NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
छत्तीसगढ़ : भूमि अधिकार के मुद्दे पर ‘पंडो जनजाति’ का चुनाव बहिष्कार का ऐलान
"नहीं मिला हमें पट्टा है, चुनाव अब खट्टा है" के नारे के साथ आने वाले दिनों में पंडो जनजाति के लोग विरोध करेंगे।
सौरभ शर्मा
09 Nov 2018
pando nagar

सूरजपुर। पंडो नगर निवासी 45 वर्षीय आगर साई अपने गांव में स्थित राष्ट्रपति भवन पर स्थायी टिन का छत डालने में काफी व्यस्त हैं।
पंडो नगर के आदिवासी समाज के लोग भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती की तैयारी कर रहे हैं जो 3 दिसंबर को मनाई जाती है। पूर्व राष्ट्रपति की याद में आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में पूरे राज्य से पंडो जाति के लोग हिस्सा लेंगे।
पंडो नगर गांव सूरजपुर से क़रीब 26 किलोमीटर दूर छतीसगढ़ के अंबिकापुर ज़िले की ओर जाने की दिशा में स्थित है। यह लगभग 200 परिवारों का गांव है। पूर्व राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने 22 नवंबर 1952 को इस गांव का दौरा किया था और पंडो आदिवासियों को अपनाया था। उनके इस दौरे के बाद ग्रामीणों ने उस स्थान पर उनके सम्मान में राष्ट्रपति भवन का निर्माण किया जहां पर वे बैठे थे।
पंडो जनजाति सर्गुजा डिवीजन के सूरजपुर जिले में फैली हुई है। इन लोगों ने छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनावों में 'मतदान' बहिष्कार करने का फैसला किया है।
पंडो नगर ग्राम के सरपंच रह चुके आगर साई कहते हैं, इन आदिवासियों ने हमेशा उत्साह के साथ चुनाव में हिस्सा लिया है, लेकिन प्रतिनिधियों ने हमेशा उनको नज़रअंदाज़ किया है।
साई आगे कहते हैं, "पिछली बार पंडो नगर के लोग भी विभिन्न पार्टियों के नेताओं के साथ प्रचार करने के लिए गए थे, और जब मतदान हो गया तो उसके बाद कोई भी उनसे मिलने वापस नहीं आया। अपने हितों के लिए यह हमलोगों का इस्तेमाल करने जैसा है। जो निर्वाचित हो जाते हैं वह कभी हमारा दुख सुनने नहीं आते हैं, जबकि हम लोग उन्हें जीतने के लिए हर तरह से मदद करते हैं। हमारे गांव में रोज़गार और भू-अधिकार की समस्या है, लेकिन सरकार में मौजूद लोगों के पास समय नहीं है, या तो वे हमारी मांगों को महत्व नहीं देते हैं। हर कोई कितना व्यस्त है।” वह आगे कहते हैं, अब हम आदिवासी बहुत व्यस्त हैं, और पूरी तरह से चुनाव का बहिष्कार करेंगे।

pando nagar2.jpg

गांव के पूर्व सरपंच न्यूज़क्लिक से बात करते हुए कहते हैं कि शिक्षित होने के बावजूद पंडो जनजाति के युवाओं को किसी भी सरकारी विभाग में शायद ही कभी नौकरी दी जाती है, जबकि इस जनजाति के लोगों को सरकारी नौकरियों में आरक्षण भी मिला हुआ है।
साई कहते हैं, "हमारे गांव में एक भी युवा ऐसा नहीं है जिसने आठवीं कक्षा तक पढ़ाई नहीं की है, लेकिन उनमें से कितनों को नौकरी मिली है? केवल दो युवा को। इन युवाओं में से बाकी कृषि कर रहे हैं, मज़दूरी कर रहे हैं, और परिवार की आजीविका के लिए जो भी काम मिलता है वह कर रहे हैं।”
सूरजपुर ज़िले के पंडो जनजाति के ज़िला अध्यक्ष 60 वर्षीय बनारसी पांडो कहते हैं, साल 1952 में जब राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद ने गांव का दौरा किया था उसके बाद से पंडो आदिवासी के लिए बिल्कुल कोई काम नहीं किया गया।

