NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
आंदोलन
मज़दूर-किसान
भारत
राजनीति
डीयू सफाईकर्मी आंदोलन : प्रधानमंत्री जी, हमें पैर धुलाने की नहीं नौकरी की ज़रूरत है
सफाई कर्मचारी अपने लिए सम्मान की जगह पक्का रोज़गार चाहते हैं जिससे कि उनके जीवन में बदलाव आये और उनको सही सम्मान मिले।
सुनील कुमार
10 Aug 2019
डीयू सफाईकर्मी आंदोलन

24 फरवरी, 2019 को भारत के प्रधानमंत्री ने कुंभ मेले में प्यारेलाल, चौबी देवी, ज्योति, होरीलाल, नरेश कुमार नामक पांच सफाईकर्मियों के पैर धोकर सम्मानित किया और कहा कि ‘‘आज जिन सफाईकर्मी भाईयों-बहनों के चरण धुलकर मैंने वंदना की है, वह पल मेरे साथ जीवनभर रहेगा। उनका आशीर्वाद, स्नेह, आप सभी का आशीर्वाद, आप सभी का स्नेह मुझपर ऐसे ही बना रहे, ऐसे ही मैं आपकी सेवा करता रहूं, यही मेरी कामना है।’’

होरी का कहना है कि ‘‘बड़े आदमी’’ से पैर धुलवाना उनके लिए शर्मनाक था, उस दिन वह अच्छे से स्नान किया था। वे कहते हैं कि सम्मान के लिए आभारी हैं लेकिन इससे हमारे जीवन में कोई अंतर नहीं आया है। हम पहले भी सफाई का काम कर रहे थे और अब भी कर रहे हैं, यह काम मुझे बिलकुल पसंद नहीं है। काम कुछ भी हो पक्का होना चाहिए। होरी चाहते हैं कि प्रधानमंत्री पैर धोने की जगह नौकरी देते तो अच्छा होता।

40 वर्षीय प्यारे लाल कहते हैं कि वह हमसे एक मिनट के लिए मुश्किल से मिले, हमें ठीक से बात करने का मौका नहीं मिला। प्यारे लाल के तीन बच्चे दिहाड़ी पर काम करते हैं और वह चाहते हैं कि वेतन वृद्धि होनी चाहिए। ज्योति भी चाहती है कि कम से कम 500 रुपये एक दिन का दिहाड़ी मिले। ज्योति कहती हैं कि सम्मान से काम नहीं चलता, हमें बात करने का मौका मिलता तो हम प्रधानमंत्री से नौकरी मांगते। वह प्रधानमंत्री से हाथ से मैला उठाने के काम (मैनुअल स्कैवेंजिंग) को खत्म करने के लिए बात करना चाहती थी।

सफाई कर्मचारी अपने लिए सम्मान की जगह पक्का रोज़गार चाहते हैं जिससे कि उनके जीवन में बदलाव आये और उनको सही सम्मान मिले। होरी, ज्योति, प्यारे लाल जिस तरह सम्मान से जीने के लिए पक्की नौकरी चाहते हैं उसी तरह दिल्ली विश्वविद्यालय की सफाई कर्मचारी मुन्नी और फुलवती चाहती हैं। मुन्नी और फूलवती कहती हैं कि मोदी जी सफाई कर्मचारियों के पैर धोने का नाटक करते हैं, अगर वह सच में सफाई कर्मचारी की बात सुनते तो हम लोगों को नौकरी पर रखवा देते, हमें पैर धुलाने की नहीं नौकरी की जरूरत है।

मुन्नी और फूलवती 2002, 2008 से सफाई कर्मचारी का काम करती हैं। मुन्नी, अलीगढ़, यूपी की रहने वाली है। 20 साल के उम्र में वह पति के पास दिल्ली आ गई कि बच्चों को पढ़ा लिखा कर अच्छा बनायेंगे। दिल्ली आने के बाद वह 84 लेन बस्ती (मालरोड) में पति और चार बच्चों के साथ रहने लगी। पति सेंट स्टेफन्स अस्पताल में सफाई कर्मचारी का काम करते थे जहां से 20 साल बाद उनका काम छूट गया। मुन्नी परिवार को आगे ले जाने के लिए इन्दिरा विहार के घरों में सफाई का काम करने लगी। घरों में पैसा कम मिलने के कारण वह 2002 से दिल्ली विश्वविद्यालय में 1500 रुपये पर सफाई कर्मचारी का काम करने लगी। मुन्नी का परिवार ठीक चल रहा था एक बेटी दिल्ली विश्वविद्यालय में ही ग्रेजुएशन कर रही है। तभी अचानक 1 अगस्त् 20019 को मुन्नी और उनके 5 साथी (3 महिला और दो पुरुष) को काम से निकाल दिया गया।

