डेली राउंडअप में हम ऐसी ख़बरें आप तक लेकर आते हैं जिनमें से कुछ को मुख्यधारा में जगह मिलती है, कुछ को नहीं।
डेली राउंडअप में हम ऐसी ख़बरें आप तक लेकर आते हैं जिनमें से कुछ को मुख्यधारा में जगह मिलती है, कुछ को नहीं। आज हम बात कर रहे हैं उन्नाव बलात्कार मामले की जिसमें सूप्रीम कोर्ट से सभी मामलों को उत्तर प्रदेश से ले कर दिल्ली की अदालत को सौंप दिया है, और बीजेपी ने आरोपी कुलदीप सेंगर को पार्टी से निकाल दिया है। इसके अलावा हम बात कर रहे हैं टाटा स्टील प्लांट के मज़दूर प्रदर्शन की, किसानों के देशव्यापी आंदोलन की और अन्य ख़बरों के बारे में। अंतरराष्ट्रीय ख़बरों में हम बात कर रहे हैं फ़िलिस्तीनी क़ैदियों की भूख हड़ताल, पेरु के माइनिंग प्रोजेक्ट और अन्य ख़बरों पर।
VIDEO