आज की पहली ख़बर हैं दिल्ली के आज़ादपुर इलाके से, जहां सेप्टिक टैंक में उतरे दो मज़दूरों की मौत हो गई। ये मज़दूर सुरक्षा उपकरण नहीं पहने हुए थे और 400 रुपये की दिहाड़ी के लिए सेप्टिक टैंक में उतरे थे। साथ ही नज़र रहेगी हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी (एचसीयू) में पीएचडी और एमफिल में एडमिशन के मामले पर भी जहां छात्र संघ भूख