कोविड-19 के फैलाव को रोकने में शासन नाकाम साबित हुआ है. अब मुल्क की बड़ी आबादी को हमारे सत्ताधीशों और नीति-निर्धारकों ने उसके हाल पर छोड़ दिया है
कोविड-19 के फैलाव को रोकने में शासन नाकाम साबित हुआ है. अब मुल्क की बड़ी आबादी को हमारे सत्ताधीशों और नीति-निर्धारकों ने उसके हाल पर छोड़ दिया है. अनेक इलाकों में अस्पतालों में जगह पाये बगैर लोग मर रहे हैं. दूसरी तरफ बिहार और झारखंड सहित कुछ अन्य पिछड़े इलाकों से कोरोना जैसी महामारी को 'देवी' बनाकर पूजने की हैरतअंगेज ख़बरें आ रही हैं. अभाव और अंधविश्वास से घिरे इन इलाकों में कौन लोग ऐसा कर रहे हैं? कौन है इसके पीछे? ऐसे ही कुछ सवालों पर चर्चा कर रहे हैं वरिष्ठ पत्रकार उर्मिलेश:
VIDEO