फूलवती, ओडिशा के सुन्दरगढ़ जिले से हैं और करीब दो दशक पहले वह काम की तलाश में दिल्ली आ गईं थी। फुलवती बताती हैं कि उनके पास थोड़ी बहुत ज़मीन है लेकिन खेती बारिश पर निर्भर रहती है वहां खाने को नहीं मिलता है बहुत गरीबी है। फूलवती भी मुन्नी के तरह पहले घरों में सफाई का काम किया और 2008 से नॉर्थ ईस्टर्न हॉस्टल में काम पर लग गई, काम पर लगने के बाद वह अपनी बेटी नीलू को भी गांव से बुलाकर अपने हॉस्टल में सफाई कर्मचारी काम पर लगा दिया।

मुन्नी के साथ ही फूलवती और उनकी बेटी नीलू को भी काम से निकाल दिया गया जो कि 2008 और 2010 से हॉस्टल में सफाई कर्मचारी थी। इन कर्मचारियों को दिसम्बर, 2018 से  पहले 15070 रुपये मिलते थे उसके बाद इनको 13350 रुपये दिए जाने लगे। अपने वेतन कटौती के बारे में बात करना ही इनका गुनाह हो गया और इनको 1 अगस्त् 2019  को नेक्सन जेन मैनपावर कम्पनी और दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी की मिलीभगत से काम से निकाल दिया गया। 

IMG-20190502-WA0018.jpg

7 अगस्त को दिल्ली के सफाई कर्मचारियों के समर्थन में दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र संगठनों और निकाले गए सफाई कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया और मांग रखी कि निकाले गये सफाई कर्मचारियों को काम पर रखा जाये। दिल्ली सरकार ने 2018 में सरकुलर जारी कर कहा था कि ठेकेदार बदलने पर कर्मचारियों को नहीं हटाया जायेगा लेकिन उसके बाद दिल्ली में लगातार दिल्ली सरकार के सरकुलर का उल्लंघन हो रहा है और दिल्ली के श्रम मंत्री हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं।

दिल्ली विश्वविद्यालय में सफाई कर्मचारियों को निकालने की यह पहली घटना नहीं है इससे पहले 1 मई, 2018 को नेक्स जेन मेनपावर ने 120 कर्मचारियों को निकाल दिया। दिल्ली विश्वविद्यालय के विभिन्न छात्र संगठनों ने सफाई कर्मचारियों के साथ मिलकर लम्बा संघर्ष चलाया उसके बाद कुछ मजदूरों को काम पर रखा गया और अभी भी कई मजदूरों को काम पर नहीं रखा गया है जबकि लगातार निकाले गए मजदूर श्रम मंत्री के चक्कर काटते रहे।

इसे भी पढ़े:- मई दिवस का तोहफा : डीयू के 100 से ज़्यादा सफाई कर्मचारी काम से बाहर

 

नॉर्थ ईस्टर्न हॉस्टल से निकाले गए मजदूर 7 अगस्त 2019 को दिल्ली सरकार के श्रम मंत्री से मिलने गए जहां पर उनके पीए मिले और कह दिया कि यह काम दिल्ली सरकार के अन्दर नहीं आता। यह केन्द्र का माममला है। नेक्स जेन मेनपावर कम्पनी दिल्ली में पंजीकृत है लेकिन श्रममंत्री के पीए इसको केन्द्र का मामला बताते हुए सफाई कर्मचारियों की मद्द करने से इन्कार दिया।

इसे भी पढ़े:-डीयू: सफाई कर्मचारियों को हटाए जाने के ख़िलाफ़ छात्रों और कर्मचारियों का प्रदर्शन

जून, 2019 में अम्बेडकर विश्वविद्यालय में सफाई कर्मचारियों को काम से निकाला गया था जिसके प्रतिरोध में सफाई कर्मचारी और प्रोग्रेसिव और डेमोक्रेटिक स्टूडेंट कम्युनिटी (PDSC) ने आन्दोलन किया जिसके बाद दिल्ली के श्रम मंत्री ने जाकर ठेका रद्द कर कर्मचारियों को काम पर रखवाया था। इस सफलता का गुणगान श्रम मंत्री ने प्रेस में किया लेकिन जहां पर वह अपनी जिम्मेवारियों से बच रहे हैं वह न्यूज नहीं बन पाती। कब तक समाज के हाशिये पर जी रहे लोगों के साथ इस तरह की गैरबराबरी होती रहेगी?

