सबको राशन देने और ग़रीबों को नक़द मदद मुहैया कराने की तेज़ होती मांग पर वरिष्ठ पत्रकार भाषा सिंह ने ख़ास बातचीत की, भोजन के अधिकार आंदोलन अभियान की कार्यकर्ता और दिल्ली रोज़ी-रोटी अधिकार अभियान की एक्टिविस्ट अंजलि भारद्वाज से।
सबको राशन देने और ग़रीबों को नक़द मदद मुहैया कराने की तेज़ होती मांग पर वरिष्ठ पत्रकार भाषा सिंह ने ख़ास बातचीत की, भोजन के अधिकार आंदोलन अभियान की कार्यकर्ता और दिल्ली रोज़ी-रोटी अधिकार अभियान की एक्टिविस्ट अंजलि भारद्वाज से। अंजलि ने बताया कि किस तरह से मोदी सरकार का राहत पैकेज पूरी तरह से धोखा है, यह क़र्ज़ का मेला जैसा है। जिनके पास खाने को कुछ नहीं, उनसे क़र्ज़ लेने की बात कहना कहां की मानवता है?
VIDEO