NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
राजनीति
अंतरराष्ट्रीय
यूरोपीय संघ दुनियाभर के लोगों के स्वास्थ्य से बढ़कर कॉर्पोरेट मुनाफे को प्राथमिकता देता है 
अपनी आबादी के अधिकांश हिस्से का टीकाकरण हो जाने के बावजूद कोविड-19 संबंधित उत्पादों पर पेटेंट छूट को लेकर अनिच्छा दिखाते हुए यूरोपीय संघ के नेतृत्व ने एक बार फिर से बिग फार्मा का पक्ष लिया है और वैक्सीन पर रंगभेद नीति को चिरस्थायी बनाये रखा है।
अब्दुल रहमान
21 Feb 2022
European Union
17-18 फरवरी को यूरोपीय संघ एवं अफ्रीकी संघ का शिखर सम्मेलन हुआ।

जैसा कि अफ्रीकी संघ और यूरोपीय संघ (ईयू-एयू शिखर सम्मेलन) के बीच की शिखर वार्ता 18 फरवरी को संपन्न हो गई है, उसके बावजूद कोविड-19 उत्पादों के लिए समान पहुँच को सुनिश्चित करने के प्रति यूरोपीय संघ की निष्ठा अंधकारमय बनी हुई है। जहाँ एक ओर यूरोपीय आयोग की अध्यक्षा, उर्सुला वान डेर लेयेन ने अपने बयान में कहा कि दोनों संघों के बीच में ट्रिप्स छूट को लेकर बेहद सकारात्मक चर्चा हुई, वहीँ दूसरी तरफ इस बैठक में महामारी के दौरान बौद्धिक संपदा अधिकारों पर एक समझौते तक पहुँचने को लेकर एक उबाऊ बयानबाजी और एक नई समय सीमा से अधिक कुछ नहीं हुआ। वान डेर  लेयेन ने यह भी कहा, “हम समान लक्ष्य साझा करते हैं। लेकिन उस लक्ष्य तक पहुँचने के हमारे रास्ते अलग-अलग हैं।” 

जबकि वास्तविकता में ऐसा प्रतीत होता है कि अफ्रीकी संघ और यूरोपीय संघ के लक्ष्य एक दूसरे से बेहद भिन्न हैं। जहाँ विभिन्न अफ्रीकी मुल्कों से आये हुए प्रतिनिधियों ने प्रमुख कोविड-19 उत्पादों पर बौद्धिक संपदा अधिकारों के खात्मे का समर्थन को अपना प्रमुख मुद्दा बनाया, वहीँ यूरोपीय संघ के राजनीतिज्ञों ने जहाँ तक संभव हो सकता था, अपनी सारी उर्जा को ट्रिप्स छूट को स्थगित करने और वैश्विक उत्तर की दवा निर्माता कंपनियों के मुनाफों की रक्षा करने पर केंद्रित रखा।

ईयू-एयू शिखर सम्मेलन की पूर्व संध्या के अवसर पर, सार्वजनिक स्वास्थ्य आंदोलनों के द्वारा इस पर नए सिरे से जोर दिए जाने की वजह से वैक्सीन रंगभेद का मुद्दा और इसमें यूरोपीय संघ की भूमिका एक बार फिर से सुर्ख़ियों में आ गई है। कार्यकर्ताओं ने फ़्रांस पर, जो कि वर्तमान में यूरोपीय परिषद की अध्यक्षता कर रहा है, और इस क्षेत्र की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था, जर्मनी पर साझेदारी के बारे में सिर्फ बतकही करने से कहीं अधिक करने के लिए दबाव बनाने के लिए अभियान शुरू कर दिया है। 

कार्यकर्ताओं ने इंगित किया कि यूरोपीय संघ में शामिल सरकारों की वैक्सीन निर्माताओं को गरीब देशों के साथ अपनी तकनीक और संसाधनों को साझा करने के लिए प्रेरित करने की अनिच्छा, और मुनाफा कमाने पर उनके एकमात्र ध्यान केंद्रित करने के चलते, अफ्रीका एवं अन्य जगहों पर लाखों की संख्या में लोगों के जीवन के लिए आसन्न खतरों का सामना करना पड़ रहा है। इसके नतीज़े में, ओमिक्रॉन जैसे नए वैरिएंट की वजह से दुनिया के बाकी हिस्सों में लोगों के लिए भी खतरा उत्पन्न हो रहा है। अमीर देशों को इस बात को समझने की जरूरत है कि वैक्सीन कवरेज के मामले में उनके और गरीब देशों के बीच की खाई अंततः समूचे उद्देश्य को ही निष्फल बना देगी।