pando nagar3.jpg

पंडो कहते हैं, "पहले इस गांव में केवल 35 परिवार थे और अब लगभग 200 परिवार हैं, लेकिन केवल पांच परिवारों को ही ज़मीन का पट्टा मिल पाया है। हमारे जनजाति के लोग भू-अधिकारों के लिए संघर्ष कर रहे हैं, और यह तब जब सरकार ने हमें वन अधिकार दिया है।" पंडो कहते हैं कि सरकार दो चेहरे वाली है।
बनारसी कहते हैं, "एक तरफ सरकार कहती है कि आदिवासियों के पास वन अधिकार, भूमि अधिकार, यह अधिकार और वह अधिकार है, लेकिन हक़ीक़त में वह एफसीआई के लिए गोदामों का निर्माण कर रही है, नर्सरी बना रही है और पांडो जनजाति को परेशान करने के लिए अन्य चीजें कर रहे हैं। सिर्फ इतना ही नहीं, सरकार हमारे गांव को बर्बाद करने के लिए भी अपनी पूरी कोशिश कर रही है, क्योंकि अदानी के काम के लिए पूरा कोयला हमारे गांव के बाहर माल गाड़ी से ले जाया गया है, जिसके चलते हवा की गुणवत्ता में गिरावट आई है।" बनारसी आगे कहते हैं, कोयले से आने वाली धूल ने राष्ट्रपति भवन को काला कर दिया है और ज़िले में पंडो जाति के सभी लोगों की एक बैठक जल्द ही इसके ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन के लिए बुलाई जाएगी।
ग्राम पटेल (गांव के प्रमुख) 58 वर्षीय विष्णु पंडो कहते हैं कि गांव में सबसे बड़ी समस्या भूमि अधिकारों की है और सरकार का कोई ध्यान नहीं है। वह कहते हैं, "गांव के हर परिवार ने कृषि के लिए भूमि का एक हिस्सा हासिल कर लिया है, क्योंकि आजीविका के लिए कोई दूसरा विकल्प नहीं है। यह एक सच्चाई है, लेकिन इसके लिए बनाए गए क़ानूनों के बावजूद यहां के परिवारों में से एक प्रतिशत को भी भूमि का पट्टा नहीं मिला है। ग्राम साचिव, राजस्व अधिकारी तथा विशेष रूप से पांडो लोगों के कल्याण के लिए बनाए गए विभाग की यह ज़िम्मेदारी थी। वास्तविकता यह है कि कोई भी इस समस्या को हल करने का प्रयास नहीं करता है, और जब भी आदिवासी इसके ख़िलाफ़ विरोध करते हैं, तो उन्हें एक कारण बताया जाता है कि भूमि जहां वे रहते हैं और कृषि करते हैं, वन या राजस्व विभाग से संबंधित नहीं हैं, और ऐसे मामले में सरकार गोदाम या नर्सरी बनाने के लिए स्वतंत्र है। पर, यह किसी की ज़मीन नहीं है, और यह पूरी तरह से हमारी है। हमने जंगलों को साफ किया और यहां रहने के लिए आए। इस भूमि से आजीविका हासिल करना हमारा अधिकार है, और हमें इसकी हर तरह से ज़रूरत है।"
विष्णु कहते हैं, "यह केवल सरकार की उदासीनता का मामला है। हमने लंबे समय से कांग्रेस को भी देखा है, और हमने बीजेपी को पिछले 15 सालों से भी देखा है। इस बार, पंडो आदिवासी मतदान नहीं करेंगे।"
"नहीं मिला हमें पट्टा है, चुनाव अब खट्टा है" के नारे के साथ आने वाले दिनों में पंडो लोग विरोध करेंगे।
सरगुजा डिवीजन के आदिवासी अधिकार के एक कार्यकर्ता गंगा राम पइक्रा कहते हैं, उन्हें आदिवासियों द्वारा इस चुनाव के बहिष्कार की घोषणा के बारे में पता नहीं था, लेकिन यह कहने में कुछ भी ग़लत नहीं है कि पंडो जनजाति को भू-अधिकार नहीं मिल रहे हैं।

pando nagar4.jpg

पइक्रा कहते हैं, "सरकार और राजस्व विभाग की यह ड्यूटी है कि वह 13 दिसंबर, 2005 से पहले ज़मीन अधिग्रहण करने वाले लोगों को ज़मीन का पट्टा दे, लेकिन सच्चाई यह है कि पंचायत सचिव और सरकार ने पंडो जनजाति के इस प्रमुख मुद्दे की तरफ से नज़र फेर लिया है।" वह कहते हैं, पंडो जनजाति के साथ भी यह समस्या है के वे अपने अधिकारों के बारे में नहीं जानते हैं।
उन्होंने कहा, "देखिए, ये लोग बहुत मासूम हैं, और वे अपने अधिकारों के बारे में बहुत ज्यादा जागरूक नहीं हैं। इसलिए, पेपरवर्क करते समय वे बहुत सारी ग़लतियां करते हैं। एक और बात यह है कि सरकार भी इन आदिवासियों के लिए काम करना नहीं चाहती है। अन्यथा, अब तक कुछ कार्रवाई हुई होती। पिछले महीने भी, हमने आदिवासियों के लिए विरोध में एक बड़ी बैठक बुलाई थी, लेकिन कुछ भी नहीं हुआ।"

