NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
अर्थव्यवस्था
एससी/एसटी योजनाओं के लिए फ़ंड: कम आवंटन, अपर्याप्त ख़र्च
वित्त मंत्रालय के दिशानिर्देशों के ख़िलाफ़ सरकार द्वारा एससी/एसटी योजनाओं के लिए आवंटन और वास्तविक ख़र्च को देखते हुए, यह स्पष्ट है कि ये इन समुदायों के मुद्दों को संबोधित नहीं कर पाएंगे।
पीयूष शर्मा
20 Jul 2019
Translated by महेश कुमार
एससी/एसटी

वित्तीय वर्ष 2014-15 और 2019-20 के बीच, मोदी सरकार ने अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) के कल्याण के लिए 7.51 लाख करोड़ रुपये का आवंटन नहीं किया। यह अंतर आवश्यक धनराशि का 79.16 प्रतिशत है।
तो, दूसरे शब्दों में कहे तो, एससी और एसटी समुदायों के कल्याण के लिए आवश्यक राशि का केवल 20.8 प्रतिशत का ही उपयोग किया जा रहा है।

सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपने 2014 के घोषणापत्र में, "सामाजिक न्याय और सामाजिक सदभाव" के बारे में बात की थी और शिक्षा, स्वास्थ्य और आजीविका के लिए समान अवसर का एक पारिस्थितिकी तंत्र (इकोसिस्टसम) बनाने की प्रतिबद्धता जताई थी। लेकिन केंद्र में भाजपा के कार्यकाल पूरा होने के बाद, हम देख सकते हैं कि ये वादे केवल एक जुमला बन कर रहे गए हैं।

इस लेख में, हम मोदी सरकार के पहले के कार्यकाल के बजट दस्तावेज़ों के साथ-साथ 2019-20 के बजट का भी विश्लेषण करेंगे, जिसमें हमने फ़िलहाल तीन मापदंडों पर ध्यान केंद्रित किया है: आवश्यक आवंटन और सरकार का आवंटन, वास्तविक ख़र्च और आवंटन के बीच का अंतर, और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए योजनाओं का लाभ।

peeyush1.jpg

आवश्यक आवंटन और वास्तविक आवंटन में विशाल अंतर:

विशेष हस्तक्षेप के माध्यम से अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजातियों के लिए नीतिगत के हस्तक्षेप के माध्यम से लाभ सुनिश्चित करने के लिए, योजना आयोग ने, 1970 के दशक के दौरान, अनुसूचित जन जाति और अनुसुचित जाति के लिए उप योजनाएँ (टीएसपी) (एससीपी) विशेष घटक योजना पेश की थी।

बाद में एससीपी का नाम बदलकर अनुसूचित जाति उप योजना (एससीएसपी) कर दिया गया। एससीएसपी और टीएसपी के पीछे मुख्य उद्देश्य समुदायों के विकास के लिए उनकी आबादी के अनुपात के अनुसार धनराशि को उपलब्ध कराना और उसे उनके कल्याण पर खर्च करना था। विकास करने और बेहतर उपयोग के लिए, 2006 में केंद्र सरकार द्वारा आवंटित निधियों का लेप्स न हो और वे ग़ैर-परिवर्तनीय रहें, का इंतज़ाम किया गया था।

हालांकि, 2017-18 में योजना और ग़ैर-योजना बजट के विलय के बाद से, एससीएसपी और टीएसपी को अब क्रमशः अनुसूचित जातियों के कल्याण हेतु आवंटन यानी एडब्ल्यूएससी के लिए और अनुसूचित जनजातियों के कल्याण हेतु आवंटन (एडब्ल्यूएसटी) के नाम पर संदर्भित किया जाता है।

2014-15 से 2018-19 तक दलितों और आदिवासियों के लिए बजट अनुमानों पर दलित मानवाधिकार पर राष्ट्रीय अभियान (NCDHR) के विश्लेषण के अनुसार, आवश्यक आवंटन की गणना नीतिगत दिशानिर्देशों के आधार पर की जाती है। और 2019-20 के लिए, आवश्यक राशि की गणना नए दिशानिर्देशों के आधार पर की गई है, जिसमें मंत्रालयों या विभागों को [सीएस + सीएसएस [केंद्र सरकार की योजनाएं + केंद्र प्रायोजित योजनाओं] का एक निर्धारित अनुपात एससी और एसटी योजना के बजट के रूप में निर्धारित किया गया है।

