NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
राजनीति
अंतरराष्ट्रीय
कोलंबिया में हुआ 2022 का चौथा नरसंहार
इंस्टीट्यूट ऑफ़ डिवेल्पमेंट एंड पीस स्टडी़ज़ (INDEPAZ) ने रविवार को बताया कि 24 घंटे के भीतर देश में दो नरसंहार हुए।
पीपल्स डिस्पैच
12 Jan 2022
कोलम्बिया
2022 के शुरूआती 9 दिनों में कोलंबिया के अलग-अलग हिस्सों में चार नरसंहार हुए हैं। फोटो: रेडियो नेसिओनल सीओ/ट्विटर

इंस्टीट्यूट ऑफ डिवेल्पमेंट एंड पीस स्टडीज़ (INDEPAZ) के मुताबिक़, इस साल के शुरुआती 9 दिनों में कोलंबिया के अलग-अलग हिस्सों में चार नरंसहार हो चुके हैं। 

इंडेपाज़ (INDEPAZ) ने 9 जनवरी को सुबह अपनी रिपोर्ट में बताया कि जोना बानानेरा नगर पालिक क्षेत्र में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की अज्ञात हथियारबंद लोगों ने हत्या कर दी है। एक रात पहले हुए इस हत्याकांड में एक पुरुष, उसकी गर्भवती पत्नी और 17 साल के बेटे की हत्या की गई। उसी दिन शाम को इंडेपाज़ ने बताया कि एक दिन पहले भी एक नरसंहार हुआ था। 8 जनवरी को इस घटना में नरिनो के कोलोन जेनोवा नगरनिगम में अर्धसैनिक बलों द्वारा अंधाधुंध गोलीबारी की गई, जिसमें तीन लोगों की जान चली गई, जबकि 4 अन्य घायल हो गए। घायलों में से तीन की उम्र 19 से 22 साल के बीच है। 

इंडेपाज़ द्वारा इकट्ठा किए गए आंकड़ों के मुताबिक़, 2022 में हुए नरसंहारों में अब तक 12 लोग जान गंवा चुके हैं। 3 जनवरी को हुए पहले नरसंहार में, वाले डे काउका के जामुनडी नगर निगम क्षेत्र में तीन वेनेजुएलाई कामग़ारों की हत्या कर दी गई थी। इनकी हत्या एक अनियमित सशस्त्र समूह द्वारा की गई। 6 जनवरी को हुए दूसरे नरसंहार में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की हत्या की गई, जिनमें 17 साल का किशोर भी शामिल था। इनकी हत्या कासानारे की मनी नगरनिगम क्षेत्र में भारी असलहे से लैस हमलावरों ने की। इस हमले में एक व्यक्ति भी घायल हुआ। 

कई सामाजिक और राजनीतिक नेताओं ने नरसंहारों की निंदा की और अति दक्षिणपंथी इवान डुके के शासनकाल में देश में अर्धसैनिक बलों की बेइंतहां बढ़ती हिंसा की आलोचना की। इंडेपाज़ के सदस्य और मानवाधिकार ऑब्ज़र्वेटरी के समन्वयक लिओनॉर्डो गोंजालेज़ पेराफन ने निंदा करते हुए कहा कि अभी 2022 के सिर्फ़ 9 दिन निकले हैं और चार नरसंहार हो चुके हैं, जबकि अभी डुके के कार्यकाल के 210 दिन बाकी हैं। 

इसी तरह पत्रकार, मानवाधिकार कार्यकर्ता और कोडहेस (CODHES- कंसल्टेंसी फॉर ह्यूमन राइट्स एंड डिसप्लेसमेंट) के संस्थापक जॉर्ज रोज़ास रोड्रिग्ज़ ने भी देश में अर्धसैनिकवाद की विकट होती स्थिति की निंदा की। उन्होंने कहा, "2022 की शुरुआत हुई और अब भी पहले की तरह ही चीजें चल रही हैं: हत्यारे ने 3 लोगों को उनके घरों, सड़कों या चौराहे पर मार दिया, जबकि राज्य लोगों की जिंदगियां बचाने में पूरी तरह नाकाम रहा। चूंकि एक हत्याकांड में सजा नहीं मिलती, इसलिए ही दूसरा होता है।"

