NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
नागरिकता का प्रश्न बंगाल की राजनैतिक बहस पर हावी!
इस बात पर गौर किया जाना चाहिए कि हाल के विधानसभा उप-चुनावों में भगवा पार्टी को हार का मुहँ देखना पड़ा है, जिसमें खड़गपुर भी शामिल है जहाँ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने लोकसभा सदस्य बनने से पूर्व जीत हासिल की थी।
रबींद्र नाथ सिन्हा
16 Dec 2019
citizenship bill
चित्र साभार: फर्स्टपोस्ट

कोलकाता: इस बात को कहा जा सकता है कि नागरिकता (संशोधन) विधेयक 2019 (CAB) और केंद्र द्वारा राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (NRC) पर जोर देने पर जो विरोध केन्द्रित होता जा रहा है, वह पश्चिम बंगाल के अप्रैल 2021 के विधानसभा चुनावों के दौरान और अधिक परिभाषित होने जा रहा है।

लेकिन इससे पहले अप्रैल 2020 में कोलकाता में नगर निगम के चुनाव होने जा रहे हैं। इस बात की उम्मीद है कि ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस और वाम-कांग्रेस गठबंधन इस अवसर का उपयोग केंद्र के इस जुड़वा अभियान के खिलाफ जनता की राय को गोलबंद करने के लिए करेंगी।

वहीँ दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी के लिए कोलकता नगर निगम चुनाव, सीएए-एनआरसी पर ली गई उसकी पहल के पक्ष में जन गोलबंदी को संगठित करने का सुअवसर होगा। यह बात ध्यान में रखी जानी चाहिए कि भगवा पार्टी को हाल में सम्पन्न हुए विधानसभा उप-चुनावों की सीटों पर हार का सामना करना पड़ा है। इसमें खड़गपुर की वह सीट भी शामिल है, जहां पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने लोकसभा सदस्य बनने से पहले जीत हासिल की थी।

बीजेपी के वरिष्ठ नेता समिक भट्टाचार्य के अनुसार उनकी पार्टी मतदाताओं को इस बात को समझाने में सफल रहेगी कि पश्चिम बंगाल जैसे सीमावर्ती राज्य में वे कौन से उपाय होंगे जिससे अवैध घुसपैठ को रोका जा सके, जहाँ काफी पहले से इस मुद्दे ने गंभीर स्थिति ग्रहण कर ली है।

उपलब्ध संकेतों के अनुसार ऐसा भी महसूस हो रहा है कि आल इंडिया मजलिस-ऐ-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के असदुद्दीन ओवैसी, जो लोकसभा में हैदराबाद का प्रतिनिधित्व करते हैं ने 2021के विधानसभा चुनावों के मद्देनजर कई एआईएमआईएम उम्मीदवारों को चुनावी मुकाबले में खड़ा करने को लेकर गंभीरता से विचार कर रहे हैं जहाँ पर मुस्लिम सघनता अच्छी खासी संख्या में मौजूद है। इसके पीछे की मुख्य वजह पार्टी को अक्टूबर में संपन्न हुए उप-चुनाव में मिली सफलता है, जिसने उसके हौसले बुलंद कर रखे हैं। जो उसे बिहार के किशनगंज से प्राप्त हुई है, जिसकी सीमा पश्चिम बंगाल से जुड़ी है।

हालाँकि एआईएमआईएम के समर्थकों और उससे सहानुभूति रखने वालों की संख्या कम है लेकिन नागरिकता संसोधन के खिलाफ चल रहे आँदोलनों में उनकी हिस्सेदारी है। हाल के सप्ताहों में कूच बिहार में कुछ पोस्टर भी नजर आये “और इंतज़ार नहीं”, जिसका अर्थ है यह समय है कूद पड़ने का।

