NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
डेमोक्रेसी को लोकतंत्र नहीं, प्रजातंत्र कहने वाले हुक्मरानों के खिलाफ किसानों को एकजुट होना होगा
पूरे देश में किसान आंदोलित हैं। कई जगह तो विरोध बहुत ही उग्र रूप ले चुका है, लेकिन सत्ता में बैठे लोग संवेदनहीन आचरण करते हैं।
शेष नारायण सिंह
09 Jun 2018
Farmers suicide

मंदसौर के किसानों पर पिछले साल छ: जून को गोलियां चली थीं और छह किसान मार डाले गए थे। उस घटना को एक साल हो गया। पिछले साल भी वारदात के बाद राहुल गांधी ने वहां जाने की कोशिश की थी, लेकिन रास्ते में रोक लिए गए थे। इस बार वहां जाकर उन्होंने भाषण दिया और किसानों के घाव पर मरहम लगाने की कोशिश की। मंदसौर में किसानों की नाराजगी को लेकर मध्यप्रदेश की राज्य सरकार का रुख हमेशा से ही गैरजिम्मेदाराना रहा है। पूरे देश में किसान आंदोलित हैं। कई जगह तो विरोध बहुत ही उग्र रूप ले चुका है, लेकिन सत्ता में बैठे लोग संवेदनहीन आचरण करते हैं। इसके बावजूद सरकार और उनकी हर गतिविधि के बारे में खबर देने वाले मीडिया को किसानों के आन्दोलन में केवल वही बात खबर लायक लगती है जिसके कारण अब शहरों में सब्जी और दूध की किल्लत हो जाएगी या कीमतें बढ़ जाएंगी। उसको पैदा करने वाले किसान पर क्या गुजर रही है, यह बात एकाध चैनल को छोड़कर कहीं भी चर्चा का विषय नहीं बन रही है।

सरकारी अफसर, मंत्री, सत्ताधारी पार्टियों के नेता जब न्यूनतम समर्थन मूल्य की बात करते हैं तो उनकी शब्दावली बहुत ही तकलीफदेह होती है। उनकी बात इस तर्ज पर होती है कि हमने किसानों को बहुत अधिक न्यूनतम समर्थन मूल्य दे दिया है। कई बार तो ऐसे लगता है जैसे किसी अनाथ को या भिखारी को कुछ देने की बात की जा रही हो। यह किसान का अपमान है और उसकी गरीबी का मजाक है। इस प्रवृत्ति को खतम किया जाना चाहिए लेकिन यह उम्मीद करना ठीक नहीं है कि शासक वर्ग इस संवेदनहीनता से बाज आएगा। वह अपने को दाता समझने लगा है और वह किसान को प्रजा समझता रहेगा। मैंने सभी पार्टियों के बहुत सारे नेताओं को जनता को प्रजा कहते देखा और सुना है। यह लोग डेमोक्रेसी को लोकतंत्र नहीं, प्रजातंत्र कहते हैं। इस तरह के संवेदनहीन नेताओं से सभ्य आचारण की उम्मीद करने का कोई मतलब नहीं है। इसका मतलब यह नहीं कि इस हालत को दुरुस्त नहीं किया जा सकता है, लेकिन उसके लिए मौलिक रूप से कुछ सोचने की जरूरत है।

नेता, जनता के वोट की मदद से सत्ता पाते हैं। अजीब बात है कि जिस देश में सत्तर प्रतिशत आबादी किसानों की है वहां यह सत्ताधीश सबसे ज़्यादा उसी किसान को बेचारा बना देते हैं। इसका कारण यह है कि सरकार चुनते हुए इस देश में कहीं भी कोई भी इंसान किसान नहीं रह जाता। वह जातियों में बंट जाता है और कहीं जाट, कहीं राजपूत, कहीं दलित, कहीं यादव, कहीं ब्राह्मण और भी बहुत सी जातियों में बंट कर वोट देता है। उसके बिखराव का नतीजा यह होता है कि उसके हितों की अनदेखी करके सरकारें उसके वर्ग शत्रु के हित में काम करती हैं। अभी खबर आई है कि सरकार ने गन्ना किसानों के लिए साढ़े आठ हजार करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा की है। इस खबर को पेश इस तरह से किया जा रहा है जैसे किसानों को उनकी मुसीबत से उबार लिया गया है।

