न्यूज़क्लिक ने टाइम्स ऑफ़ इंडिया के संपादक शंकर रघुरमन से दिल्ली में चल रही राजनैतिक हलचल पर चर्चा की। शंकर के अनुसार यह केंद्र राज्य में पहली बार दो अलग पार्टियों की सरकार होने कारण उभर कर सामने आ गई है पर इसकी जड़ें दिल्ली के पूर्ण राज्य के दर्ज़े में खोजी जा सकती हैं। उनका मानना है कि उप-राज्यपाल केंद्र सरकार इशारों पर काम कर रहे हैं और यह निश्चित तौर पर राज्य सरकार पर दबाव बनाने तरीका है। शंकर यह भी मानते हैं कि इस मतभेद के जरिये आम आदमी पार्टी की सरकार अपनी विफलताओं को छुपाना चाहती है।
