आज बात करेंगे “कोविड-19 टीकाकरण अभियान’’ के सन्दर्भ में जहाँ प्रोग्रेसिव मेडिकोज एंड साइंटिस्ट्स फोरम ने एक बयान में कहा कि केंद्र का कदम, “निश्चित ही टीकों की कीमतों में हेरफेर कर निजी लाभों को बढ़ाने वाला है।” साथ ही ख़बर महाराष्ट्र के विरार से जहाँ शुक्रवार तड़के एक निजी अस्पताल के ICU में आग लगने से कोविड-19 से पीड़ित 13 मरीजों की मौत हो गई। साथ ही देखेंगे पूर्व IAS अधिकारी जवाहर सरकार के साथ न्यूज़क्लिक की ख़ास बातचीत का एक अंश जिसमे उनका कहना है की भारतीय चुनाव आयोग भाजपा के पक्ष में है। अंत में नज़र डालेंगे Covid-19 के ताज़े आकड़ो पर।