न्यूज़क्लिक ने एफटीआईआई में हुई गजेन्द्र चौहान की नियुक्ति एवं छात्रों के जारी विरोध प्रदर्शन और हड़ताल पर वाहन के छात्र संघ के पूर्व महासचिव किसलय से बात की. किसलय ने बताया की छात्र संघ का विरोध प्रदर्शन गजेन्द्र चौहान द्वारा की गई बी ग्रेड फिल्मों या धार्मिक सीरियलों के खिलाफ नहीं बल्कि उनकी फिल्मों को लेकर समझ एवं योग्यता के खिलाफ है. गवर्निंग काउंसिल के अध्यक्ष के पास संस्थान से जुड़े हर विषय पर निर्णय लेने का अधिकार है और किसी ऐसे व्यक्ति के पास यह अधिकार जाए जिसे सिनेमा की समझ ही न हो, यह एफटीआईआई जैसे संस्थान के लिए पतन का रास्ता खोलेगा.
