खोज ख़बर के इस एपिसोड में वरिष्ठ पत्रकार भाषा सिंह दिल्ली दंगे के केस में माकपा महासचिव सीताराम येचुरी, अर्थशास्त्री जयति घोष, दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रो. अपूर्वानंद और फिल्म निर्माता राहुल राय के नाम उछाले जाने के पीछे बड़ी साजिश देखती हैं। दिल्ली दंगे सहित भीमा कोरेगांव मामले में गहरी समानता है--दोनों में ही में वे लोग गुनाहगार बनाये गये हैं, जो फासिस्ट सरकार को चुनौती देने-आवाज़ उठाने का काम करते थे।