खोज ख़बर में वरिष्ठ पत्रकार भाषा सिंह ने कोरोना काल में जनता को बेसहारा छोड़ चुकी सरकारों को खड़ा किया कठघरे में और दिल्ली दंगों की निष्पक्ष जांच कराने की राज्य के मुख्यमंत्री से उठी मांग के पहलुओं का किया विश्लेषण। भाषा ने वरिष्ठ पत्रकार राधिका रामसेशन और आर्चीज़ मोहन से भी बातचीत की, जिनको दिल्ली पुलिस की तरफ़ से फ़ोन आया था कि पांच महीने पहले फरवरी में जब दिल्ली जल रही थी तो वे उस समय दंगाग्रस्त क्षेत्र में क्या कर रहे थे।