आज हम बात कर रहे हैं बंगाल में भाजपा की हिंसा के ख़िलाफ़ वाम मोर्चा की रैली की। इसके साथ पंजाब के पटियाला और लुधियाना से ग्राउंड रिपोर्ट। खेल की ख़बरों में बात फुटबॉल की और अंतर्राष्ट्रीय ख़बरों में बात नकबा की 71वीं वर्षगांठ की।
न्यूज़क्लिक डेली राउंड-अप में हम आपके लिए ऐसी ख़बरें, ऐसी कहानियाँ लेकर आते हैं जो महत्वपूर्ण तो हैं, लेकिन देश-दुनिया की ट्रेंडिंग ख़बरों में नहीं हैं। आज हम बात कर रहे हैं बंगाल में भाजपा की हिंसा के ख़िलाफ़ कोलकाता में निकाली गई वाम मोर्चा की रैली की। जिसमें हज़ारों लोग शामिल हुए। इसके अलावा हम देखेंगे पंजाब के पटियाला और लुधियाना से ग्राउंड रिपोर्ट। पंजाब में सातवें और अंतिम चरण में 19 मई को मतदान होना है। खेल की ख़बरों में बात होगी फुटबॉल की और अंतर्राष्ट्रीय ख़बरों में हम बात करेंगे नकबा की 71वीं वर्षगांठ की।
VIDEO