अचानक मंदिर - मस्जिद विवाद कैसे पैदा हो जाता है? ज्ञानवापी विवाद क्या है?पक्षकारों की मांग क्या है? कानून से लेकर अदालत का इस पर रुख क्या है? पूजा स्थल कानून क्या है? इस कानून के अपवाद क्या है? साम्प्रदायिकता से निपटने के लिए किसी कानून की सीमा क्या होती है? मुगलिया सल्तनत को लेकर आम लोगों की धारणा क्या है? समाज राजनीति और इतिहास में क्या खामी है कि ऐसे विवाद पैदा हो जाते है?विपक्ष को इन मुद्दों को कैसे निपटना चाहिए? इस तरह के सारे सवालों के जवाब समाज और राजनीतिक मामलों के जानकार CSDS के एसोसिएट प्रोफेसर हिलाल अहमद के साथ।