इस बात की संभावना है कि निकट भविष्य में ओवैसी कोलकता में एक रैली को संबोधित करें, जिसमें एआईएमआईएम के पश्चिम बंगाल की राजनीति में आग़ाज की घोषणा की जाये। यहाँ इस बात के उल्लेख की आवश्यकता है कि ममता और ओवैसी के बीच पहले दौर का वाक्-युद्ध संपन्न हो चुका है, हालांकि यह कम अवधि का रहा। मुख्यमंत्री ने बिना उनकी पार्टी और उनका बिना नाम लिए कहा कि कुछ लोग हैदराबाद से पैसे लाकर मुसलमानों को आश्वस्त कर रहे हैं कि वे उनके हक़ों की लड़ाई लड़ेंगे। इस पर ओवैसी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुये कहा है कि पश्चिम बंगाल सरकार को खैरात बाँटने वाली राजनीति में मशगूल होने के बजाय, अल्पसंख्यक समुदाय के सशक्तीकरण के लिए काम करना चाहिए। उन्होंने ममता को याद दिलाया कि उनकी ही देख-रेख में ही बीजेपी ने 18 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल की है।

सूत्रों ने न्यूज़क्लिक को बताया कि इस बात पर कोई हैरानी नहीं होनी चाहिए यदि आने वाले दिनों में ओवैसी को हुगली जिले के फुरफुरा शरीफ मुस्लिम धार्मिक स्थल के मशहूर मुस्लिम धर्मगुरु पीरजादा टवाहा सिद्दीकी का समर्थन हासिल करने में सफलता मिल जाये। इस क्षेत्र में सिद्दीकी को मानने वालों की संख्या अच्छी-खासी है।

सक्षेप में कहें तो इस स्थिति में एआईएमआईएम के पश्चिम बंगाल के राजनीतिक परिदृश्य में उदय और उसके 2021विधान सभा चुनावों में हिस्सा लेने के फैसले से टीएमसी के लिए मुश्किल खड़ी हो सकती है क्योंकि मुस्लिम मतों में विभाजन हो सकता है।

टीएमसी और वाम-कांग्रेस गठबंधन दोनों ही सीएबी-एनआरसी का विरोध कर रहे हैं। लेकिन जरुरी नहीं कि इसका मतलब यह हो कि इसके चलते लेफ्ट-कांग्रेस गठबंधन अपने टीएमसी के विरोध को छोड़ दे। यह सच है कि हाल ही में हुए तीनों विधानसभा उपचुनावों में टीएमसी भारी अंतर से जीती है। लेकिन यह भी सच है कि बनर्जी और उनकी पार्टी के नेताओं ने बीजेपी और अन्य विपक्षी पार्टियों के खिलाफ बयानबाजी में संयम का परिचय दिखाया है। इस बदलाव के पीछे की वजहों के बारे में आम धारणा यह है कि यह सब चुनावी रणनीतिकार और इमेज बदलाव के विशेषज्ञ प्रशांत किशोर के नियमित काउंसिलिंग का असर है।

लेकिन ममता द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ व्यक्तिगत हमलों को रोकने के पीछे की वजह उनकी इन दोनों के साथ सितम्बर में हुई बैठक को माना जा रहा है। राजनीतिक हलकों में इसकी व्याख्या दोनों पक्षों के बीच राजनीतिक लेन-देन के संकेत के रूप में की जा रही है। ममता की मज़बूरी के बारे में बताया जा रहा है कि इसके पीछे सारदा चिट फण्ड घोटाले और नारदा स्टिंग ऑपरेशन की भूमिका है, जिसमें उनके भतीजे सहित कई पार्टी नेता शामिल हैं।

इसी कारण से उन्हें अपने वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी राजीव कुमार को बचाना भी जरुरी है, जो विभिन्न पदों पर रहते हुए इन मामलों को निपटा रहे थे, और इस स्थिति में हैं कि जांच एजेंसियों को कई महत्वपूर्ण सूचनाएं दे सकते हैं। व्यापक रूप से यह माना जा रहा है कि ममता के आग्रह के चलते ही राजीव कुमार जांच एजेंसियों के साथ सहयोग नहीं कर रहे हैं।

