NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
दलित आन्दोलन को बदनाम करने की साज़िश
2 अप्रैल 2018 के भारत बंद में हुइ हिंसा से किसको क्या मिला या किसने इस हिंसा का फायदा उठाया?
मुकुंद झा
06 Apr 2018
Dalits Protest

2 अप्रैल 2018 के भारत बंद के दौरान हुई हिंसा से किसे क्या मिला या किसने इस हिंसा का फयदा उठाया? जब हम भारत में दलित आंदोलन देखते हैं तो पाते हैं कि पिछले कुछ वर्षो में इनके आंदोलनों ने एक बार फिर से गति पकड़ी है | जब हम देख रहे हैं कि इन आंदोलनों की व्यापकता बढ़ी है और इनके आन्दोलन में एक बड़ा बदलाव है कि अब ये पहले से कहीं तेज़ और आक्रमक है | इसके कई करण है पर कई दलित विचारक मानते हैं कि इसका सबसे बड़ा कारण है  देश में पहली बार हिंदूवादी विचार को सत्ता का प्रत्यक्ष और भरपूर संरक्षण मिलना |

2014 के आम चुनाव के बाद देश में पहली बार भाजपा को पूर्ण बहुमत के सथा सत्ता में आने का मौका मिला, जिसके बाद से ही उससे जुड़े कई  कट्टर हिन्दूवादी संगठन जैसे हिन्दू युवावह्नी, बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद आदि तमाम संगठनों द्वारा देश के अलग-अलग शहरों में जाति और धर्म के नाम पर लोगों पर हमले तेज़ हो गये | इन हमलों का सबसे अधिक शिकार दलित और अल्पसंख्यक समाज हुआ, इसी कारण समाज के इस सबसे निचले तबके में अपने ऊपर हो रहे हिंसक हमलों से आक्रोश बढ़ रहा है और वो अलग-अलग राज्यों में आन्दोलन के रूप में अपना रोष विरोध प्रदर्शनों के द्वार प्रकट कर रहे है |

अगर हम देख तो भारत में आय दिन कोई ना कोई  दक्षिणपंथी संगठन किसी न किसी मुद्दे पर हिंसक आन्दोलन करते रहते है चाहे वो करनी सेना का पद्मावती फ़िल्म पर पुर देश में हिंसक आन्दोलन हो या फिर बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद द्वार देश रोज़ गायके नाम पर लोगो की हत्या और मार-पिट करना आम बात है, पर इस पर सरकार कुछ नही बोलती है | क्योंकि ये अधिकतर वो संग्ठन जो भाजपा के सहयोगी और बिरादराना संगठन है |

जबकी 2 अप्रैल को देशव्यापी बंद के दौरान  कुछ राज्यों में हुई कुछ हिंसक घटनाओं को इतना बढ़ा चढ़ा कर बताया जा रहा है जैसे देश में इससे पूर्व कभी भी इस तरह की हिंसक विरोध हुए ही नहीं है | जबकी कुछ रिपोर्टों की माने तो बंद के दौरान हिंसा करने वाले दलित संगठन के नहीं थे बल्कि वो आरएसएस और कई अन्य हिन्दूवादी संगठन के लोग थे | इसके बाबजूद भी इस आन्दोलन में हुई हिंसा को न्यायोचित नहीं ठहराया जा सकता |

इन हिंसक घटनाओं से इस आन्दोलन के मुख्य उद्देश्य को भुला कर पूरा ध्यान हिंसा की ओर मोड़ दिया है | सरकार और सारे हिन्दूवादी संगठन हिंसा को लेकर  पूरे आन्दोलन की आलोचना कर रहे है ,इसके साथ ही वो अपने मनुवादी ऐजेंडे को आगे कर के पुरे दलित आंदोलनों को दबाने का प्रयास कर रही है | जबकी हिंसा इस आन्दोलन का आधार नहीं था बल्कि कई ऐसी भी खबरे आई की भिड़ को पुलिस और कई जगह पर सवर्णों ने उन्हें उकसाय जिसके परिणाम स्वरूप हिंसा हुई | कई जगह दलित ही हिसा का शिकार हो गये | ये दिखता है की हिंसा एकतरफा नही था |

इस आन्दोलन की आड़ लेकर  आरएसएस,भाजपा ,और इन से जुड़े संघटन दलितो के अधिकारों को खत्म करने की बात कर रहे है | सोशल मिडिया में इनकी ट्रोल सेना पूरी तरह सक्रिय हो गई है | ये दलित आदिवासी के मिले संवैधानिकआरक्षण को खत्म करने का प्रचार कर रही है | साथ ही वो इन हिंसक घटनाओ का सहारा ले कर ,पिछले कई वर्षो से हो रहे दलितों पर अत्याचार को भी सही ठहरने का प्रयास कर रहे हैं |

इन सब में सरकार भी इनका पूरा साथ देती हुई दिख रही है,क्योकि सरकार रोज़गार,किसान ,एसएससी स्कैम ,सीबीएसई लिक पिनबी घोटाल जैसे कई मुद्दो पर बुरी तरह  से घिरी हुई थी | इस बिच में इस बंद के दौरान हुई हिंसा को आगे करके एन सभी मुद्दो को पीछे करना चाहती है |जिसमे वो काफी हद तक सफल हो रही है क्योकि उन्हें इसमे मुख्यधार के मिडिया संगठनों का भी भरपूर साथ मिल रहा हैं |