इतना भर काफी नहीं 

दुनियाभर के लगभग एक सौ स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के द्वारा हस्ताक्षरित इमैनुएल मैक्रॉन को एक याचिका, कोवाक्स जैसी वैश्विक पहल के लगभग दो वर्षों के बाद भी गरीब और अमीर देशों के बीच में वैक्सीन आपूर्ति में विशालकाय अंतर को रेखांकित करती है। डॉक्टर्स विदाउट बॉर्डर्स के मुताबिक, वर्ष 2021 के अंत तक गरीब देशों में प्रति 100 लोगों पर औसतन 7.1 खुराक की तुलना में अमीर देशों में प्रति 100 लोगों पर 155 खुराक हासिल हुई थी।

याचिका में इस बात का भी उल्लेख किया गया है कि कोवाक्स पहल, जिसे यूरोपीय संघ और वैक्सीन निर्माताओं के द्वारा पेटेंट्स हटाने के विकल्प के तौर पर बढ़ावा दिया गया, और सभी को वैक्सीन का निर्माण करने की अनुमति देता है, जैसा कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के द्वारा 2020 में ही इसके लिए मांग की गई थी, अपने जनादेश को पूरा कर पाने में विफल साबित हुई है। यह वर्ष 2021 तक 1.8 अरब खुराक के वादे को पूरा कर पाने में विफल रहा है और अपने कुल वायदे के लगभग आधे को ही पूरा कर पाया है। भेजी गई खुराकों के एक बड़े हिस्से की एक्सपायरी डेट लगभग समाप्ति पर थी, जो उन्हें व्यर्थ बना देते हैं।

हकीकत तो यह है कि दो साल बीत जाने के बाद भी, बहुसंख्यक गरीब देशों और विशेषकर अफ्रीकी देश आज भी अपने लोगों के लिए पर्याप्त टीके हासिल करने में असमर्थ रहे हैं। परिणामस्वरूप, इस महाद्वीप की कुल 1.3 अरब आबादी में से सिर्फ 12% लोगों का ही पूर्ण टीकाकरण संभव हो सका है। यूरोपीय संघ में टीकाकरण की औसत दर 71% से अधिक है। यह यूरोपीय संघ के “वैक्सीन रंगभेद” को बनाये रखने के आरोपों को बल प्रदान करता है, जैसा कि पिछले वर्ष दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति सायरिल रामफोसा ने दावा किया था। 

टीकाकरण में अमीर और गरीब देशों के बीच की खाई को कम करने के लिए, सार्वजनिक स्वस्थ्य आंदोलनों ने टीका उत्पादन पर पेटेंट छूट दिए जाने की अपनी मांगों को दुहराया है जो “पेटेंट के जरिये 20 वर्षों तक उत्पादन का एकाधिकार प्रदान करता है” को समाप्त कर देगा, जो गरीब देशों में “बेहद ऊँची कीमतों और टीकों और उपचार की कमी की मुख्य वजह बना हुआ है।” वे ऐसे समय पर नवाचार को हतोत्साहित किये जाने के तर्कों पर प्रश्न खड़े करते हैं जब टीकों के लिए ज्ञान को “भारी सार्वजनिक निवेश के जरिये हासिल किया गया है।”

इन पेटेंटों का कोई औचित्य नहीं है क्योंकि वे एक ऐसे समय में वैक्सीन निर्माता कंपनियों के शेयरधारकों के लिए प्रति सेकंड 1000 अमेरिकी डॉलर की भारी-भरकम कमाई की व्यवस्था में लगी हुई हैं, जब रोजाना तकरीबन 10,000 की संख्या में लोग टीकों और समुचित उपचार की कमी की वजह से मर रहे हैं।

