NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
राजनीति
अंतरराष्ट्रीय
वेनेजुएला के विपक्षी भी मानते हैं, असेंबली चुनाव को वैध
राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की सरकार ने अपने इस विश्वसनीय विपक्ष के साथ अनेक मौकों पर विचार-विमर्श किया है।
विजय प्रसाद
14 Dec 2020
वेनेजुएला

वेनेजुएला में नेशनल असेंबली चुनाव के बाद 10 दिसंबर को विपक्षी पार्टी सीओपीईआइ (COPEI)  ने  एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की।  उनके गठबंधन ने नेशनल असेंबली की 17 फीसद सीटों पर विजय हासिल की थी।  उनके बैनर के ऊपर लिखा, “मतों के जरिए संघर्ष”, इस प्रक्रिया में धुर-दक्षिणपंथ के बहिष्कार की अभिव्यक्ति थी। फोटो : सीओपीईआइ

वेनेजुएला में असेंबली चुनाव के पहले 6 दिसंबर को संयुक्त राज्य अमेरिका की सरकार ने इस प्रक्रिया को अवैध बनाने की मुहिम शुरू कर दी थी। अमेरिकी सरकार ने नेशनल इलेक्शन काउंसिल (सीएनई) और विरोधी पक्ष के उन सदस्यों को, जिन्होंने चुनाव में भाग लेने का फैसला किया था, उनको मंजूरी दी थी। पर चुनाव के ठीक कुछ घंटे पहले, अमेरिकी सरकार और यूरोपियन यूनियन के साथ-साथ लैटिन अमेरिका के उनके सहयोगियों ने घोषणा कर दी कि पूरा-पूरा चुनाव कपटपूर्ण है। उन्होंने अपनी इस घोषणा के समर्थन में कोई साक्ष्य देने की जरूरत नहीं समझी। उन्हें केवल इस लाइन पर जोर देने के अलावा और कुछ करने की जरूरत ही नहीं थी कि एक ऐसे देश में जिसकी सरकार अमेरिकी प्रभुसत्ता को चुनौती देने की हिमाकत करे, उसकी चुनाव प्रक्रिया को तो किसी भी तरीके से वैध नहीं ठहराया जा सकता।

अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो ने कहा कि चुनाव ‘राजनीतिक पाखंड” है, “नाटक” है और  यह कि “विश्वसनीयता के न्यूनतम पैमाने पर भी विफल” रहा है। यूरोपियन यूनियन के शीर्ष प्रतिनिधि ने पॉम्पियो के वक्तव्य के मुहावरे की हूबहू नकल उतारते हुए कहा कि वेनेजुएला एक “विश्वसनीय प्रक्रिया के लिए अपेक्षित न्यूनतम अंतर्राष्ट्रीय मानकों को भी अपनाने में विफल” रहा है।

इन बयानों से ऐसा प्रतीत होता है कि जैसे ये चुनाव से कुछ ही दिनों पहले लिखे गए थे। इसलिए कि जमीन पर होने वाली वास्तविक घटनाओं के पूरे ब्योरे का उनमें लेश मात्र नहीं था। न तो अमेरिका का और न ही यूरोपीय यूनियन का कोई चुनाव पर्यवेक्षक चुनाव के दौरान मौजूद था। (रिकॉर्ड के लिए बता दूं : मैं सीएनई की तरफ से वेनेजुएला में एक चुनाव पर्यवेक्षक था)

पोंपियो ने कहा कि “वेनेज़ुएला की अधिकतर स्वतंत्र राजनीतिक पार्टियों और नागरिक समाज संगठनों ने इस लज्जाजनक चुनावों को खारिज कर दिया है”। यह एक अधिकारी का वक्तव्य था, खास कर जब बात “स्वतंत्र राजनीतिक पार्टियों” की चुनाव में भागीदारी को लेकर की जाती है।

