NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
अपराध
आंदोलन
घटना-दुर्घटना
समाज
भारत
दिल्ली पुलिस की कार्यशैली सवालों के घेरे में
आम लोगों में पुलिस की अच्छी छवि नहीं है, भले ही उसका सूत्र वाक्य, उसकी टैग लाइन “शांति, सेवा और न्याय” हो।
मुकुंद झा
19 Jun 2019
Delhi Police

राजधानी दिल्ली के मुखर्जी नगर क्षेत्र में टेम्पो चालक के साथ सड़क पर हुई मारपीट के मामले ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। सबसे बड़ा सवाल पुलिस की कार्यशैली का है। जो एक मददगार, कानून के रक्षक की बजाय एक उत्पीड़क के तौर पर ज़्यादा दिखाई देती है। जो एफआईआर दर्ज करने की बजाय उससे इंकार करने में ज़्यादा दिलचस्पी रखती है। जो वसूली से लेकर आरोपियों के बचाव की भूमिका में खड़ी दिखती है। जिसका सिलसिला सड़क पर मारपीट से लेकर हिरासत में मौत तक जाता है।

आम लोगों में पुलिस की यही छवि है, भले ही उसका सूत्र वाक्य, उसकी टैग लाइन “शांति, सेवा और न्याय” हो।

मुखर्जी नगर मामला

राजधानी दिल्ली के मुखर्जी नगर क्षेत्र मामले के तूल पकड़ने पर पुलिस ने दोनों पक्षों के मामलों को दर्ज कर लिया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह घटना पार्किंग को लेकर शुरू हुई अथवा टेम्पो चालक ने पहले पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारी। यह जांच का विषय है। उन्होंने कहा कि हमले के बाद पुलिस कर्मियों को टेम्पो चालक पर काबू पाकर उसे थाने लाना चाहिये था।

इस मामले में तीन पुलिसकर्मियों को ‘गैर पेशेवर आचरण’ अपनाने के आरोप में निलंबित किया गया है।

इस पूरी घटना को लेकर अब दो पक्ष सामने आ रहे है एक जिसमें टेम्पो चालाक हिंसक होता दिख रहा है पुलिसकर्मी उससे डर कर भाग रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ एक अन्य वीडियो आया है जिसमें पुलिस उस टेम्पो चालक को बेरहमी से पीटती नज़र आ रही है। कोई भी टेम्पो चालक के आक्रमक होने को सही नहीं कह रहा है लेकिन पुलिस के रवैये पर भी सवाल हैं कि वो इस पूरे मामले को और अच्छे तरीके से हैंडल कर सकती थी। क्योंकि पुलिस को इसी तरह की घटनाओं से निपटने के लिए ट्रेंड किया जाता है। लेकिन हमारी पुलिस अधिकतर मौक पर हिंसक और आक्रमक नज़र आती है। जिस पुलिस को समाज के बेहतरी और सुधारक की भूमिका में होना था वो आज भय का पर्यायवाची बना हुई है।

दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मारपीट

ऐसा ही एक और मामला है धर्मवीर सिंह गौतम का जो  दिल्ली विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र हैं। वे HNP News नाम से यूट्यूब चैनल चलते है। धर्मवीर के मुताबिक 16-17 जून की मध्यरात्रि को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से अपने घर जाने के लिए स्टेशन पहुंचे तो वहां उन्होंने देखा कि एक लड़के को कुछ पुलिस वाले बुरी तरह से पीट रहे थे। यह देखकर वो रुके और उन्होंने पुलिस से उस नौजवान को बुरी तरह से पीटने का कारण जान चाहा। 

धर्मवीर के मुताबिक- लेकिन पुलिस तो पुलिस है उससे आप सवाल कैसे कर सकते है सो पुलिस ने उन्हें भी उस लड़के का साथी बता कर पकड़ लिया। धर्मवीर ने आरोप लगाया कि पुलिस वाले उन्हें अपने साथ ले गए और काफी मारपीट की और अभद्र भाषा का भी प्रयोग किया। लेकिन हद तो तब हो गई जब पुलिस ने उनके मुँह में पेशाब करने की कोशिश भी की। ये बिल्कुल उसी तरह था जैसे यूपी के शामली में जीआरपी द्वारा एक चैनल के संवाददाता के साथ किया गया।

इसे भी पढ़ें : यूपी में पत्रकारों पर हमले बढ़े, टीवी चैनल के रिपोर्टर से मारपीट, हिरासत में लेकर अमानवीयता

इसके बाद अगली सुबह यानी 17 जून को उच्च पुलिस अधिकारीयों व मीडिया से इस मामलें में शिकायत की गई। जब नई दिल्ली रेलवे पुलिस स्टेशन के डीसीपी से लिखित शिकायत की गई तो उन पर तुरंत कार्रवाई करते हुए तीनों पुलिसकर्मियों को निलंबित करने का आश्वासन दिया।

धर्मवीर ने पुलिस के ऐसे व्यवहार को लेकर कहा कि इस देश में एक आम आदमी स्वतंत्र घूम भी नहीं सकता? न्याय किसके लिए है?  आज आम आदमी का पुलिस और प्रशासन से विश्वास उठता जा रहा है और लोगों की नजरों में दिल्ली पुलिस की छवी काफ़ी धूमिल होती जा रही है। देश की राजधानी में लोग पुलिस के नाम से डरते हैं। पुलिस प्रशासन जनता की रक्षा के लिए है न कि उनको परेशान करने के लिए। जब जनता का रक्षक ही भक्षक बन जाए तो फिर क्या होगा इस देश का?