यूरोपीय संघ की हीला-हवाली 

यूरोपीय संसद ने पेटेंट को हटाने की मांग को तीन बार मंजूरी दे रखी है और यहाँ तक कि विश्व स्वास्थ्य संगठन भी इसकी सिफारिश करता है। हालाँकि, यूरोपीय संघ का नेतृत्व ऐसा करने में इस वजह से अनिक्च्छुक बना हुआ है क्योंकि वे अपने निगमों के द्वारा बनाये जा रहे मोटे मुनाफे में कोई बाधा नहीं डालना चाहते हैं। इसके बजाय, यूरोपीय संघ गरीब देशों और मुख्यतया अफ्रीका के साथ खुराक को साझा करने के बारे में बात कर रहा है।

यूरोपीय संघ ने अफ्रीका को कुल 14.5 करोड़ डोज दान में दे देने का दावा किया है और महाद्वीप में टीके की उत्पादन क्षमता को बढ़ाने के लिए 1 अरब यूरो देने का वादा किया है। इसकी ओर से स्वैच्छिक लाइसेंसिंग का वादा करने के अलावा गर्मियों तक महाद्वीप के साथ कम से कम 45 करोड़ खुराक साझा करने का भी वादा किया जा रहा है। इसका कुल लुब्बोलुआब यह है कि यदि वैक्सीन निर्माता वैक्सीन बनाने की तकनीक को साझा करने के लिए सहमत हो जाते हैं तो यह सब कर पाना संभव है। 

वॉन डेर लेयेन ने दावा किया है कि वे अफ्रीकी देशों के चिकित्सा कर्मियों को खुराक देने में प्रशिक्षित करने में मदद करने के लिए और 12.5 करोड़ यूरो दिए जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। यह यूरोपीय संघ के द्वारा पहले से ही 30 करोड़ यूरो की प्रतिबद्धता के अतिरिक्त है। 

इस बीच यूरोपीय संघ ने यह दावा करते हुए कि आपूर्ति की अब कोई समस्या नहीं है, अफ्रीकी देशों पर टीकों को खपाने में विफलता के लिए दोषी ठहाराया है। संक्षेप में कहें तो यह वैक्सीन उत्पादन के ज्ञान और संसाधनों को साझा करने को छोड़कर कुछ भी करेगा। 

फ़्रांस और जर्मनी में नई सरकार, इन दोनों ने पेटेंट में राहत को सुलभ बनाने पर विचार करने से इंकार कर दिया है। जबकि जर्मन ग्रीन पार्टी की नई वित्त मंत्री रोबर्ट हबेक के सत्ता में आने से पहले कम से कम इस बारे में बात की जा रही थी। वे अब टीके की कमी को दूर करने के लिए कुछ अन्य उपायों के बारे में बातें कर रहे हैं, जिस पर कार्यकर्ताओं का दावा है कि इसका कुछ खास प्रभाव नहीं पड़ने जा रहा है।

इसके बजाय बायोएनटेक ने, जो जर्मनी में पहली बार टीके की खुराक वितरित करने वाली सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है, ने इस वर्ष के मध्य तक अफ्रीका में टीकों का उत्पादन शुरू करने के लिए एक कारखाना लगाने की घोषणा की है। इसकी वजह से और विलंब होगा और अफ्रीकी देशों को प्रत्येक खुराक के लिए इस कंपनी के द्वारा तय की गई मनमानी कीमतों को चुकाना पड़ेगा।

हाबेक के अपने दीर्घकालिक प्रतिबद्धता से पीछे हटने पर अफ़सोस व्यक्त करते हुए जर्मनी की जन स्वास्थ्य आंदोलन (पीएचएम) की क्रिस्टियन फिशर ने कहा है कि वे सरकार पर पेटेंट हटाने के लिए निरंतर दबाव डालती रहेंगी जो कि उनके काम का केंद्र बिंदु बना रहने वाला है।

कार्यकर्ताओं ने दावा किया कि अमीर और गरीब देशों के बीच की खाई को पाटने और वैक्सीन रंगभेद को खत्म करने और ओमिक्रोन जैसे नए-नए वैरिएंट की संभावनाओं को कम करने के लिए मात्र 9.4 अरब अमेरिकी डॉलर की जरूरत है जिससे 8 अरब खुराक का उत्पादन किया जा सकता है। यह टीका निर्माताओं को किये गए 30 अरब डॉलर के भुगतान की तुलना में कुछ भी नहीं है। लेकिन यूरोपीय संघ के नेतृत्व को यह सामान्य गणित नहीं नजर आता है। ऐसा लगता है कि उन्होंने अपने कॉर्पोरेट मालिकों के प्रति वफादार बने रहने का फैसला कर लिया है, न कि उन लोगों के प्रति जिनके प्रति वे फिक्रमंद होने का दावा करते हैं।  