यहां यह ध्यान रखना जरूरी है कि 2021 में कोलंबिया ने नरसंहार की रिकॉर्ड 96 घटनाओं को दर्ज किया, जिसमें 335 लोग मारे गए। इसके साथ 171 पर्यावरणविद्, भू-रक्षक, मानवाधिकार कार्यकर्ता, अफ्रीकी मूल के लोग, स्थानीय लोगों, किसानों और सामाजिक नेताओं को भी जान जान गंवानी पड़ी। इसके अलावा एफएआरसी (रेवोल्यूशनरी आर्म्ड फोर्सेज़ ऑफ़ कोलंबिया) के भी 48 पूर्व सैनिकों को मार दिया गया। 

पिछले महीने, 22 दिसंबर को CODHES ने बताया कि जनवरी से नवंबर 2021 के बीच 82,846 लोगों को जबरदस्ती उनके घरों और क्षेत्रों से अर्धसैनिक बलों की हिंसा के चलते विस्थापित होना पड़ा। बता दें 2020 की तुलना में इस आंकड़े में 169.3 फ़ीसदी का इजाफा हुआ है। CODHES आगे बताता है कि कुल-मिलाकर इन 11 महीनों में विस्थापन की 167 घटनाएं दर्ज की गईं, जो 2020 की तुलना में 65.3 फ़ीसदी ज़्यादा हैं।

6 जनवरी को "यूनाइटेड नेशंस ऑफिस फॉर द कोर्डिनेशन ऑफ़ ह्यूमेनिटेरियन अफेयर्स (ओसीएचए)" ने कोलंबिया में जरबस्ती विस्थापन पर अपने आंकड़े जारी किए। इनमें बताया गया कि 2021 में जनवरी से नवंबर के बीच 72,388 लोगों को बड़े विस्थापन की 159 घटनाओं में विस्थापित होना पड़ा। इसकी वज़ह सशस्त्र विवाद, हिंसा और धमकियां रहीं। संगठन ने यह भी बताया कि बड़े पैमाने पर पहु विस्थापित पीड़ितों और विस्थापन की घटनाओं में 2020 की तुलना में क्रमश: 196% और 62% का इजाफा हुआ। 

इस हिंसा पर राष्ट्रीय सरकार द्वारा कोई रोक नहीं लगाई जा रही है, डुके की सरकार लगातार नवउदारवादी योजनाओं के विरोध में सड़कों पर उतरने वाले लोगों को दबा रही है, उन्हें सजा दे रही है। पिछले हफ़्ते 5 जनवरी को नेशनल पुलिस और ESMAD (एंटी-डिस्टर्बेंस मोबाइल स्कवाड्रॉन) ने बोगोटा के दक्षिण में दर्जनों नागरिकों का बेहद क्रूर तरीके से दमन किया। जबकि यह नागरिक शांति से ट्रांसमिलेनियो यातायात तंत्र में किराये बढ़ाए जाने का विरोध कर रहे थे। 

2021 में हुई हिंसक घटनाओं पर अपनी वार्षिक रिपोर्ट में भी इंडेपाज़ ने राज्य की हिंसा के पीड़ितों और घटनाओं को भी शामिल किया था। संगठन ने बताया कि डुके की आर्थिक नीतियों के खिलाफ़ हुई राष्ट्रीय हड़ताल के दौरान, 28 अप्रैल से 30 जून, 2021 के बीच 79 लोग मारे गए, जिसमें से 44 लोगों की हत्या सुरक्षाबलों ने की, 90 लोगों की आंखों में चोट आई, 35 व्यक्तियों को यौन हमलों का शिकार होना पड़ा। इस दौरान 833 हिंसक हस्तक्षेप किए गए, 661 लोगों के साथ शारीरिक हिंसा हुई, जबकि 2005 लोगों को मनमुताबिक़ तरीके से गिरफ़्तार कर लिया गया। संस्थान ने बताया कि पुलिस हिंसा के कुल-मिलाकर 4,687 मामले दर्ज किए गए। 

