दिल्ली: जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) द्वारा आज सोमवार, 28 दिसंबर को जारी आंकड़ों के मुताबिक दुनिया भर में पिछले 24 घंटों में 4,32,076 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा कोरोना से एक दिन में 7,206 मरीज़ों की मौत हुई है। साथ ही इसी दौरान कोरोना से पीड़ित 2,87,783 मरीज़ों को ठीक किया जा चुका है।
दुनिया भर में कोरोना के मामलों की संख्या बढ़कर 8 करोड़ 7 लाख 83 हज़ार 674 हो गयी है। जिनमें से संक्रमण के कारण अब तक 17 लाख 64 हज़ार 863 मरीज़ों की मौत हो चुकी है। दुनिया भर में कोरोना से पीड़ित 4 करोड़ 56 लाख 98 हज़ार 74 मरीज़ों को ठीक किया जा चुका है। और एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 3 करोड़ 33 लाख 20 हज़ार 737 हो गयी है।
देशवार कोरोना के नए मामले
जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) के अनुसार दुनिया भर में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 4,32,076 नए मामले सामने आए हैं। जिनमें अमेरिका से 1,50,092 मामले, यूनाइटेड किंगडम से 32,493 मामले, रूस से 27,849 मामले, भारत से 20,021 मामले, ब्राजील से 18,479 मामले, तुर्की से 14,205 मामले, जर्मनी से 12,399 मामले, कनाडा से 9,641 मामले, कोलम्बिया से 9,594 मामले, साउथ अफ्रीका से 9,502 मामले, नीदरलैंड से 9,102 मामले, इटली से 8,937 मामले, फ्रांस से 8,822 मामले, यूक्रेन से 6,548 मामले, इंडोनेशिया से 6,528 मामले, मैक्सिको से 6,217 मामले, ईरान से 5,502 मामले, अर्जेंटीना से 5,030 मामले, पोलैंड से 3,842 मामले, चेकिया से 3,030 मामले, जापान से 2,945 मामले, इज़राइल से 2,806 मामले, सर्बिया से 2,693 मामले, पनामा से 2,633 मामले, डेनमार्क से 2,188 मामले और रोमानिया से 2,049 नए मामले सामने आए है | इसके अलावा बाक़ी 48,929 नए मामले अन्य देशों से आए है।
देशवार कोरोना से मौत
जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) के अनुसार दुनिया भर में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 7,206 मरीज़ों की मौत हुई है। जिनमें अमेरिका में 1,209 मरीज़ों की मौत हुई, रूस में 541 मरीज़ों की मौत हुई, मैक्सिको में 400 मरीज़ों की मौत हुई, जर्मनी में 351 मरीज़ों की मौत हुई, यूनाइटेड किंगडम में 347 मरीज़ों की मौत हुई, ब्राजील में 344 मरीज़ों की मौत हुई, इटली में 305 मरीज़ों की मौत हुई, भारत में 279 मरीज़ों की मौत हुई, तुर्की में 254 मरीज़ों की मौत हुई, इंडोनेशिया में 243 मरीज़ों की मौत हुई, कोलंबिया में 228 मरीज़ों की मौत हुई, साउथ अफ्रीका में 214 मरीज़ों की मौत हुई, फ्रांस में 173 मरीज़ों की मौत हुई, कनाडा में 160 मरीज़ों की मौत हुई, अर्जेंटीना में 149 मरीज़ों की मौत हुई, रोमानिया में 122 मरीज़ों की मौत हुई, ईरान में 119 मरीज़ों की मौत हुई और हंगरी में 96 मरीज़ों की मौत हुई है | इसके अलावा 1,672 मरीज़ों की मौत अन्य देशों में हुई है।
कोविड-19 के पूरे अपडेट के लिए क्लिक करें-
COVID-19 Cases: Data and Graphs of India and the World