अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के नेतृत्व में देश भर के किसान नवंबर 26-27 को दो-दिवसीय विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी के तहत 'दिल्ली चलो' का आह्वान भी दिया गया है। राजधानी के आसपास के राज्यों से दिल्ली आ रहे किसानों को हरियाणा और उत्तर प्रदेश सरकारों ने रोका। हरियाणा में तो भारी पुलिस बल के साथ-साथ किसानों को वॉटर कैनन और आँसू गैस का भी सामना करना पड़ा।