इन दिशानिर्देशों के पुलिंदे के आधार पर, 2014-15 से 2019-20 के लिए आवश्यक राशि एससी समुदायो के लिए 6.20 लाख करोड़ रुपये बनती है, जबकि सरकार का कुल आवंटन मात्र 3.10 लाख करोड़ रुपये है। जो सी.एस.+सी.एस.एस. का कुल परिव्यय का केवल 8 प्रतिशत बैठता है और जिसे एससी समुदाय के लिए निर्धारित करने के लिए निर्देश दिया गया है। जबकि एससी समुदाय की कुल आबादी लगभग 16 प्रतिशत है।

एसटी के लिए, आवश्यक आवंटन [2014-15 और 2019-20 के बीच] 3.28 लाख करोड़ रुपये था, जबकि सरकार ने 2 लाख करोड़ रुपये ही आवंटित किए थे, जो कि आवश्यकता का 61 प्रतिशत है। यह आवंटन सी.एस.+ सी.एस.एस. के लिए कुल परिव्यय का केवल 5.12 प्रतिशत है, जबकि आदिवासी कि कुल जनसंख्या का 8 प्रतिशत है।

वास्तविक ख़र्च काफ़ी कम

सबसे पहले तो अपर्याप्त धनराशि आवंटित की गई फिर मोदी सरकार आवंटित राशि खर्च करने में भी विफल हो रही है। सरकार एससी के लिए आवंटित राशि का केवल 2.07 लाख करोड़ रुपये ही ख़र्च करने में कामयाब रही, जो आवश्यक राशि का 43.2 प्रतिशत है, जबकि अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए ख़र्च आवश्यक राशि का 54 प्रतिशत रहा है।

वर्ष 2019-20 के बजट में, पिछले वर्ष के बजट की तुलना में एस.सी. और एस.टी. के लिए आवंटन में वृद्धि हुई है। हालांकि, यह आवंटन वास्तविक आवश्यकता से बहुत पीछे है।

peeyush2.jpg

लक्षित योजनाओं के लिए बजट आवंटन और कुल अंतर

केंद्र सरकार की तरफ़ से प्रमुख आवंटन ग़ैर-लक्षित योजनाओं के तहत आता है और अनुसूचित जातियों के कल्याण के लिए बनी योजनाओं का केवल 37.35 प्रतिशत बैठता है जबकि अनुसूचित जनजातियों को लक्षित योजनाओं के लिए 40.7 आवंटन जाता है। ग़ैर-लक्षित योजनाएं वास्तव में वे सामान्य योजनाएं होती हैं, जिनमें एस.सी,/एस.टी.बजट योजनाओं का एक मुखौटा होता है, यानी वह आवंटन सीधे इन समुदायों पर ख़र्च नहीं किया जाता है। वे इन समुदायों को लाभ पहुंचाने वाली एस.सी,/एस.टी. योजनाओं के योग्य नहीं हैं। 2019-20 के बजट में, अनुसूचित जाति के लिए 329 योजनाओं में से, 233 योजनाएँ ग़ैर-लक्षित हैं और वह भी इन समुदाय को लाभ देने की कोई भी व्यापक रणनीति के बिना चलती रहती हैं। इसी तरह, एसटी के लिए 338 योजनाओं में से केवल 71 में प्रत्यक्ष लाभ देने की क्षमता रखती है, जबकि उनमें से बाक़ी सामान्य हैं।

peeyush3.jpg

तालिका में सं. 2 में, हमने अनुसूचित जातियों और जनजातियों के कल्याण के लिए आवंटन में कुल अंतर की गणना की है - 2014-15 से 2019-20 तक 7.51 लाख करोड़ रुपये आवंटित होने थे। इस आंकड़े में आवंटन में वह अंतर शामिल है, जो 4.38 लाख करोड़ रूपए है+ग़ैर-लक्षित योजनाओं के लिए आवंटन है जो 3.13 लाख करोड़ रुपये है।

peeyush4.jpg

अगर हम वित्त मंत्रालय के दिशानिर्देशों का सरकार के इन आवंटन और वास्तविक व्यय के साथ तुलना करते हैं, तो ये ख़र्च एससी/एसटी समुदायों के मुद्दों को हल नहीं कर पाएंगे।