Chattisgarh
Assembly elections 2018
pando tribe
chattisgarh election
surajpur

Related Stories

जन आंदोलनों के आयोजन पर प्रतिबंध अलोकतांत्रिक, आदेश वापस लें सरकार : माकपा

सोनी सोरी और बेला भाटिया: संघर्ष-ग्रस्त बस्तर में आदिवासियों-महिलाओं के लिए मानवाधिकारों की लड़ाई लड़ने वाली योद्धा

यूपी: दाग़ी उम्मीदवारों को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी, लेकिन सच्चाई क्या है?

भड़काऊ बयान देने का मामला : पुणे पुलिस ने कालीचरण को हिरासत में लिया

छत्तीसगढ़: किसान आंदोलन के समर्थन में आए आदिवासी, बस्तर से शुरू हुईं पंचायतें

बिलासपुर: एक और आश्रय गृह की महिला ने कर्मचारियों पर शारीरिक, मानसिक उत्पीड़न के लगाए आरोप

छत्तीसगढ़ : आंदोलन के लिए अन्न दान मांगेंगी किसान सभा

वनाधिकार: मुख्यमंत्री से मिलने जा रहे सैकड़ों आदिवासियों को प्रशासन ने रोका

छत्तीसगढ़: पीएम किसान सम्मान के लिए किस्त-दर-किस्त क्यों घट रही है लाभार्थियों की संख्या?

11 राज्यों की 59 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में भाजपा 40 से ज्यादा सीटों पर आगे


बाकी खबरें

  • संदीपन तालुकदार
    वैज्ञानिकों ने कहा- धरती के 44% हिस्से को बायोडायवर्सिटी और इकोसिस्टम के की सुरक्षा के लिए संरक्षण की आवश्यकता है
    04 Jun 2022
    यह अध्ययन अत्यंत महत्वपूर्ण है क्योंकि दुनिया भर की सरकारें जैव विविधता संरक्षण के लिए अपने  लक्ष्य निर्धारित करना शुरू कर चुकी हैं, जो विशेषज्ञों को लगता है कि अगले दशक के लिए एजेंडा बनाएगा।
  • सोनिया यादव
    हैदराबाद : मर्सिडीज़ गैंगरेप को क्या राजनीतिक कारणों से दबाया जा रहा है?
    04 Jun 2022
    17 साल की नाबालिग़ से कथित गैंगरेप का मामला हाई-प्रोफ़ाइल होने की वजह से प्रदेश में एक राजनीतिक विवाद का कारण बन गया है।
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    छत्तीसगढ़ : दो सूत्रीय मांगों को लेकर बड़ी संख्या में मनरेगा कर्मियों ने इस्तीफ़ा दिया
    04 Jun 2022
    राज्य में बड़ी संख्या में मनरेगा कर्मियों ने इस्तीफ़ा दे दिया है। दो दिन पहले इन कर्मियों के महासंघ की ओर से मांग न मानने पर सामूहिक इस्तीफ़े का ऐलान किया गया था।
  • bulldozer politics
    न्यूज़क्लिक टीम
    वे डरते हैं...तमाम गोला-बारूद पुलिस-फ़ौज और बुलडोज़र के बावजूद!
    04 Jun 2022
    बुलडोज़र क्या है? सत्ता का यंत्र… ताक़त का नशा, जो कुचल देता है ग़रीबों के आशियाने... और यह कोई यह ऐरा-गैरा बुलडोज़र नहीं यह हिंदुत्व फ़ासीवादी बुलडोज़र है, इस्लामोफ़ोबिया के मंत्र से यह चलता है……
  • आज का कार्टून
    कार्टून क्लिक: उनकी ‘शाखा’, उनके ‘पौधे’
    04 Jun 2022
    यूं तो आरएसएस पौधे नहीं ‘शाखा’ लगाता है, लेकिन उसके छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने एक करोड़ पौधे लगाने का ऐलान किया है।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License