चुनाव के दिन से पहले, मैंने पांच सबसे बड़ी विरोधी राजनीतिक पार्टियों की ऑन द रिकॉर्ड बैठक में हिस्सा लिया था, जिन्होंने चुनाव में बाकायदा भागीदारी की थी। इनमें से दो पार्टियां-एक्सीन डेमोक्रेटिका (एडी) और कॉमिट डे ऑर्गनिज़िकॉन पोलिटिका इलेक्टोरल इंडिपेंडेंट (सीओपीईआइ)-प्राचीन राजनीतिक संस्थापार्टडोक्रेशिया से संबंधित थीं, जिन्होंने देश की सरकार में 1959 से लेकर 1999 तक राज किया था। एडी और सीओपीईआइ, दोनों पार्टियों के नेताओं, क्रमश : पेड्रो जोस रोजस (एडी) और जुआन कार्लोस अल्वाराडो ने कहा कि चुनाव में सामान्य अनियमितताएं हो सकती हैं, लेकिन  उसमें किसी धांधली का कोई प्रमाण नहीं है।

ब्रूनो गैलो (अवंज़ादा प्रोग्रेसिस्ता) ने मुझसे कहा कि उन्होंने सीएनई की तरफ से चुनाव में धांधली पर पिछले 10 सालों से काफी करीब से नजर रखते आए हैं, लेकिन उन्हें एक भी ऐसा प्रमाण नहीं मिला है, जिससे धांधली की पुष्टि होती हो। जहां तक चुनावों का संबंध है, तो यह चुनाव पूरी तरह से निष्पक्ष है।

अंतरिम सरकार ठप

कम्बिएमोस मूवीमिएंटो सिउडाडानो के एक नेता टिमोटो ज़ांब्रानो ने मुझसे कहा कि नई नेशनल असेंबली के लिए हुए चुनाव का अव्वल नतीजा “वेनेजुएला में सत्ता के दोहरेपन का खात्मा” है। इन सभी पार्टियों के नेताओं ने कहा कि वे "चरमपंथी विपक्ष" की नाराज़गी से तंग आ गए थे, जिसके केंद्र में जुआन गुएडो और लियोपोल्डो लोपेज़ (अब स्पेन में रहने वाले) की वॉलंटैड पॉपुलर पार्टी है। गैलो ने कहा यह समूह गंदे तिकड़मों का सहारा लेता है। गुएडो और लोपेज़ वेनेजुएला के लोगों  का कम और अमेरिकी सरकार का प्रतिनिधित्व अधिक करते हैं।

“दोहरी सत्ता के समापन” का मतलब, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा वेनेज़ुएला के लोगों पर थोपी गई गुएडो सरकार का अंत है। 6 दिसंबर को हुए असेंबली चुनाव के कुछ ही दिनों के बाद, विपक्ष  की तरफ से राष्ट्रपति के लिए दो बार दावेदार रहे हेनरिक कैप्रिल्स ने बीबीसी को एक इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने संयुक्त राज्य अमेरिका से कहा कि वह जुआन गुएडो को अपना समर्थन देने से बाज आए। कैप्रिल्स ने  जोए बाइडेन को उद्धृत करते हुए कहा, “नये प्रशासन को यह समझना चाहिए कि यह योजना श्रांत-क्लांत हो गई और यथास्थितिवाद यानी अंतरिम (सरकार) को जारी नहीं रहने दिया जा सकता।” कराकास में रहने वाले कैप्रिल्स ने कहा कि “वेनेजुएला के 25 मिलियंस नागरिकों को भरोसे में लिए बिना कोई भी राजनीतिक हल नहीं निकाला जा सकता।”

दूसरे शब्दों में, वेनेजुएला का राजनीतिक भविष्य वाशिंगटन से तय नहीं किया जा सकता।  लेकिन कैप्रिल्स ने यह माना कि विपक्षी दलों में अव्यवस्था है। उन्होंने अपने साथी विपक्षी दलों के बारे में कहा, “हम रेगिस्तान में पहुंच गए हैं। यथास्थितिवाद को समाप्त न करने की इच्छा के साथ, हम इस देश में एक विकल्प के रूप में गायब होते जा रहे हैं।”

