इंडिया टुडे के पोल में मोदी जी को भारी समर्थन ज़रूर मिल रहा हो, पर उसी पोल में यह भी दिख रहा है की 85% लोगों की या तो नौकरी गई है, बिज़नेस ठप्प हो गया है या आय कम हो गई है। ऊपर से जून में जो रिकवरी दिख रही थी, जुलाई में वो फिर से ग़ायब होती दिख रही है। ऐसे में सरकार से सवाल पूछना ज़रूरी है, जो देश की गोदी मीडिया कभी नहीं पूछेगी।