खोज़ ख़बर में वरिष्ठ पत्रकार भाषा सिंह ने मोदी सरकार से पूछा कि आखिर क्यों नई संसद और अपने नये घर पर 20 हजार करोड़ से अधिक खर्च कर रहे हैं, जबकि देश में ऑक्सीजन और दवा की कमी से लोग मर रहे हैं। आखिर क्यों अभी तक विदेशों से आई राहत सामग्री का वितरण तक नहीं शुरू हुआ, यह आपराधिक कृत्य है। उधर बंगाल में हुई हिंसा पर भाजपा का सांप्रदायिक कार्ड खेलना और इसी क्रम में कंगना रनौत का ट्विटर अकाउंट स्थायी रूप में बंद करने पर चर्चा की।