आज हम बात कर रहे हैं बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण की जिसका आँकड़ा 15 लाख के पार पहुंच गया है | साथ ही नज़र रहेगी हमारे देश के रेलवे स्टेशनों पर भी, जो साफ़-सफाई के मामले में फेल होते दिखाई पड़ रहे हैं | ख़बर दिल्ली विश्वविद्यालय से भी जहां सामाजिक और मानवाधिकार कार्यकर्ता प्रो. हनी बाबू की गिरफ़्तारी का चौतरफ़ा विरोध दिख रहा है | आखिर में Coronavirus के सबसे अवैज्ञानिक और अजीब ‘इलाज’ पर एक ख़ास फीचर |