 

Delhi University
CONTRACT SAFAIKARAMCHARIS
workers protest
Contract Workers
Sanitation Workers
Narendra modi
BJP
KUMBH 2019 (7096
PRYAGRAJ KUMBH 2019

Related Stories

गैर-लोकतांत्रिक शिक्षानीति का बढ़ता विरोध: कर्नाटक के बुद्धिजीवियों ने रास्ता दिखाया

छात्र संसद: "नई शिक्षा नीति आधुनिक युग में एकलव्य बनाने वाला दस्तावेज़"

मूसेवाला की हत्या को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, कांग्रेस ने इसे ‘राजनीतिक हत्या’ बताया

दलितों पर बढ़ते अत्याचार, मोदी सरकार का न्यू नॉर्मल!

बिहार : नीतीश सरकार के ‘बुलडोज़र राज’ के खिलाफ गरीबों ने खोला मोर्चा!   

आशा कार्यकर्ताओं को मिला 'ग्लोबल हेल्थ लीडर्स अवार्ड’  लेकिन उचित वेतन कब मिलेगा?

मुद्दा: आख़िर कब तक मरते रहेंगे सीवरों में हम सफ़ाई कर्मचारी?

#Stop Killing Us : सफ़ाई कर्मचारी आंदोलन का मैला प्रथा के ख़िलाफ़ अभियान

दिल्ली : पांच महीने से वेतन व पेंशन न मिलने से आर्थिक तंगी से जूझ रहे शिक्षकों ने किया प्रदर्शन

आईपीओ लॉन्च के विरोध में एलआईसी कर्मचारियों ने की हड़ताल


बाकी खबरें

  • Ambedkar Jayanti
    न्यूज़क्लिक टीम
    डॉ.अंबेडकर जयंती: सामाजिक न्याय के हजारों पैरोकार पहुंचे संसद मार्ग !
    14 Apr 2022
    दो साल के कोरोनाकाल अंतराल के बाद एक बार फिर 14 अप्रैल2022 को डॉ. बीआर अंबेडकर की 131वीं जयंती के मौके पर दिल्ली में संसद मार्ग पर हज़ारों लोग इकट्ठे हुए और उनको याद किया। जनवाद और संविधान पर बढ़ते…
  • Ambedkar Jayanti
    न्यूज़क्लिक टीम
    ग्राउंड रिपोर्ट: अंबेडकर जयंती पर जय भीम और संविधान की गूंज
    14 Apr 2022
    ग्राउंड रिपोर्ट में वरिष्ठ पत्रकार भाषा सिंह पहुंची दिल्ली के संसद मार्ग में अंबेडकर जयंती पर होने वाले उत्सव में, जहां लोग अपने पूरे घर-परिवार के साथ पहुंचे थे। उन्होंने दशकों से अंबेडकरवादी…
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    बनारस: आग लगने से साड़ी फिनिशिंग का काम करने वाले 4 लोगों की मौत
    14 Apr 2022
    साड़ी फिनिशिंग के 12 फुट गुणा 10 फुट के कमरे में साड़ी, फोम, फिनिशिंग सामग्री रखी थी जो सिंथेटिक थी और जिससे आग कमरे में तेजी से फैल गयी। बिजली के तारों में भी आग लग गई और आग रोकने के प्रयास में चारों…
  • आज का कार्टून
    सावधान!, वे लोग इस तरफ़ ही आ रहे हैं
    14 Apr 2022
    आज हम और हमारा देश एक अहम मोड़ पर खड़ा है। यहाँ से ही तय होगा कि देश किस तरफ़ जाएगा। आज वास्तव में अगर किसी को ख़तरा है तो वो हैं हमारे लोकतांत्रिक मूल्य, हमारा संविधान।
  • indian economy
    न्यूज़क्लिक टीम
    महंगाई के कुचक्र में पिसती आम जनता
    14 Apr 2022
    मार्च महीने के खुदरा महंगाई के सरकारी आंकड़े आए हैं। सरकारी आंकड़े बता रहे है कि खुदरा महंगाई दर 17 महीने के ऊपर पहुंच चुका है। पिछले तीन महीने से महंगाई की दर लगातार 6 फीसदी से ऊपर रही है। मार्च…
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License