पुलिस हिरासत में मौत

यही नहीं दिल्ली पुलिस की छवि और भी भयावह लगाती है जब हम पुलिस हिरासत में मौतों को देखें।

दिल्ली पुलिस की हिरासत में मौत की सूची काफी लंबी है। इस साल मार्च में पीपल्स यूनियन फॉर डेमोक्रेटिक राइट्स (पीयूडीआर) ने ‘कंटिन्युइंग इंप्यूनिटी: डेथ्स इन पुलिस कस्टडी, दिल्ली 2016-2018’ नाम से एक रिपोर्ट जारी की थी। इस रिपोर्ट के अनुसार साल 2016-2018 के बीच दिल्ली की पुलिस हिरासत में 10 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी। पीयूडीआर के मुताबिक इन 10 मौतों में से 6 मौतों का कारण या तो ‘आत्महत्या’ है या फिर पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश के दौरान हुआ ‘हादसा’ बताया गया है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि हिरासत में हुई मौतों के मामलों में पुलिस के अलावा किसी और चश्मदीद के नहीं होने के कारण न्यायिक तौर पर पुलिस के खिलाफ कोई भी आपराधिक मामला दर्ज करने में एक बड़ी समस्या उत्पन्न होती है। इन मामलों में पुलिस के अतिरिक्त किसी स्वतंत्र गैर-पुलिस गवाह को दर्ज नहीं किया गया है, जिसके चलते न्यायालय में पुलिस पर कोई भी अपराध साबित करना बेहद मुश्किल साबित होता है।

पीयूडीआर का यह भी कहना है कि पुलिस हिरासत में मौतों के शिकार ज़्यादातर लोग सामाजिक व आर्थिक रूप से सबसे शोषित वर्ग से आते हैं। रिपोर्ट में शामिल मामलों में10 में से 8 व्यक्ति जिनकी मौत पुलिस हिरासत में हुई, कमजोर सामाजिक आर्थिक पृष्ठभूमि से थे।

पुलिस शिकायत प्राधिकरण क्या कर रहा है ?

पुलिस शिकायत प्राधिकरण जिसका गठन 27 फरवरी, 2012 में हुआ था, इसके तहत लोक शिकायत आयोग को पुलिस शिकायत प्राधिकरण (पीसीए) घोषित किया गया है। दिल्ली पुलिस के पुलिसकर्मियों/अधिकारियों जैसे पुलिस हिरासत में मौत, पुलिस द्वारा की गई दर्दनाक चोट, बलात्कार या बलात्कार, अवैध हिरासत में लेने की कोशिश के कारण पुलिस की शिकायतों को दायर  करने के आलावा जबरन वसूली, जमीन/मकान हड़पना या अधिकार का कोई गंभीर दुरुपयोग के लिए पुलिस शिकायत प्राधिकरण का गठन किया गया है। ऊपर बताए गए किसी भी गलत काम के संबंध में पुलिस कर्मियों के खिलाफ कोई भी निर्धारित प्रारूप में पुलिस शिकायत प्राधिकरण (पीसीए) में शिकायत दर्ज करा सकता है। पीसीए में अध्यक्ष और तीन सदस्य शामिल होते हैं, जिनमें से एक सदस्य महिला होनी चाहिए।

लेकिन इसकी हकीकत कुछ अलग है। पुलिस शिकायत प्राधिकरण के आधिकारिक वेसाइट के अनुसार अभी इसका कोई भी अध्यक्ष नहीं है, इसके अलावा जब आप इस पर ऑनलाइन शिकायत करते हैं तो वो भी नहीं हो पाती और लिखा आता है कि वेबसाइट अभी अंडर कंस्ट्रक्शन है। तो सवाल उठता है पीड़ित व्यक्ति शिकायत कहाँ और कैसे करे?

