NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
शिक्षा
भारत
राजनीति
दिल्ली विश्वविद्यालय: स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग की पहली ही कक्षा में दिखा प्रशासन का कुप्रबंधन!
दिल्ली विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग में जल्दबाजी में सेमेस्टर सिस्टम लागू किया गया था। इसे लेकर उठे तमाम विरोधों को दरकिनार कर प्रशासन ने दावा किया था कि व्यवस्था सुचारू होगी लेकिन स्थिति इसके उलट रही। 
न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
02 Sep 2019
DU

दिल्ली विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (एसओएल) के सेमेस्टर सिस्टम के पहले दिन की कक्षाओं में ही प्रशासन की बदइंतजामी देखने को मिली। स्टूडेंट्स का कहना है कि कई सेंटर्स में टीचर्स तो पहुंचे, लेकिन भीड़ की वजह से कई स्टूडेंट्स बिना कक्षा में गए ही घर लौट गए।

एसओएल के कई छात्रों ने न्यूज़क्लिक को बताया कि नॉर्थ और साउथ कैंपस स्टडी सेंटर में बैठने की जगह ही नहीं थी। कई सेंटर्स में छात्रों को कक्षाओं के अंदर ही नहीं आने दिया गया, जबकि उन्हें सूचना दी गई थी कि क्लास 1 सितंबर से होगी। कई सेंटर्स में छात्रों को वापस ये कहकर लौटा दिया गया कि क्लास 7 सितंबर से होगी। छात्रों ने कुछ जगहों पर उनके साथ हुई बदसलूकी की भी शिकायत की।

IMG-20190902-WA0008.jpg
वहीं, इस संबंध में एसओएल के ओएसडी डॉ. रमेश भारद्वाज ने मीडिया को बताया कि सेमेस्टर सिस्टम को लेकर स्टूडेंट्स में इतना उत्साह है कि पहले दिन कई सेंटर्स में 70 पर्सेंट स्टूडेंट्स पहुंचे। कई सेंटर में 5-5 शिफ्ट में ओरिएंटेशन हुआ। हंसराज कॉलेज में दिक्कत इसलिए आई, क्योंकि यहां दूसरे सेंटर से भी स्टूडेंट्स दोस्तों के चक्कर में आ गए।

इस पूरे प्रकरण को लेकर सोमवार को क्रांतिकारी युवा संगठन (केवाईएस) ने एसओएल प्रशासन को अपनी शिकायत दी है। संगठन के सदस्य हरीश ने न्यूज़क्लिक को जानकारी दी कि अभी तक स्टूडेंट्स को यूजीसी गाइडलाइंस के तहत नया स्टडी मटीरियल प्रिंटेड फॉर्म में नहीं दिया गया है। रविवार को कई जगह ओरिएंटेशन डे से शुरुआत हुई, लेकिन शिक्षकों की आवाज कई छात्रों तक नहीं पहुंच पाई। कई जगह छात्र कक्षाओं से बाहर दरवाजों से झांकने को मज़बूर थे।

हालांकि, एसओएल प्रशासन का कहना है कि जो छात्र देरी से पहुंचे या जो दूसरे सेंटर के थे, उन्हें ही सेंटर्स ने लौटाया है।

IMG-20190902-WA0003.jpg
एसओएल छात्र भारती ने न्यूज़क्लिक को बताया कि श्रद्धानंद कॉलेज में नए सिलेबस के हिसाब से विषय ही नहीं मिले। कक्षाओं में इतनी भीड़ थी कि कई लोगों को खड़े होना पड़ा। बैठने की व्यवस्था बहुत गड़बड़ थी।

सत्यवती कॉलेज के सेंटर पहुंचीं स्टूडेंट प्रज्ञा ने बताया कि उन्हें कहा गया था कि टाइमटेबल अभी बना नहीं है, इसलिए क्लास टाली जा रही हैं। इतनी दूर से पैसे लगाकर छात्र आए और क्लास ही ना हो, तो बुरा लगता है।

एक अन्य छात्र राकेश का कहना है कि हंसराज कॉलेज में बहुत अफरा-तफरी का माहौल रहा। कुछ कक्षाओं को रद्द भी कर दिया गया। सिक्योरिटी ने स्टूडेंट्स को बाहर कर दिया था। आर्ट फैकल्टी में क्लास तो लगीं, लेकिन स्टूडेंट्स को जमीन पर बैठना पड़ा। स्टूडेंट्स की शिकायत है कि जब एसओएल को पहले से पता था कि इतने सारे स्टूडेंट्स हैं, तो सिर्फ 7-8 कमरे ही क्यों खोले गए, जबकि कॉलेजों में कमरे काफी हैं।

कई छात्रों का ये भी आरोप है कि हंसराज कॉलेज में एक फिल्म की शूटिंग के चलते क्लॉस नहीं दी गईं। यही नहीं, पहले तो छात्राओं को अंदर जाने दिया गया, लेकिन उन्हें बाद में ज़बरदस्ती कॉलेज से बाहर निकाल दिया गया। आर्ट्स फैकल्टी में छात्रों को ज़मीन और खिड़कियों पर भीड़ के कारण बैठकर पढ़ना पड़ा।

