बोल के लब आज़ाद हैं तेरे मे आज अभिसार शर्मा दो अहम मुद्दे उठा रहे हैं । कोरोना वायरस का संकट देश के सामने है और योगी सरकार अयोध्या मे राम नवमी मेला आयोजित करना चाहती है जहां करीब दस लाख लोग जुटेंगे और स्वस्थ्य के नजरिये से बड़ा खतरा उत्पन्न हो जायेगा।
बोल के लब आज़ाद हैं तेरे मे आज अभिसार शर्मा दो अहम मुद्दे उठा रहे हैं । कोरोना वायरस का संकट देश के सामने है और योगी सरकार अयोध्या मे राम नवमी मेला आयोजित करना चाहती है जहां करीब दस लाख लोग जुटेंगे और स्वस्थ्य के नजरिये से बड़ा खतरा उत्पन्न हो जायेगा । इस बीच शाहीन बाग प्रदर्शन के आयोजकों ने भी आन्दोलन खत्म करने से मना कर दिया है एक ऐसे समय जब सरकार नसीहत दे रही है के कोरोना वायरस के मद्देनज़र एक जगह भीड़ जमा ना हो। उधर मध्य प्रदेश मे सियासत गर्मा रही है बैंगलूरु मे कांग्रेस नेता बंधी विधायकों को छुड़ाने पहुंच गये हैं और ज़बर्दस्त ड्रामा हुआ है।
VIDEO