इस पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के वरिष्ठ नेता और पूर्व साँसद, मोहम्मद सलीम ने न्यूज़क्लिक को बताया, “लोग ममता के सीएबी-एनआरसी विरोध के झांसे में नहीं आने वाले हैं। उन्हें पता है कि टीएमसी पूर्व में राष्ट्रीय लोकतान्त्रिक गठबंधन का हिस्सा रही है, और वाजपेयी मंत्रिमंडल में ममता उसकी सदस्य थीं। अगर अब वे बढ़-चढ़ कर व्यक्तिगत हमले करने से खुद को रोक रही हैं, जैसा कि वे दोनों नेताओं से अपनी मुलाक़ात से पहले किया करती थीं, तो अवश्य ही इसके पीछे कोई न कोई सौदेबाजी हुई है। किसी भी स्थिति में उनके लिए विचारधारा के लिए कोई जगह नहीं रही है।”

रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी के केंद्रीय सचिवालय के सदस्य और यूनाइटेड ट्रेड यूनियन कांग्रेस के महासचिव अशोक घोष ने कहा, “यदि ममता बनर्जी सच में ईमानदार हैं, तो उन्हें एक सर्व-दलीय बैठक का आयोजन कर इन दोनों मुद्दों पर टीएमसी के नजरिये को संसद और जनता के बीच स्पष्ट करना चाहिए। नागरिकता (संशोधन) विधेयक पर लोक सभा में मतदान के दौरान कई टीएमसी सदस्य, जिसमें फ़िल्मी हस्तियाँ भी शामिल थीं, ने मतदान प्रक्रिया में हिस्सा नहीं लिया। ना ही ममता और न ही पार्टी के किसी वरिष्ठ नेता ने उनकी अनुपस्थिति पर स्थिति स्पष्ट की है। यदि सभी 24 टीएमसी सदस्यों ने मतदान में हिस्सा लिया होता तो विपक्षी दलों की कुल गणना कहीं अधिक होती। उनकी अनुपस्थिति ही, इस व्याख्या को अर्थ देने का काम कर रही है।”

पश्चिम बंगाल कांग्रेस कमेटी के महासचिव अमिताभ चक्रवर्ती ने कहा “ममता का विरोध किसी विचारधारा की पैदाइश है, यह अपनेआप में संदेहास्पद है। वह अपने उद्देश्य के लिए गुटों की अदलाबदली करने में माहिर हैं। उनका पिछला राजनीतिक रिकॉर्ड इसका गवाह है।”

आगे जोड़ते हुए उन्होंने कहा कि लोक सभा में कई टीएमसी सदस्यों की अनुपस्थिति के प्रश्न पर पर वे घोष के कथन से सहमत हैं।

वाम मोर्चा इस बात को लेकर उत्साहित है कि उसके हालिया लॉन्ग मार्च में भारी संख्या में भागीदारी दर्ज हुई है, जिसे केंद्र सरकार की जन-विरोधी नीतियों के साथ-साथ सार्वजनिक क्षेत्र के निगमों के विनिवेश के खिलाफ आयोजित किया गया था। पार्टी ने कई बैठकों की एक पूरी फेहरिस्त तैयार की है जिसमें आम लोगों को इस बात से अवगत कराया जायेगा की किस प्रकार से मोदी सरकार ने असंवैधानिक कानून को अमली जामा पहनाया है और नागरिकता के प्रश्न पर धर्म का जबर्दस्त दुरूपयोग किया है। वाम मोर्चे के साथ हाथ मिलाने के अलावा कांग्रेस अपने स्तर पर उन क्षेत्रों में सभाएं आयोजित करेगी, जहाँ जहाँ उसकी उपस्थिति अपेक्षाकृत मजबूत है।

अंग्रेजी में लिखा मूल आलेख आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर पढ़ सकते हैं।