साभार : पीपल्स डिस्पैच

African Union
AUCOVAX
COVID-19 Vaccines
Cyril Ramaphosa
EU
European Commission
European Union
European Union-African Union Summit
Peoples' Health Movement
PHM
Robert Habeck
TRIPS Waiver
Ursula von der Leyen
World Trade Organization
WTO

Related Stories

डेनमार्क: प्रगतिशील ताकतों का आगामी यूरोपीय संघ के सैन्य गठबंधन से बाहर बने रहने पर जनमत संग्रह में ‘न’ के पक्ष में वोट का आह्वान

रूसी तेल आयात पर प्रतिबंध लगाने के समझौते पर पहुंचा यूरोपीय संघ

यूक्रेन: यूरोप द्वारा रूस पर प्रतिबंध लगाना इसलिए आसान नहीं है! 

90 दिनों के युद्ध के बाद का क्या हैं यूक्रेन के हालात

यूक्रेन में संघर्ष के चलते यूरोप में राजनीतिक अर्थव्यवस्था पर प्रभाव 

रूसी तेल की चिकनाहट पर लड़खड़ाता यूरोपीय संघ 

मैक्रों की जीत ‘जोशीली’ नहीं रही, क्योंकि धुर-दक्षिणपंथियों ने की थी मज़बूत मोर्चाबंदी

नाटो देशों ने यूक्रेन को और हथियारों की आपूर्ति के लिए कसी कमर

बुका हमले के बावजूद रशिया-यूक्रेन के बीच समझौते जारी

क्या यूक्रेन युद्ध को लेकर ग़रीब देशों पर दबाव बनाने के लिए स्वास्थ्य का इस्तेमाल किया जायेगा?


बाकी खबरें

  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    छत्तीसगढ़ः 60 दिनों से हड़ताल कर रहे 15 हज़ार मनरेगा कर्मी इस्तीफ़ा देने को तैयार
    03 Jun 2022
    मनरेगा महासंघ के बैनर तले क़रीब 15 हज़ार मनरेगा कर्मी पिछले 60 दिनों से हड़ताल कर रहे हैं फिर भी सरकार उनकी मांग को सुन नहीं रही है।
  • ऋचा चिंतन
    वृद्धावस्था पेंशन: राशि में ठहराव की स्थिति एवं लैंगिक आधार पर भेद
    03 Jun 2022
    2007 से केंद्र सरकार की ओर से बुजुर्गों को प्रतिदिन के हिसाब से मात्र 7 रूपये से लेकर 16 रूपये दिए जा रहे हैं।
  • भाषा
    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत उपचुनाव में दर्ज की रिकार्ड जीत
    03 Jun 2022
    चंपावत जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री को 13 चक्रों में हुई मतगणना में कुल 57,268 मत मिले और उनके खिलाफ चुनाव लड़ने वाल़ कांग्रेस समेत सभी प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो…
  • अखिलेश अखिल
    मंडल राजनीति का तीसरा अवतार जाति आधारित गणना, कमंडल की राजनीति पर लग सकती है लगाम 
    03 Jun 2022
    बिहार सरकार की ओर से जाति आधारित जनगणना के एलान के बाद अब भाजपा भले बैकफुट पर दिख रही हो, लेकिन नीतीश का ये एलान उसकी कमंडल राजनीति पर लगाम का डर भी दर्शा रही है।
  • लाल बहादुर सिंह
    गैर-लोकतांत्रिक शिक्षानीति का बढ़ता विरोध: कर्नाटक के बुद्धिजीवियों ने रास्ता दिखाया
    03 Jun 2022
    मोदी सरकार पिछले 8 साल से भारतीय राज और समाज में जिन बड़े और ख़तरनाक बदलावों के रास्ते पर चल रही है, उसके आईने में ही NEP-2020 की बड़ी बड़ी घोषणाओं के पीछे छुपे सच को decode किया जाना चाहिए।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License