सच्चाई यह है यह साढ़े आठ हजार करोड़ रुपये वास्तव में चीनी मिल मालिकों के लिए हैं। शायद ऐसा इसलिए है कि चीनी मिल मालिकों के संगठन बहुत ही ताकतवर हैं और वे सरकार पर दबाव डालने की हर तरकीब जानते हैं जबकि किसानों के संगठन संघर्ष के समय तो साथ रहते हैं लेकिन वोट डालते समय जातियों में बंट जाते हैं। इसलिए वे किसान के रूप किसी भी चुनावी नतीजे को प्रभावित नहीं कर पाते।

किसानों के हित के लिए सरकार में जो भी योजनाएं बनती हैं वे किसानों को अनाज और खाद्य पदार्थों के उत्पादक के रूप में मानकर चलती हैं। नेता किसान को सम्पन्न नहीं बनने देना चाहते। इस मानसिकता में बदलाव की जरूरत है। किसानों के लिए सबसे बड़ी मुसीबत यह है कि किसान को उसकी लागत का मूल्य नहीं मिलता। इसका कारण यह है कि किसान के लिए बनी हुई संस्थाएं उसको प्रजा समझती हैं। न्यूनतम मूल्य देने के लिए बने संगठन, कृषि लागत और मूल्य आयोग का तरीका वैज्ञानिक नहीं है। वह पुराने लागत के आंकड़ों की मदद से आज की फसल की कीमत तय करते हैं जिसकी वजह से किसान ठगा रह जाता है। फसल बीमा भी बीमा कंपनियों के लाभ के लिए डिजाइन किया गया है।

खेती की लागत की चीजा की कीमत लगातार बढ़ रही है लेकिन किसान की बात को कोई भी सही तरीके से नहीं सोच रहा है जिसके कारण इस देश में किसान तबाह होता जा रहा है। सरकारी आंकड़ों में जीडीपी में तो वृद्धि हो रही है जबकि खेती की विकास दर बहुत कम हैं, कभी-कभी तो नकारात्मक हो जाती हैं। किसानों को जो सरकारी समर्थन मूल्य मिलता है वह भी लागत मूल्य से कम है और ज़्यादातर जिलों में सरकारी खरीद ही नहीं हो रही है। निजी हाथों में फसल बेचने पर जो दाम मिलता है बहुत कम होता है।

किसानों की सम्पन्नता के लिए कैश क्राप की बातें की गई थीं। इन फसलों के लिए किसानों को लागत बहुत ज्यादा लगानी पड़ती है। कैश क्राप के किसान पर देश के अंदर हो रही उथल-पुथल का उतना ज्यादा असर नहीं पड़ता जितना कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हो रही अर्थव्यवस्था के उतार-चढ़ाव का पड़ता है। जब उनके माल की कीमत दुनिया के बाजारों में कम हो जाती है तो उसके सामने संकट पैदा हो जाता है। वह अपनी फसल में बहुत ज़्यादा लागत लगा चुका होता है। लागत का बड़ा हिस्सा कर्ज़ के रूप में लिया गया होता है। माल को रोकना उसके बूते की बात नहीं होती। सरकार की गैरजाम्मेदारी का आलम यह है कि खेती के लिए कर्ज़ लेने वाले किसान को छोटे उद्योगों के लिए मिलने वाले कर्ज़ से ज्यादा ब्याज देना पड़ता है।

