खोज ख़बर में वरिष्ठ पत्रकार भाषा सिंह ने दिल्ली की (अ)धर्म संसद से लेकर कर्नाटक-मध्य प्रदेश तक में नफ़रत के कारोबारियों-उनकी राजनीति को देश के ख़िलाफ़ किये जा रहे षडयंत्र की संज्ञा दी। साथ ही उनसे मुकाबला लेने वाले पत्रकारों (दिल्ली से लेकर बलिया तक) के साथ खड़े होने के अभियान और फिल्म निर्माता आनंद पटवर्धन को मिले अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार का ज़िक्र भी किया।