स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शाम 5 बजे जारी आकड़ों के मुताबिक आज दिन भर में 414 नये मामले सामने आये हैं और 8 लोगों की मौत भी हुई है जिनमें से 7 लोगो की मौत अकेले गुजरात में ही हुई है। कोरोना संक्रमण के 23 मरीज़ों को भी ठीक किया जा चुका है और 383 सक्रिय मामले और जुड़ गये हैं। भारत में अब कोरोना से संक्रमित लोगो की संख्या 14,792 पहुंच गयी है जिनमें से 2,015 मरीज़ों को ठीक किया जा चुका है। साथ ही अभी तक कोरोना वायरस से मरने वालो की संख्या 488 हो चुकी है और 12,289 सक्रिय मामले अभी भी मौजूद हैं।
राज्य वार कोरोना के नये मामले
आज दिन भर में 10 राज्यों से नये मामले सामने आये हैं जिनमें सबसे ज्यादा गुजरात और उत्तर प्रदेश से सामने आये हैं। गुजरात से 173 मामले, उत्तर प्रदेश से 120 मामले, मध्य प्रदेश से 45 मामले, आंध्र प्रदेश से 31 मामले, तेलंगाना से 25 मामले, कर्नाटक से 12 मामले और दो- दो मामले बिहार, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और मेघालय से सामने आये हैं।
राज्य वार कोरोना से मौत
आज दिन भर में कोरोना से 8 लोगो की मौत हुई है जिनमें से 7 लोगों की मौत गुजरात में हुई है और एक की मौत आंध्र प्रदेश में हुई है।