pca.PNG

इसके बारे में और जानने के लिए हमने वेबसाइट पर दिए हुए नंबर पर संपर्क किया तो किसी बलवंत नाम के अधिकारी ने फोन उठाया। जब हमने उनसे जानने की कोशिश कि इस विभाग के तहत कितनी शिकायत आईं हैं और उनकी स्थिति क्या है? तो उनका जवाब था कि शिकायत तो बहुत आईं हैं। जब हमने शिकायतों की संख्या और कार्रवाई के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा “वो इस विभाग का नहीं है। वो पड़ोस में था फोन बजता सुना तो उठा लिया। उसे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है।” इसके बाद हमने उनसे पूछा कि वो कोई नंबर जानते हैं जो पीसीए के बारे में बता सकें तो उन्होंने इससे भी इंकार किया। लेकिन उन्होंने एक बात यह बताई कि इस विभाग का भवन बदल दिया गया है। पहले यह विकास भवन में था लेकिन अब यह नयी दिल्ली नगर निगम के जंतर मंतर स्थित भवन में चला गया है। चौंकाने वाली बात यह है की आधिकारिक वेबसाइट पर अभी भी पता विकास भवन ही है। यह दिखाता है कि पुलिस विभाग अपने खिलाफ शिकायत सुनने को कितनी तैयार है।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली : नहीं थम रहा पुलिस हिरासत में मौतों का सिलसिला, 12 दिन में तीन मौत

                दिल्ली : हिरासत में मौतों की सुध कौन लेगा?

delhi police
custodial death
custodial death in india
custodial death in dellhi
pudr report on custodial death

Related Stories

दिल्ली: रामजस कॉलेज में हुई हिंसा, SFI ने ABVP पर लगाया मारपीट का आरोप, पुलिसिया कार्रवाई पर भी उठ रहे सवाल

क्या पुलिस लापरवाही की भेंट चढ़ गई दलित हरियाणवी सिंगर?

दिल्ली गैंगरेप: निर्भया कांड के 9 साल बाद भी नहीं बदली राजधानी में महिला सुरक्षा की तस्वीर

दिल्ली: सिविल डिफेंस वालंटियर की निर्मम हत्या शासन-प्रशासन के दावों की पोल खोलती है!

न्यायपालिका को बेख़ौफ़ सत्ता पर नज़र रखनी होगी

दिल्ली बच्ची दुष्कर्म और हत्या मामला: चारों आरोपी तीन दिन के पुलिस रिमांड पर

दिल्ली बलात्कार कांड: जनसंगठनों का कई जगह आक्रोश प्रदर्शन; पीड़ित परिवार से मिले केजरीवाल, राहुल और वाम दल के नेता

दिल्ली में महिलाओं से बलात्कार एवं उत्पीड़न के मामलों में बढ़ोतरी

मस्जिद में नाबालिग से बलात्कार, सुरक्षा के असल मुद्दे को सांप्रदायिकता का ऐंगल देने की कोशिश!

यूपी: उन्नाव सब्ज़ी विक्रेता के परिवार ने इकलौता कमाने वाला गंवाया; दो पुलिसकर्मियों की गिरफ़्तारी


बाकी खबरें

  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    जेएनयू में फिर हिंसा: एबीवीपी पर नॉनवेज के नाम पर छात्रों और मेस कर्मचारियों पर हमले का आरोप
    11 Apr 2022
    जेएनयू छात्र संघ ने एक बयान में कहा, “घृणा और विभाजनकारी एजेंडे की अपनी राजनीति का पूर्ण प्रदर्शन करते हुए एबीवीपी के गुंडों ने कावेरी छात्रावास में हिंसक माहौल बनाया है। वे मेस कमेटी को रात के खाने…
  • लाल बहादुर सिंह
    JNU में खाने की नहीं सांस्कृतिक विविधता बचाने और जीने की आज़ादी की लड़ाई
    11 Apr 2022
    जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्र खाने के लिए नहीं, सांस्कृतिक विविधता के अनुरूप नागरिकों की जीने की आज़ादी और राष्ट्रीय एकता की रक्षा के लिए लड़ रहे हैं।
  • अभिवाद
    सीताराम येचुरी फिर से चुने गए माकपा के महासचिव
    11 Apr 2022
    23वीं पार्टी कांग्रेस ने केरल से केंद्रीय समिति सदस्य एम सी जोसेफिन की मृत्यु पर भी गहरा शोक व्यक्त किया है, जिनकी कांग्रेस में भाग लेने के दौरान हृदय गति रुकने से मृत्यु हो गई।
  • एम. के. भद्रकुमार
    यमन में ईरान समर्थित हूती विजेता
    11 Apr 2022
    माना जाता है कि हूती आज से सात साल पहले के मुक़ाबले तेहरान के कहीं ज़्यादा क़रीब है। ऐसे में इस बात की ज़रूरत है कि अमेरिका ईरान से बातचीत करे।
  • भाषा
    हिंदुत्व एजेंडे से उत्पन्न चुनौती का मुकाबला करने को तैयार है वाम: येचुरी
    11 Apr 2022
    सम्मेलन के समापन समारोह को संबोधित करते हुए येचुरी ने सभी धर्मनिरपेक्ष ताकतों को एकजुट करने और माकपा की ताकत में उल्लेखनीय वृद्धि करने का आह्वान किया। साथ ही उन्होंने केंद्र में भाजपा व उसकी सरकार…
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License