Citizenship Dominates Bengal’s Political Discourse, Owaisi’s Party May Split Muslim Votes

Trinamool Congress
mamata banerjee
West Bengal Assembly Elections 2021
West Bengal
Kolkata Municipal Corporation Elections
Modi government
Citizenship Amendment Act
CAB Protest
NRC
AIMIM
Asaduddin Owaisi

Related Stories

राज्यपाल की जगह ममता होंगी राज्य संचालित विश्वविद्यालयों की कुलाधिपति, पश्चिम बंगाल कैबिनेट ने पारित किया प्रस्ताव

भाजपा के इस्लामोफ़ोबिया ने भारत को कहां पहुंचा दिया?

हैदराबाद : मर्सिडीज़ गैंगरेप को क्या राजनीतिक कारणों से दबाया जा रहा है?

गैर-लोकतांत्रिक शिक्षानीति का बढ़ता विरोध: कर्नाटक के बुद्धिजीवियों ने रास्ता दिखाया

PM की इतनी बेअदबी क्यों कर रहे हैं CM? आख़िर कौन है ज़िम्मेदार?

आख़िर फ़ायदे में चल रही कंपनियां भी क्यों बेचना चाहती है सरकार?

तिरछी नज़र: ये कहां आ गए हम! यूं ही सिर फिराते फिराते

'KG से लेकर PG तक फ़्री पढ़ाई' : विद्यार्थियों और शिक्षा से जुड़े कार्यकर्ताओं की सभा में उठी मांग

प. बंगाल : अब राज्यपाल नहीं मुख्यमंत्री होंगे विश्वविद्यालयों के कुलपति

मोदी के आठ साल: सांप्रदायिक नफ़रत और हिंसा पर क्यों नहीं टूटती चुप्पी?


बाकी खबरें

  • blast
    न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    हापुड़ अग्निकांड: कम से कम 13 लोगों की मौत, किसान-मजदूर संघ ने किया प्रदर्शन
    05 Jun 2022
    हापुड़ में एक ब्लायलर फैक्ट्री में ब्लास्ट के कारण करीब 13 मज़दूरों की मौत हो गई, जिसके बाद से लगातार किसान और मज़दूर संघ ग़ैर कानूनी फैक्ट्रियों को बंद कराने के लिए सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही…
  • Adhar
    अनिल जैन
    ख़बरों के आगे-पीछे: आधार पर अब खुली सरकार की नींद
    05 Jun 2022
    हर हफ़्ते की तरह इस सप्ताह की जरूरी ख़बरों को लेकर फिर हाज़िर हैं लेखक अनिल जैन
  • डॉ. द्रोण कुमार शर्मा
    तिरछी नज़र: सरकार जी के आठ वर्ष
    05 Jun 2022
    हमारे वर्तमान सरकार जी पिछले आठ वर्षों से हमारे सरकार जी हैं। ऐसा नहीं है कि सरकार जी भविष्य में सिर्फ अपने पहनावे और खान-पान को लेकर ही जाने जाएंगे। वे तो अपने कथनों (quotes) के लिए भी याद किए…
  • न्यूज़क्लिक डेस्क
    इतवार की कविता : एरिन हेंसन की कविता 'नॉट' का तर्जुमा
    05 Jun 2022
    इतवार की कविता में आज पढ़िये ऑस्ट्रेलियाई कवयित्री एरिन हेंसन की कविता 'नॉट' जिसका हिंदी तर्जुमा किया है योगेंद्र दत्त त्यागी ने।
  • राजेंद्र शर्मा
    कटाक्ष: मोदी जी का राज और कश्मीरी पंडित
    04 Jun 2022
    देशभक्तों ने कहां सोचा था कि कश्मीरी पंडित इतने स्वार्थी हो जाएंगे। मोदी जी के डाइरेक्ट राज में भी कश्मीर में असुरक्षा का शोर मचाएंगे।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License