलित, पिछड़े, आदिवासियों की पहली पीढ़ी के लोग भी ज़्यादा संख्या में हैं। स्पष्ट है कि एडहॉक को नियमों के खिलाफ़ सालों साल एडहॉक रखकर हज़ारों की संख्या तक पहुंचाने वाली मानसिकता सामाजिक न्याय विरोधी है। वरना इन सभी को अब तक स्थायी हो जाना था। एडहॉक स्थायी असिस्टेंट प्रोफ़ेसर बनने की सभी शैक्षणिक योग्यता व पात्रता रखते हैं, फिर भी एडहॉक हैं। एडहॉक को एडहॉक बनाए रखने में कई स्तर की शोषक व दमनकारी मानसिकता काम कर रही है। आज उसी मानसिकता ने इनकी नौकरी छीन ली है। 

शिक्षक होने के बावजूद ग़ुलामों से बदतर हैं एडहॉक 

एडहॉक को डीयू में वेतन असिस्टेंट प्रोफ़ेसर के बराबर मिलता है, लेकिन वेतन के अलावा किसी भी तरह की कोई सुविधा नहीं मिलती। मसलन मेडिकल लीव, मैटरनिटी लीव, चाइल्ड केयर लीव की छुट्टियाँ नहीं मिलतीं। महीने में एक ही छुट्टी ले सकते हैं। किसी भी तरह के अकादमिक काम के लिए कोई छुट्टी नहीं। महिला एडहॉक में कई को अपना घर बसाने के लिए नौकरी छोड़नी पड़ी, तो कई आज भी परिवार की प्लानिंग नहीं कर पातीं। दर्जनों ऐसी महिला एडहॉक हैं, जिनको बच्चे के जन्म के चंद दिनों बाद ही कॉलेज में आकर हाज़िरी लगानी पड़ी है। किसी अकस्मात दुर्घटना के वक़्त एडहॉक को अपने टूटे हुए हाथ पैर लेकर अस्पताल से अगले दिन कॉलेज आना पड़ा, क्योंकि न आने पर उन्हें नौकरी से निकाल दिया जाता। चार महीने के नियम की धज्जी उड़ाते हुए इन्हें स्थायी किए जाने की बजाय सालों साल ग़ुलाम बनाए रखने के नए तरीक़े ईजाद कर लिए गए। एडहॉक सिस्टम दरअसल एक अमानवीय त्रासदी से कम नहीं है।
नौकरी स्थायी न होने के चलते एडहॉक अमूमन बोलते नहीं। अपने हक़ या सत्ता के ग़लत क़दम के खिलाफ़ बोलने की सज़ा में नौकरी से निकाल दिए जाने का ख़तरा हर दिन बना रहता है। बिना बोले भी एक एडहॉक को हटाकर 'अपने' एडहॉक को रख लिया जाता है। कभी कॉलेज के विभाग प्रभारी या प्रिंसिपल ही ऐसा कर देते हैं, तो कभी सरकार या सांसद-मंत्री की सिफ़ारिश पर एडहॉक को हटा दिया गया। ग़ुलाम बना दिए गए हजारों एडहॉक की फ़ौज खड़ी होना किसी भी तरह की सत्ता के अनुकूल है। इसीलिए सरकार से लेकर कुलपति और प्रिंसिपल तक कोई नहीं चाहता कि इन हज़ारों एडहॉक की नौकरी स्थायी हो जाए। पिछले पाँच सालों में ही तीन तीन बार एडहॉक स्थायी नियुक्ति के लिए आवेदन किए, लेकिन आज तक नियुक्ति नहीं हुई। अब उनका एडहॉक होना भी ख़त्म किया जा रहा। एक एडहॉक अपनी कक्षाओं में पढ़ाकर घर लौटते हुए सहमता डरता है, कि होने वाली सुबह भी वह एक शिक्षक बना रहेगा या निकाल दिया जाएगा। 

एडहॉक को नौकरी से हटाकर सभी को गेस्ट बनाया जा रहा 

हालिया मामला यह है कि विश्वविद्यालय प्रशासन अब इन सभी पाँच हज़ार एडहॉक को नौकरी से निकाल रहा है। इनका नवंबर माह का वेतन रोक दिया गया है, इनको सेवा विस्तार नहीं दिया जा रहा। ऐसा करना इन हज़ारों एडहॉक के साथ सबसे त्रासद मज़ाक होगा। इस साज़िश में केंद्र सरकार से लेकर दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति तक सभी शामिल हैं। दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा था कि अगस्त 2017 तक ही सभी पदों पर स्थायी नियुक्ति कर दी जाए, कोर्ट की अवमानना करते हुए नियुक्तियाँ नहीं की गईं। उसके बाद 5 मार्च 2018 को विभागवार रोस्टर लागू कर दिया गया, नियुक्ति प्रक्रिया फिर से रुक गई। अब जब स्थायी नियुक्ति शुरू होने वाली है, इसी दौर में नई शिक्षा नीति की नीतिगत मंशा के तहत 28 अगस्त 2019 को डीयू प्रशासन एक पत्र जारी करके नए पदों पर एडहॉक की बजाय गेस्ट शिक्षक नियुक्त करने का प्रावधान लागू कर दिया। यह प्रावधान उच्च शिक्षा की बरबादी की दास्तान कह रहा है।