इस लेख को मूल अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।

Colombia reports the fourth massacre of 2022

 

Assassination of Colombian social leaders
CODHES
ESMAD
Forced displacement
INDEPAZIvan Duque
Paramilitarism
paramilitary violence in Colombia
UN Office for the Coordination of Humanitarian Affairs (OCHA

Related Stories

कोलंबिया में साल 2021 का 91वां नरसंहार दर्ज

दुनिया: राज्य द्वारा किया जाने वाला दमन महामारी की आड़ में हुआ तेज़

कोलंबिया में तीन किसान नेताओं को मनमाने ढंग से हिरासत में लिया गया


बाकी खबरें

  • srilanka
    न्यूज़क्लिक टीम
    श्रीलंका: निर्णायक मोड़ पर पहुंचा बर्बादी और तानाशाही से निजात पाने का संघर्ष
    10 May 2022
    पड़ताल दुनिया भर की में वरिष्ठ पत्रकार भाषा सिंह ने श्रीलंका में तानाशाह राजपक्षे सरकार के ख़िलाफ़ चल रहे आंदोलन पर बात की श्रीलंका के मानवाधिकार कार्यकर्ता डॉ. शिवाप्रगासम और न्यूज़क्लिक के प्रधान…
  • सत्यम् तिवारी
    रुड़की : दंगा पीड़ित मुस्लिम परिवार ने घर के बाहर लिखा 'यह मकान बिकाऊ है', पुलिस-प्रशासन ने मिटाया
    10 May 2022
    गाँव के बाहरी हिस्से में रहने वाले इसी मुस्लिम परिवार के घर हनुमान जयंती पर भड़की हिंसा में आगज़नी हुई थी। परिवार का कहना है कि हिन्दू पक्ष के लोग घर से सामने से निकलते हुए 'जय श्री राम' के नारे लगाते…
  • असद रिज़वी
    लखनऊ विश्वविद्यालय में एबीवीपी का हंगामा: प्रोफ़ेसर और दलित चिंतक रविकांत चंदन का घेराव, धमकी
    10 May 2022
    एक निजी वेब पोर्टल पर काशी विश्वनाथ मंदिर को लेकर की गई एक टिप्पणी के विरोध में एबीवीपी ने मंगलवार को प्रोफ़ेसर रविकांत के ख़िलाफ़ मोर्चा खोल दिया। उन्हें विश्वविद्यालय परिसर में घेर लिया और…
  • अजय कुमार
    मज़बूत नेता के राज में डॉलर के मुक़ाबले रुपया अब तक के इतिहास में सबसे कमज़ोर
    10 May 2022
    साल 2013 में डॉलर के मुक़ाबले रूपये गिरकर 68 रूपये प्रति डॉलर हो गया था। भाजपा की तरफ से बयान आया कि डॉलर के मुक़ाबले रुपया तभी मज़बूत होगा जब देश में मज़बूत नेता आएगा।
  • अनीस ज़रगर
    श्रीनगर के बाहरी इलाक़ों में शराब की दुकान खुलने का व्यापक विरोध
    10 May 2022
    राजनीतिक पार्टियों ने इस क़दम को “पर्यटन की आड़ में" और "नुकसान पहुँचाने वाला" क़दम बताया है। इसे बंद करने की मांग की जा रही है क्योंकि दुकान ऐसे इलाक़े में जहाँ पर्यटन की कोई जगह नहीं है बल्कि एक स्कूल…
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License