एक बार भी अगर फसल खराब हो गई तो दोबारा पिछली फसल के घाटे को संभालने के लिए वह अगली फसल में ज्यादा पूंजी लगा देता है। अगर लगातार दो-तीन साल तक फसल खराब हो गई तो मुसीबत आ जाती है। किसान कर्ज़ के भंवरजाल में फंस जाता है, जिसके बाद उसके लिए बाकी जिंदगी बंधुआ मजदूर के रूप में कर्ज़ वापस करते रहने के लिए काम करने का विकल्प रह जाता है। किसानों की आत्महत्या के कारणों की तह में जाने पर पता चलता है कि ज़्यादातर समस्या यही है। इसलिए जरूरी यह है कि सरकार की तरफ से किसानों को जीरो ब्याज दर पर कर्ज़ देने की व्यवस्था तुरंत कराई जाए। अगर जरूरी हो तो कर्ज़ देने वाले बैंकों को ब्याज की रकम सरकार अदा कर दे। आखिर माल्या, मोदी, चौकसी तो सारा ही हड़प करके बैठे हैं और सबको मालूम है उनका हड़पा हुआ धन डूब चुका है।

सच्ची बात यह है कि जब तक इस देश के किसान खुशहाल नहीं होगा तब तक अर्थव्यवस्था में किसी तरह की तरक्की के सपने देखना बेमतलब है। इसके लिए जब तक खेती में सरकारी निवेश नहीं बढ़ाया जाएगा, भण्डारण और विपणन की सुविधाओं के ढांचागत निवेश का बंदोबस्त नहीं होगा तब तक इस देश में किसान को वहीं कुछ झेलना पड़ेगा जो अभी वह झेल रहा है। एक बात बिल्कुल अजीब लगती है कि शहरी मध्यवर्ग के लिए हर चीज महंगी मिल रही है जिसको किसान ने पैदा किया है। उस चीज को पैदा करने वाले किसान को उसकी वाजिब कीमत नहीं मिल रही है। किसान से जो कुछ भी सरकार खरीद रही है उसका लागत मूल्य भी नहीं दे रही है। किसान को उसकी लागत नहीं मिल रही है और शहर का उपभोक्ता कई गुना ज्यादा कीमत दे रहा है। इसका मतलब यह हुआ कि बिचौलिया मज ले रहा है। किसान और शहरी मध्यवर्ग की मेहनत का एक बड़ा हिस्सा वह हड़प रहा है। और यह बिचौलिया गल्लामंडी में बैठा कोई आढ़ती नहीं है। वह देश का सबसे बड़ा पूंजीपति भी हो सकता है और किसी भी बड़े नेता का व्यापारिक पार्टनर भी। इस हालत को संभालने का एक ही तरीका है कि जनता अपनी लड़ाई खुद ही लड़े। उसके लिए उसे मैदान लेना पड़ेगा और सरकार की पूंजीपतिपरस्त नीतियों का हर मोड़ पर विरोध करना पड़ेगा।

लेकिन यह बहुत ही कठिन डगर है। सरकार को किसानों का नुकसान करने से रोकने के लिए जरूरी है कि सरकार को उसकी जिम्मेदारी का एहसास कराया जाए। सत्ताधीशों के मन में यह डर पैदा हो कि अगर किसान की अनदेखी की गई तो सत्ता ही हाथ से निकल जाएगी। इस मकसद को हासिल करने के लिए किसानों को किसान जाति के रूप में संगठित होना पड़ेगा। किसान को लामबंद होना पडेगा। जो सरकारें अपने मित्र पूंजीपतियों के लिए बैंकों से बड़ी से बड़ी रकम कर्ज़ में लेने के लिए उत्साहित करती हैं और नेता सरकार में रहने पर बाद में उसको मा$फ कर देते हैं या भुला देते हैं लेकिन किसान के लिए उनके पास कमाई की कीमत भी उपलब्ध करवाना संभव नहीं होता। किसान संगठनों को सरकार को मजबूर करना पड़ेगा कि खेती में सरकारी निवेश बढ़ाया जाएगा, भण्डारण और विपणन की सुविधाओं का पुख्ता इंतजाम किया जाए और किसान अपनी फसल का सही दाम ले और किसान को खेती से सम्पन्नता का रास्ता खुले।

Courtesy: Hastakshep,
Original published date:
08 Jun 2018
farmers suicide
Mandsaur

Related Stories

आत्महत्या करते किसान... उपलब्धियां गिनवाती सरकार और भ्रमजाल में फंसती जनता

पंजाब : किसान बाप-बेटे ने क़र्ज़ और कृषि कानूनों को लेकर आत्महत्या की!

