27 फरवरी की शुरुआत में, WHO ने दिशा-निर्देश जारी किए थे, जिसमें कहा गया था, “PPE ( Personal Protective Equipment) की मौजूदा वैश्विक भंडार विशेष रूप से मेडिकल मास्क और श्वासयंत्र अपर्याप्त हैं।
27 फरवरी की शुरुआत में, WHO ने दिशा-निर्देश जारी किए थे, जिसमें कहा गया था, “PPE ( Personal Protective Equipment) की मौजूदा वैश्विक भंडार विशेष रूप से मेडिकल मास्क और श्वासयंत्र अपर्याप्त हैं। भारत ने WHO के स्पष्ट दिशानिर्देशों के बावजूद स्वास्थ्य कर्मचारियों के लिए COVID सुरक्षात्मक उपकरणों को नहीं जुटाया। बोल के लब आज़ाद हैं तेरे के इस एपिसोड में वरिष्ठ पत्रकार अभिसार शर्मा बात कर रहे हैं कि भारतीय डॉक्टरों के पास सुरक्षा के लिए मास्क और अन्य उपयोग होने वाली चीज़े पर्याप्त नहीं हैं। अभिसार देश की जनता से ये भी आवेदन कर रहे हैं कि वो फेक न्यूज़ से बचे और उसे न फैलाये।
VIDEO