NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
नज़रिया
भारत
राजनीति
दिल्ली में उथल-पुथल : आप विधायक टूट रहे हैं या ‘तोड़े’ जा रहे हैं?
दिल्ली में छठे दौर में 12 मई को मतदान होना है, इससे पहले राजधानी की राजनीति में प्रचार के अलावा भी कई तरह के दांव खेले जा रहे हैं। इसमें थप्पड़ कांड से लेकर विधायकों का बीजेपी में शामिल होना भी अहम है।

न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
06 May 2019
delahi aap

आम आदमी पार्टी के विधायक देवेंदर सहरावत सोमवार को भाजपा में शामिल हो गए। पिछले एक हफ्ते से भी कम समय में भाजपा का दामन थामने वाले सहरावत आम आदमी पार्टी के दूसरे विधायक हैं। इससे पहले पिछले शुक्रवार को आप के गांधी नगर के विधायक अनिल वाजपेयी पार्टी छोड़ कर भाजपा में शामिल हो गए थे।

 दिल्ली में भाजपा के सभी उम्मीदवारों को सहारा सिर्फ और सिर्फ "मोदी" नाम का है। जो 5 साल सांसद रहे हैं, उनके पास इस नाम के अलावा दिखाने के लिए एक भी काम नहीं है। उनके कैंपेन भी  देखे तो सिर्फ मोदी का ही नाम है। उनका प्रचार देखें तो मुद्दे के आधार पर वह कांग्रेस-आप से कहीं कमज़ोर हैं। दिल्ली में  आप और कांग्रेस सीलिंग और जीएसटी को मुद्दा बना रही है तो भाजपा केवल मोदी का नाम ले रही है। मोदी का नाम चला तो भाजपा के चुनावी नैया पार, नहीं तो क्या होगा? इसको लेकर भाजपा का नेतृत्व भी परेशान दिख रहा है। ऐसे में भाजपा का आप के विधायकों को तोड़ना इन्हीं बातों की ओर  इशारा कर रहे हैं। 

सहरावत विजवासन से विधायक हैं और उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन में भाजपा का दामन थामा। इस दौरान भगवा पार्टी की दिल्ली इकाई के वरिष्ठ नेताओं विजय गोयल एवं विजेंद्र गुप्ता भी मौजूद थे।

पार्टी में अपनी ‘‘अनदेखी’’ करने और ‘‘अलग थलग’’ किये जाने का आरोप लगाते हुए सहरावत ने कहा कि उन्हें पार्टी के कार्यक्रमों में भी नहीं बुलाया जाता था।

सेना में कर्नल पद से अवकाश लेने वाले सहरावत ने कहा, ‘‘पार्टी ने मेरा अपमान किया लेकिन मैने इसे सामान्य रूप से लिया और अपने इलाके के विकास के लिए काम करता रहा।’’

उन्होंने बताया, ‘‘मेरे लोगों ने कहा कि हमने आपको चुना है कि आप हमारे लिए काम करो और आप छोड़ने के मेरे फैसले का समर्थन किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत को मिले सम्मान के कारण ही मैंने भाजपा में शामिल होने का निर्णय किया है।’’

गोयल ने कहा कि भाजपा सहरावत को तब से पार्टी में लाना चाहती थी जब वह आम आदमी पार्टी में भी शामिल नहीं हुए थे। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भाजपा ने अपने दरवाजे उन सबों के लिए खुले रखे हैं जो आम आदमी पार्टी में अपमानित महसूस कर रहे हैं।

जिस तरह से भाजपा के नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार अपने चुनावी  अभियान के दौरान विपक्षी राज्य सरकारों के विधायकों के खुद के संपर्क में होने का दावा  कर रहे हैं, इससे साफ दिख रहा है कि वो सत्ता हासिल करने के लिए कुछ भी कर सकते हैं। इस बयान  के कुछ समय बाद ही आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के उप मुख्यमंत्री ने दावा किया था कि भाजपा उनके 7 विधायकों को 10 -10करोड़ देकर खरीदने की कोशिश कर रही है, भाजपा के नेता ने भी इस बात को स्वीकार करते हुए कहा तह की 7 नहीं 14 विधायक हमारे संपर्क में हैं। यह किसी भी स्वस्थ लोकतंत्र के लिए उचित नहीं है की इस तरह जनादेश की चोरी जाए। परन्तु पिछले कुछ समय से भाजपा बड़े आक्रमक तरीके से विपक्षी दलों की सरकारों को अस्थिर करने के लिए सभी प्रकार के हथकंडे अपना रही है। 

इससे ऐसा लगता है भाजपा का लोकतंत्र में यकीन नहीं  बचा है।वह दूसरे दलों की राज्य सरकारों को बर्खास्त कर और जोड़-तोड़ के सहारे सत्ता हासिल करना चाहती है। भाजपा ने यह किया भी है अरुणाचल प्रदेश और उत्तराखंड में सरकार गिराने की कोशिश की थी।  मणिपुर और गोवा में खरीद-फरोख्त कर सरकार बनाई गई। लोकसभा चुनाव चुनाव से पहले अब वही फार्मूला दिल्ली में आजमाया जा रहा है। भाजपा ने ये कोशिश दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले भी शेर सिंह डागर के सहारे आप विधायकों को इधर-उधर करने का प्रयास किया था। पहली आप सरकार में स्पीकर रहे एमएस धीर, विधायक विनोद कुमार बिन्नी, अशोक चौहान व राजेश गर्ग जैसे नेताओं को आप से तोड़ा था। लेकिन यह भाजपा के लिए उल्टा पड़ा था। उन्होंने सोचा था इससे आप कमजोर होगी लेकिन  आप उतनी ही मजबूती से उभरकर आ गई। दिल्ली के विधानसभा चुनावो  में 70 में से 67 सीट जीती थी।

राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। यहां उन्होंने नोटबंदी और जीएसटी पर भी जमकर हमला बोला। इसके साथ ही उन्होंने व्यापारियों से खुद का साथ देने की अपील की।

इसके साथ ही केजरीवाल ने  नोटबंदी को  आजादी के बाद देश का सबसे बड़ा घोटाला बतया। यहां उन्होंने सीलिंग का जिक्र करते हुए कहा कि मोदी सरकार की मंशा नहीं है कि सीलिंग बंद हो। अगर बीजेपी को वोट दिया तो, सीलिंग जारी रहेगी, लेकिन AAP को वोट दिया तो सीलिंग रुक सकती है।

इस पर पूरे प्रकरण पर प्रतिक्रिया देते हुए केजरीवाल ने मोदी और भाजपा पर बड़ा हमला बोला और रफ़ाल डील में घोटाले का आरोप लगाते हुए कहा, “इस डील में घोटाले से जो पैसे जुटाए गए हैं, उनसे पीएम मोदी विधायकों को खरीदने में लगे हुए हैं।"

आप नेताओ का कहना है कि इन  चुनाव में भाजपा को अपनी हार साफ नजर आ रही है। इसी बौखलाहट में भाजपा पुराने हथकंडे अपना रही है। 

Delhi
AAP
BJP
2019 आम चुनाव
General elections2019
Arvind Kejriwal
Modi
Narendra modi

Related Stories

PM की इतनी बेअदबी क्यों कर रहे हैं CM? आख़िर कौन है ज़िम्मेदार?

ख़बरों के आगे-पीछे: MCD के बाद क्या ख़त्म हो सकती है दिल्ली विधानसभा?

ख़बरों के आगे-पीछे: मोदी और शी जिनपिंग के “निज़ी” रिश्तों से लेकर विदेशी कंपनियों के भारत छोड़ने तक

ख़बरों के आगे-पीछे: राष्ट्रपति के नाम पर चर्चा से लेकर ख़ाली होते विदेशी मुद्रा भंडार तक

ख़बरों के आगे-पीछे: केजरीवाल के ‘गुजरात प्लान’ से लेकर रिजर्व बैंक तक

यूपी में संघ-भाजपा की बदलती रणनीति : लोकतांत्रिक ताकतों की बढ़ती चुनौती

बात बोलेगी: मुंह को लगा नफ़रत का ख़ून

ख़बरों के आगे-पीछे: पंजाब पुलिस का दिल्ली में इस्तेमाल करते केजरीवाल

इस आग को किसी भी तरह बुझाना ही होगा - क्योंकि, यह सब की बात है दो चार दस की बात नहीं

ख़बरों के आगे-पीछे: क्या अब दोबारा आ गया है LIC बेचने का वक्त?


बाकी खबरें

  • विजय विनीत
    ग्राउंड रिपोर्टः पीएम मोदी का ‘क्योटो’, जहां कब्रिस्तान में सिसक रहीं कई फटेहाल ज़िंदगियां
    04 Jun 2022
    बनारस के फुलवरिया स्थित कब्रिस्तान में बिंदर के कुनबे का स्थायी ठिकाना है। यहीं से गुजरता है एक विशाल नाला, जो बारिश के दिनों में फुंफकार मारने लगता है। कब्र और नाले में जहरीले सांप भी पलते हैं और…
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    कोरोना अपडेट: देश में 24 घंटों में 3,962 नए मामले, 26 लोगों की मौत
    04 Jun 2022
    केरल में कोरोना के मामलों में कमी आयी है, जबकि दूसरे राज्यों में कोरोना के मामले में बढ़ोतरी हुई है | केंद्र सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पांच राज्यों को पत्र लिखकर सावधानी बरतने को कहा…
  • kanpur
    रवि शंकर दुबे
    कानपुर हिंसा: दोषियों पर गैंगस्टर के तहत मुकदमे का आदेश... नूपुर शर्मा पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं!
    04 Jun 2022
    उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था का सच तब सामने आ गया जब राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के दौरे के बावजूद पड़ोस में कानपुर शहर में बवाल हो गया।
  • अशोक कुमार पाण्डेय
    धारा 370 को हटाना : केंद्र की रणनीति हर बार उल्टी पड़ती रहती है
    04 Jun 2022
    केंद्र ने कश्मीरी पंडितों की वापसी को अपनी कश्मीर नीति का केंद्र बिंदु बना लिया था और इसलिए धारा 370 को समाप्त कर दिया गया था। अब इसके नतीजे सब भुगत रहे हैं।
  • अनिल अंशुमन
    बिहार : जीएनएम छात्राएं हॉस्टल और पढ़ाई की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर
    04 Jun 2022
    जीएनएम प्रशिक्षण संस्थान को अनिश्चितकाल के लिए बंद करने की घोषणा करते हुए सभी नर्सिंग छात्राओं को 24 घंटे के अंदर हॉस्टल ख़ाली कर वैशाली ज़िला स्थित राजापकड़ जाने का फ़रमान जारी किया गया, जिसके ख़िलाफ़…
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License