मीडिया की विफलता

नॉर्थ अटलांटिक वर्ल्ड में मीडिया इकाइयों ने अमेरिकी विदेश मंत्रालय और यूरोपियन यूनियन के वक्तव्यों की नकल की। उन्होंने इतना कहा कि चुनाव फर्जी था और 5 जनवरी 2021 में गठित होने वाली नेशनल असेंबली अवैधानिक होगी। बस यही उनके कवरेज का सार है।

उदाहरण के लिए, न्यूयॉर्क टाइम्स के जूली तुर्कविट्ज़ की लिखी स्टोरी में दो मुख्य पार्टियां (एडी और सीओपीईआइ) समेत समूचे भरोसेमंद विपक्ष को नजरअंदाज किया। उनका शीर्षक था, “चुनाव में वेनेजुएला ने मतदान किया, विपक्ष ने इसे नाटक करार दिया”,  इसमें जिसे “विरोधी” बताया गया था,  वह अमेरिकी विदेश विभाग की मुहिम चलाने वाले गुएडो के बारे में था।

रियो डे जेनेरियो से ‘द गार्डियन’ के लिए लिखने वाले टॉम फिलिप्स ने जुआन गुएडो के एक वक्तव्य  के आधार पर ही अपनी स्टोरी लिख  मारी। जिसका शीर्षक था, “कांग्रेस वोट के बहिष्कार के साथ मादुरो ने वेनेजुएला पर अपनी पकड़ मजबूत की”। सवाल है किसने वोट का बहिष्कार किया। न तो एडी अथवा सीओपीईआइ, न ही ईसाई सिद्धांतों पर आधारित मुख्य पार्टी एसपोरांज पोर एल कंबियो ने और न मुख्य उदारवादी पार्टी कैंबिमोस मूवीमिएंटो स्यूदादानो ने ही चुनाव का बहिष्कार किया था। फिलिप्स ने केवल गुएडो को रेखांकित किया था जबकि विपक्षी पार्टियों पर उनका प्रभाव एकदम शून्य था

न तो टर्कविट्स ने और न ही फिलिप्स ने वेनेजुएला में मुख्यधारा के विपक्षी दलों पर कोई कवरेज नहीं दिया, जिन्होंने वाशिंगटन डीसी के हस्तक्षेप के बगैर वेनेजुएला में एक राष्ट्रीय विमर्श की मांग रखी।

राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की सरकार ने इस विश्वसनीय विपक्ष के साथ अनेक बार विचार विमर्श किया है। जामब्रानो ने कहा कि वेनेजुएला के लोगों पर लगाए गए प्रतिबंधों-या नाकाबंदी, जैसा कि सीओपीईआइ के जुआन कार्लोस अल्वाराडो कहते हैं, का अध्ययन करने के लिए एक आयोग का गठन किया जाना चाहिए। वेनेजुएला के लोगों के लिए राजनीतिक प्रक्रियाओं की एकता-अखंडता, जिस पर लोपेज और गुएडो के साथ अमेरिकी सरकार ने हमला कर दिया था, कि पुनर्निर्मिति के लिए ऐसी मुहिमें जरूरी हैं। 6 दिसंबर के चुनाव और 5 जनवरी 2021 को नई नेशनल असेंबली का उद्घाटन वेनेजुएला के भीतर राजनीतिक दुनिया के पुनर्निर्माण की प्रक्रिया का एक प्रारंभ है। मादुरो की सरकार और विश्वसनीय विपक्ष दोनों की तरफ से दिया गया संदेश एक समान है: हमारे राजनीतिक जीवन में वाशिंगटन हस्तक्षेप न करे। 

इस आलेख को ग्लोबट्रॉटर ने प्रस्तुत किया था। विजय प्रसाद भारतीय इतिहासकार, संपादक और पत्रकार हैं। वह ग्लोबट्रॉटर में मुख्य संवाददाता और राइटिंग फेलो हैं। वह लेफ्टवर्ल्ड बुक्स के मुख्य संपादक हैं और ट्री कॉन्टिनेंटल : इंस्टीट्यूट फॉर सोशल रिसर्च के निदेशक हैं। वह चीन के रेनमिन विश्वविद्यालय के चोंगयांग वित्तीय अध्ययन संस्थान में वरिष्ठ गैर-अप्रवासी अध्येता हैं। वह ‘द डार्कर नेशंस’ और ‘द पुअर नेशंस’ समेत 20 से अधिक किताबों के लेखक हैं। उनकी ताजा किताब वाशिंगटन बुलेट्स है, जिसकी प्रस्तावना इवो मोरालेस आयमा ने लिखी है।

