आज के डेली राउंड-अप में शुरुआत करेंगे दिल्ली से जहाँ दिल्ली उच्च न्यायालय ने बुधवार को केंद्र को निर्देश दिया कि राजधानी के उन अस्पतालों को फौरन किसी भी तरीके से ऑक्सीजन मुहैया कराई जाए जो इस गैस की कमी से जूझ रहे हैं। साथ ही नज़र रहेगी नासिक के एक अस्पताल पर जहाँ स्टोरेज प्लांट में लीकेज के कारण ऑक्सीजन आपूर्ति में बाधा आने से 22 मरीजों की मौत हो गयी थी। अंत में देखेंगे वरिष्ठ पत्रकार उर्मिलेश की प्रस्तुति 'आज की बात' का एक अंश और नज़र डालेंगे Covid-19 के नए आकड़ो पर।