 इस आन्दोलन की आड़ में सरकार बड़े ही सतिर तरीके से  अपने रोज़गार  देने की विफलता को छिपा रही है |भाजपा के कई नेता कई  बार गाहे बगाहे  ये कहते है कि युवाओ को नौकरी आरक्षण के करण नही मिल रहा है |सारी  नौकरी आरक्षण वाले खा जाते है |जबकि सत्य यह है कि मोदी सरकार ने चुनाव पुर्व साल में 2 करोड़ नौकरी का वाद किया था, पर वो अपने अब तक के अपने पुरे कार्यकाल में 2करोड़ नौकरी नहीं दे पाए है | इसलिऐ वो युवाओ को आरक्षण के नाम पर भ्रमित कर रहे है ,बेरोजगार युवकों को आरक्षित और अनारक्षित में बांटकर उनके गुस्से से बचना चाहती हैं | परन्तु आज के युवा सज़ग है और वो इनके इस दुष्प्रचार में नहीं फसेंगे |

इन सब पर दलित विचारकऔर कार्यकर्ता अनिल  चमड़िया ने अपने फेसबुक पर कहा की “2 अप्रैल को सामाजिक स्तर जातीय पूर्वाग्रहों, प्रशासन का एकपक्षीय रवैया और मीडिया के भीतर दलित विरोधी मानसिकता का एक बहुस्तरीय ढांचा सक्रिय दिखाई दिया है। दो अप्रैल को देश की सामाजिक स्थिति को बदलने के लिए दलितों के बीच चेतना के विस्तार होने के साफ-साफ संकेत मिलते हैं। उसके खुद पर देशव्यापी निर्भरता का भरोसा बढ़ने का सबूत मिलता है”।

Dalits Protest
Bharat Bandh
RSS
BJP

Related Stories

भाजपा के इस्लामोफ़ोबिया ने भारत को कहां पहुंचा दिया?

कश्मीर में हिंसा का दौर: कुछ ज़रूरी सवाल

सम्राट पृथ्वीराज: संघ द्वारा इतिहास के साथ खिलवाड़ की एक और कोशिश

हैदराबाद : मर्सिडीज़ गैंगरेप को क्या राजनीतिक कारणों से दबाया जा रहा है?

ग्राउंड रिपोर्टः पीएम मोदी का ‘क्योटो’, जहां कब्रिस्तान में सिसक रहीं कई फटेहाल ज़िंदगियां

धारा 370 को हटाना : केंद्र की रणनीति हर बार उल्टी पड़ती रहती है

मोहन भागवत का बयान, कश्मीर में जारी हमले और आर्यन खान को क्लीनचिट

मंडल राजनीति का तीसरा अवतार जाति आधारित गणना, कमंडल की राजनीति पर लग सकती है लगाम 

बॉलीवुड को हथियार की तरह इस्तेमाल कर रही है बीजेपी !

गुजरात: भाजपा के हुए हार्दिक पटेल… पाटीदार किसके होंगे?


बाकी खबरें

  • सोनिया यादव
    भारत के लगभग आधे शहर वायु प्रदूषण की चपेट में, दिल्ली दुनिया की सबसे प्रदूषित कैपिटल सिटी: रिपोर्ट
    23 Mar 2022
    देश के 48 फीसदी शहरों में डब्लूएचओ द्वारा तय मानकों से 10 गुना ज्यादा वायु प्रदूषण का स्तर पाया गया। वहीं दुनिया के 100 सबसे प्रदूषित स्थानों की सूची में 63 भारतीय शहर शामिल रहे।
  • journalist
    कुमुदिनी पति
    रूस और यूक्रेन: हर मोर्चे पर डटीं महिलाएं युद्ध के विरोध में
    23 Mar 2022
    युद्ध हर देश के लिए बुरा है। इस लेख में हम यह जानने की कोशिश करेंगे कि इस युद्ध की वजह से यूक्रेन और रूस की महिलाओं को क्या कुछ झेलना पड़ रहा है और युद्ध लम्बा खिंचा तो उनपर और उनके बच्चों पर क्या…
  • china
    कैथरीन शायर
    सऊदी अरब और चीन: अब सबसे अच्छे नए दोस्त?
    23 Mar 2022
    मध्य पूर्व का यह देश चीन की तरफ झुक रहा है, जो संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ उसके लंबे समय से चले रहे मजबूत संबंधों को खत्म करने की एक धमकी है। अब देखना है कि दोनों के बीच यह अनबन कितनी गंभीर है?
  • agriculture
    श्रुति एमडी
    तमिलनाडु राज्य और कृषि का बजट ‘संतोषजनक नहीं’ है
    23 Mar 2022
    राज्य एवं कृषि दोनों ही बजट में कई चुनावी वादे अछूते ही बने रहे। इसके अलावा, मुद्रास्फीति और महंगाई को देखते हुए वित्तीय आवंटन कम था।
  • Fire
    भाषा
    हैदराबाद: कबाड़ गोदाम में आग लगने से बिहार के 11 प्रवासी मज़दूरों की दर्दनाक मौत
    23 Mar 2022
    दमकल और पुलिस अधिकारियों ने बताया कि श्रमिक खुद को नहीं बचा सके क्योंकि वहां केवल एक ही सीढ़ी थी। हालांकि एक व्यक्ति कमरे से कूदकर बचने में सफल रहा।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License