अंग्रेज़ी में प्रकाशित मूल आलेख पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-

Even the Opposition Believes Venezuela’s Election Was Legitimate

venezuela elections
Nicolás Maduro

Related Stories

वेनेज़ुएला ने ह्यूगो शावेज़ के ख़िलाफ़ असफल तख़्तापलट की 20वीं वर्षगांठ मनाई

अमेरिकी सरकार के साथ बैठक के बाद मादुरो का विपक्ष के साथ बातचीत फिर से शुरू करने का ऐलान

बोलीवियाई स्वास्थ्य सेवा :नवउदारवादी स्वास्थ्य सेवा का विकल्प

अमेरिका की सुनियोजित योजना: पाबंदी के ज़रिए गला घोंटना

वेनेज़ुएला : संसदीय चुनावों के प्रारंभिक परिणाम में सोशलिस्ट को भारी बढ़त

वेनेज़ुएला में हो रहा चुनाव ही उसकी जीत है

वेनज़ुएला चुनावों को मान्यता देने के लिए ईयू में साम्राज्यवाद-विरोधी याचिका दायर

लैटिन अमेरिका में उपनिवेशवाद अब संभव नहीं

आधिकारिक घोषणा के अनुसार मूवमेंट टुवर्ड्स सोशलिज्म ने बोलीविया में ऐतिहासिक जीत दर्ज की

लुइस एर्से के नेतृत्व वाले समाजवादी बोलिविया के राष्ट्रपति चुनावों में भारी जीत की ओर


बाकी खबरें

  • पुलकित कुमार शर्मा
    आख़िर फ़ायदे में चल रही कंपनियां भी क्यों बेचना चाहती है सरकार?
    30 May 2022
    मोदी सरकार अच्छे ख़ासी प्रॉफिट में चल रही BPCL जैसी सार्वजानिक कंपनी का भी निजीकरण करना चाहती है, जबकि 2020-21 में BPCL के प्रॉफिट में 600 फ़ीसदी से ज्यादा की वृद्धि हुई है। फ़िलहाल तो इस निजीकरण को…
  • भाषा
    रालोद के सम्मेलन में जाति जनगणना कराने, सामाजिक न्याय आयोग के गठन की मांग
    30 May 2022
    रालोद की ओर से रविवार को दिल्ली में ‘सामाजिक न्याय सम्मेलन’ का आयोजन किया जिसमें राजद, जद (यू) और तृणमूल कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों के नेताओं ने भाग लिया। सम्मेलन में देश में जाति आधारित जनगणना…
  • सुबोध वर्मा
    मोदी@8: भाजपा की 'कल्याण' और 'सेवा' की बात
    30 May 2022
    बढ़ती बेरोज़गारी और महंगाई से पैदा हुए असंतोष से निपटने में सरकार की विफलता का मुकाबला करने के लिए भाजपा यह बातें कर रही है।
  • भाषा
    नेपाल विमान हादसे में कोई व्यक्ति जीवित नहीं मिला
    30 May 2022
    नेपाल की सेना ने सोमवार को बताया कि रविवार की सुबह दुर्घटनाग्रस्त हुए यात्री विमान का मलबा नेपाल के मुस्तांग जिले में मिला है। यह विमान करीब 20 घंटे से लापता था।
  • भाषा
    मूसेवाला की हत्या को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, कांग्रेस ने इसे ‘राजनीतिक हत्या’ बताया
    30 May 2022
    पंजाब के मानसा जिले में रविवार को अज्ञात हमलावरों ने सिद्धू मूसेवाला (28) की गोली मारकर हत्या कर दी थी। राज्य सरकार द्वारा मूसेवाला की सुरक्षा वापस लिए जाने के एक दिन बाद यह घटना हुई थी। मूसेवाला के…
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License