तमिलनाडु :कर्जदाता की अपमानजनक भाषा से परेशान किसान ने की खुदकुशी

आर्थिक तंगी से परेशान किसान ने फांसी लगाई

मध्य प्रदेश में 8 किसानों की मौत, विपक्ष का मुख्यमंत्री पर कड़ा हमला 

जनपक्ष : कोरोना वायरस की चिंता वे करें जिनके यहां आदमी की कोई कीमत हो!

हज़ारों गाँव नर्मदा में डूबे और मोदी जी जश्न की तैयारी में

बजट 2019 : किसानों के लिए 0 बजट!

खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी से किसानों को कितना फायदा?

क्या खाद्य उत्पादों के दाम में बढ़ोतरी का फायदा किसानों को मिलता है?


बाकी खबरें

  • srilanka
    न्यूज़क्लिक टीम
    श्रीलंका: निर्णायक मोड़ पर पहुंचा बर्बादी और तानाशाही से निजात पाने का संघर्ष
    10 May 2022
    पड़ताल दुनिया भर की में वरिष्ठ पत्रकार भाषा सिंह ने श्रीलंका में तानाशाह राजपक्षे सरकार के ख़िलाफ़ चल रहे आंदोलन पर बात की श्रीलंका के मानवाधिकार कार्यकर्ता डॉ. शिवाप्रगासम और न्यूज़क्लिक के प्रधान…
  • सत्यम् तिवारी
    रुड़की : दंगा पीड़ित मुस्लिम परिवार ने घर के बाहर लिखा 'यह मकान बिकाऊ है', पुलिस-प्रशासन ने मिटाया
    10 May 2022
    गाँव के बाहरी हिस्से में रहने वाले इसी मुस्लिम परिवार के घर हनुमान जयंती पर भड़की हिंसा में आगज़नी हुई थी। परिवार का कहना है कि हिन्दू पक्ष के लोग घर से सामने से निकलते हुए 'जय श्री राम' के नारे लगाते…
  • असद रिज़वी
    लखनऊ विश्वविद्यालय में एबीवीपी का हंगामा: प्रोफ़ेसर और दलित चिंतक रविकांत चंदन का घेराव, धमकी
    10 May 2022
    एक निजी वेब पोर्टल पर काशी विश्वनाथ मंदिर को लेकर की गई एक टिप्पणी के विरोध में एबीवीपी ने मंगलवार को प्रोफ़ेसर रविकांत के ख़िलाफ़ मोर्चा खोल दिया। उन्हें विश्वविद्यालय परिसर में घेर लिया और…
  • अजय कुमार
    मज़बूत नेता के राज में डॉलर के मुक़ाबले रुपया अब तक के इतिहास में सबसे कमज़ोर
    10 May 2022
    साल 2013 में डॉलर के मुक़ाबले रूपये गिरकर 68 रूपये प्रति डॉलर हो गया था। भाजपा की तरफ से बयान आया कि डॉलर के मुक़ाबले रुपया तभी मज़बूत होगा जब देश में मज़बूत नेता आएगा।
  • अनीस ज़रगर
    श्रीनगर के बाहरी इलाक़ों में शराब की दुकान खुलने का व्यापक विरोध
    10 May 2022
    राजनीतिक पार्टियों ने इस क़दम को “पर्यटन की आड़ में" और "नुकसान पहुँचाने वाला" क़दम बताया है। इसे बंद करने की मांग की जा रही है क्योंकि दुकान ऐसे इलाक़े में जहाँ पर्यटन की कोई जगह नहीं है बल्कि एक स्कूल…
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License