गौरतलब है कि केवाईएस ने इससे पहले जल्दबाज़ी में सीबीसीएस लागू करने के विरोध में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल आयोजित कर एसओएल प्रशासन को मिलने को मजबूर किया था। एसओएल अधिकारियों ने यह आश्वासन दिया था कि इस साल से कोई भी कुप्रबंध नहीं होगा। लेकिन इस बार भी प्रशासन ने छात्रों को बेवकूफ़ बनाया है।

जहां शिक्षा और संस्थानों को लेकर सरकार तमाम बड़े-बड़े दावे कर रही है, ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि क्या शिक्षा ऐसी शिक्षा व्यवस्था से देश का भविष्य उज्ज्वल होगा? दिल्ली विश्वविद्यालय में एक बड़ी संख्या एसओएल छात्रों की है। इससे पहले भी कई बार ये छात्र सुविधाओं में बदहाली की शिकायत करते रहे हैं। ऐसे में पहले ही दिन प्रशासन के इस कुप्रबंध पर सवाल उठना लाज़मी है।

Delhi University
shcool of open learning
administration
Semester System
university students

Related Stories

दिल्ली: दलित प्रोफेसर मामले में SC आयोग का आदेश, DU रजिस्ट्रार व दौलत राम के प्राचार्य के ख़िलाफ़ केस दर्ज

डीयूः नियमित प्राचार्य न होने की स्थिति में भर्ती पर रोक; स्टाफ, शिक्षकों में नाराज़गी

‘धार्मिक भावनाएं’: असहमति की आवाज़ को दबाने का औज़ार

कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट को लेकर छात्रों में असमंजस, शासन-प्रशासन से लगा रहे हैं गुहार

यूजीसी का फ़रमान, हमें मंज़ूर नहीं, बोले DU के छात्र, शिक्षक

नई शिक्षा नीति ‘वर्ण व्यवस्था की बहाली सुनिश्चित करती है' 

SFI ने किया चक्का जाम, अब होगी "सड़क पर कक्षा": एसएफआई

डीयू: कैंपस खोलने को लेकर छात्रों के अनिश्चितकालीन धरने को एक महीना पूरा

दिल्ली विश्वविद्यालय के सामने चुनौतियां: एडहोकवाद, NEP और अन्य

डीयू: एनईपी लागू करने के ख़िलाफ़ शिक्षक, छात्रों का विरोध


बाकी खबरें

  • Ramjas
    न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    दिल्ली: रामजस कॉलेज में हुई हिंसा, SFI ने ABVP पर लगाया मारपीट का आरोप, पुलिसिया कार्रवाई पर भी उठ रहे सवाल
    01 Jun 2022
    वामपंथी छात्र संगठन स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ़ इण्डिया(SFI) ने दक्षिणपंथी छात्र संगठन पर हमले का आरोप लगाया है। इस मामले में पुलिस ने भी क़ानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। परन्तु छात्र संगठनों का आरोप है कि…
  • monsoon
    मोहम्मद इमरान खान
    बिहारः नदी के कटाव के डर से मानसून से पहले ही घर तोड़कर भागने लगे गांव के लोग
    01 Jun 2022
    पटना: मानसून अभी आया नहीं है लेकिन इस दौरान होने वाले नदी के कटाव की दहशत गांवों के लोगों में इस कदर है कि वे कड़ी मशक्कत से बनाए अपने घरों को तोड़ने से बाज नहीं आ रहे हैं। गरीबी स
  • Gyanvapi Masjid
    भाषा
    ज्ञानवापी मामले में अधिवक्ताओं हरिशंकर जैन एवं विष्णु जैन को पैरवी करने से हटाया गया
    01 Jun 2022
    उल्लेखनीय है कि अधिवक्ता हरिशंकर जैन और उनके पुत्र विष्णु जैन ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मामले की पैरवी कर रहे थे। इसके साथ ही पिता और पुत्र की जोड़ी हिंदुओं से जुड़े कई मुकदमों की पैरवी कर रही है।
  • sonia gandhi
    भाषा
    ईडी ने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी को धन शोधन के मामले में तलब किया
    01 Jun 2022
    ईडी ने कांग्रेस अध्यक्ष को आठ जून को पेश होने को कहा है। यह मामला पार्टी समर्थित ‘यंग इंडियन’ में कथित वित्तीय अनियमितता की जांच के सिलसिले में हाल में दर्ज किया गया था।
  • neoliberalism
    प्रभात पटनायक
    नवउदारवाद और मुद्रास्फीति-विरोधी नीति
    01 Jun 2022
    आम तौर पर नवउदारवादी व्यवस्था को प्रदत्त मानकर चला जाता है और इसी आधार पर खड़े होकर तर्क-वितर्क किए जाते हैं कि बेरोजगारी और मुद्रास्फीति में से किस पर अंकुश लगाने पर ध्यान केंद्रित किया जाना बेहतर…
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License