SC-ST Schemes
NCDHR
Scheduled Castes
scheduled tribes
union budget
Modi government
Ministry of Finance

Related Stories

भाजपा के इस्लामोफ़ोबिया ने भारत को कहां पहुंचा दिया?

गैर-लोकतांत्रिक शिक्षानीति का बढ़ता विरोध: कर्नाटक के बुद्धिजीवियों ने रास्ता दिखाया

PM की इतनी बेअदबी क्यों कर रहे हैं CM? आख़िर कौन है ज़िम्मेदार?

आख़िर फ़ायदे में चल रही कंपनियां भी क्यों बेचना चाहती है सरकार?

तिरछी नज़र: ये कहां आ गए हम! यूं ही सिर फिराते फिराते

'KG से लेकर PG तक फ़्री पढ़ाई' : विद्यार्थियों और शिक्षा से जुड़े कार्यकर्ताओं की सभा में उठी मांग

मोदी के आठ साल: सांप्रदायिक नफ़रत और हिंसा पर क्यों नहीं टूटती चुप्पी?

कोविड मौतों पर विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट पर मोदी सरकार का रवैया चिंताजनक

किसानों और सत्ता-प्रतिष्ठान के बीच जंग जारी है

ज्ञानवापी विवाद, मोदी सरकार के 8 साल और कांग्रेस का दामन छोड़ते नेता


बाकी खबरें

  • विजय विनीत
    ग्राउंड रिपोर्टः पीएम मोदी का ‘क्योटो’, जहां कब्रिस्तान में सिसक रहीं कई फटेहाल ज़िंदगियां
    04 Jun 2022
    बनारस के फुलवरिया स्थित कब्रिस्तान में बिंदर के कुनबे का स्थायी ठिकाना है। यहीं से गुजरता है एक विशाल नाला, जो बारिश के दिनों में फुंफकार मारने लगता है। कब्र और नाले में जहरीले सांप भी पलते हैं और…
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    कोरोना अपडेट: देश में 24 घंटों में 3,962 नए मामले, 26 लोगों की मौत
    04 Jun 2022
    केरल में कोरोना के मामलों में कमी आयी है, जबकि दूसरे राज्यों में कोरोना के मामले में बढ़ोतरी हुई है | केंद्र सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पांच राज्यों को पत्र लिखकर सावधानी बरतने को कहा…
  • kanpur
    रवि शंकर दुबे
    कानपुर हिंसा: दोषियों पर गैंगस्टर के तहत मुकदमे का आदेश... नूपुर शर्मा पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं!
    04 Jun 2022
    उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था का सच तब सामने आ गया जब राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के दौरे के बावजूद पड़ोस में कानपुर शहर में बवाल हो गया।
  • अशोक कुमार पाण्डेय
    धारा 370 को हटाना : केंद्र की रणनीति हर बार उल्टी पड़ती रहती है
    04 Jun 2022
    केंद्र ने कश्मीरी पंडितों की वापसी को अपनी कश्मीर नीति का केंद्र बिंदु बना लिया था और इसलिए धारा 370 को समाप्त कर दिया गया था। अब इसके नतीजे सब भुगत रहे हैं।
  • अनिल अंशुमन
    बिहार : जीएनएम छात्राएं हॉस्टल और पढ़ाई की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर
    04 Jun 2022
    जीएनएम प्रशिक्षण संस्थान को अनिश्चितकाल के लिए बंद करने की घोषणा करते हुए सभी नर्सिंग छात्राओं को 24 घंटे के अंदर हॉस्टल ख़ाली कर वैशाली ज़िला स्थित राजापकड़ जाने का फ़रमान जारी किया गया, जिसके ख़िलाफ़…
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License