नई शिक्षा नीति में ठेके पर शिक्षक नियुक्त किए जाने का प्रावधान है, जिसे डीयू क्रमशः लागू कर रहा है। ऐसा करना पाँच हज़ार से अधिक एडहॉक शिक्षकों के भविष्य को अंधेरे में धकेलने जैसा होगा। क्योंकि सालों से नियुक्ति नहीं होने में ये एडहॉक दोषी नहीं हैं, कुलपति से लेकर केंद्र सरकार दोषी है। फिर सज़ा एडहॉक को क्यों दी जा रही? अपने लिए कैरियर की सभी वैकल्पिक संभावनाओं को खो चुके, सालों साल बतौर एडहॉक काम करते हुए अब जब इन्हें स्थायी करना था, सत्ता व डीयू प्रशासन एडहॉक की नौकरी ही छीन रहा है। ठेके पर शिक्षक यानी गेस्ट शिक्षक रखा जाना उच्च शिक्षा को पूरी तरह बर्बाद कर देगा। सभी नियमों व पात्रताओं को पूरा करने वाले इन पाँच हज़ार से अधिक एडहॉक को तत्काल स्थायी किया जाना चाहिए, न कि नौकरी से हटाया जाए। अगर दिल्ली विश्वविद्यालय में भी शिक्षकों का भविष्य अंधेरे में है, तो बाकी विश्वविद्यालयों में काम कर रहे शिक्षकों की त्रासदी अकल्पनीय है। कई राज्यों में एडहॉक की स्थिति इससे भी भयावह है। उच्च शिक्षा के निजीकरण का नीतिगत दबाव है कि शिक्षक ठेके पर रखे जाएँ। यह उसी का प्रतिफल है। आज भी देश के हज़ारों शिक्षण संस्थानों में लाखों पद खाली पड़े हैं। इन पदों पर शिक्षक बनने के काबिल युवा बेरोजगार बैठे हैं। ऐसे दौर में बिना गुरु के विश्वगुरु बनने का ख़्वाब एक मज़ाक से कम नहीं है। क्या यह देश अपने बच्चों के भविष्य की बर्बादी का तमाशबीन बनेगा?
 
(लेखक ज़ाकिर हुसैन दिल्ली कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय में एडहॉक  असिस्टेंट प्रोफ़ेसर हैं। लेख में व्यक्त विचार निजी हैं।)
 

DUTA
Autonomous Colleges
UGC
MHRD
BJP
privatisation of education

Related Stories

मूसेवाला की हत्या को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, कांग्रेस ने इसे ‘राजनीतिक हत्या’ बताया

बिहार : नीतीश सरकार के ‘बुलडोज़र राज’ के खिलाफ गरीबों ने खोला मोर्चा!   

आशा कार्यकर्ताओं को मिला 'ग्लोबल हेल्थ लीडर्स अवार्ड’  लेकिन उचित वेतन कब मिलेगा?

दिल्ली : पांच महीने से वेतन व पेंशन न मिलने से आर्थिक तंगी से जूझ रहे शिक्षकों ने किया प्रदर्शन

आईपीओ लॉन्च के विरोध में एलआईसी कर्मचारियों ने की हड़ताल

जहाँगीरपुरी हिंसा : "हिंदुस्तान के भाईचारे पर बुलडोज़र" के ख़िलाफ़ वाम दलों का प्रदर्शन

दिल्ली: सांप्रदायिक और बुलडोजर राजनीति के ख़िलाफ़ वाम दलों का प्रदर्शन

आंगनवाड़ी महिलाकर्मियों ने क्यों कर रखा है आप और भाजपा की "नाक में दम”?

NEP भारत में सार्वजनिक शिक्षा को नष्ट करने के लिए भाजपा का बुलडोजर: वृंदा करात

नौजवान आत्मघात नहीं, रोज़गार और लोकतंत्र के लिए संयुक्त संघर्ष के रास्ते पर आगे बढ़ें


बाकी खबरें

  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    छत्तीसगढ़ः 60 दिनों से हड़ताल कर रहे 15 हज़ार मनरेगा कर्मी इस्तीफ़ा देने को तैयार
    03 Jun 2022
    मनरेगा महासंघ के बैनर तले क़रीब 15 हज़ार मनरेगा कर्मी पिछले 60 दिनों से हड़ताल कर रहे हैं फिर भी सरकार उनकी मांग को सुन नहीं रही है।
  • ऋचा चिंतन
    वृद्धावस्था पेंशन: राशि में ठहराव की स्थिति एवं लैंगिक आधार पर भेद
    03 Jun 2022
    2007 से केंद्र सरकार की ओर से बुजुर्गों को प्रतिदिन के हिसाब से मात्र 7 रूपये से लेकर 16 रूपये दिए जा रहे हैं।
  • भाषा
    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत उपचुनाव में दर्ज की रिकार्ड जीत
    03 Jun 2022
    चंपावत जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री को 13 चक्रों में हुई मतगणना में कुल 57,268 मत मिले और उनके खिलाफ चुनाव लड़ने वाल़ कांग्रेस समेत सभी प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो…
  • अखिलेश अखिल
    मंडल राजनीति का तीसरा अवतार जाति आधारित गणना, कमंडल की राजनीति पर लग सकती है लगाम 
    03 Jun 2022
    बिहार सरकार की ओर से जाति आधारित जनगणना के एलान के बाद अब भाजपा भले बैकफुट पर दिख रही हो, लेकिन नीतीश का ये एलान उसकी कमंडल राजनीति पर लगाम का डर भी दर्शा रही है।
  • लाल बहादुर सिंह
    गैर-लोकतांत्रिक शिक्षानीति का बढ़ता विरोध: कर्नाटक के बुद्धिजीवियों ने रास्ता दिखाया
    03 Jun 2022
    मोदी सरकार पिछले 8 साल से भारतीय राज और समाज में जिन बड़े और ख़तरनाक बदलावों के रास्ते पर चल रही है, उसके आईने में ही NEP-2020 की बड़ी बड़ी घोषणाओं के पीछे छुपे सच को decode किया जाना चाहिए।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License