NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
स्वास्थ्य
राजनीति
अंतरराष्ट्रीय
दक्षिण कोरिया ने व्यापक जांच और आइसोलेशन की मदद से COVID-19 को नियंत्रित किया
दक्षिण कोरिया में प्रति मिलियन 5,200 जांच होने के उलट भारत की प्रति मिलियन जनसंख्या पर जांच की संख्या मार्च की शुरुआत में केवल 4 और 5 के बीच ही रही थी।
संदीपन तालुकदार
21 Mar 2020
south Korea

COVID-19 (नोवेल कोरोनावायरस संक्रमण) की महामारी का यूरोप में एक नया केंद्र बन गया है। इटली में बिगड़ती स्थिति और मौतों की बढ़ती संख्या व्यापक रूप से सामने आई है। न केवल इटली में बल्कि स्पेन, फ़्रांस और जर्मनी जैसे कई अन्य यूरोपीय देशों में भी नए संक्रमण के साथ-साथ बढ़ती मौतों के मामले सामने आ रहे हैं। हालांकि, इन सभी देशों में बढ़ते मामलों के बीच चीन के बाद दक्षिण कोरिया COVID-19 मामलों में कम होने की प्रवृत्ति के साथ दूसरे देश के रूप में सामने आया है। दक्षिण कोरिया जिसकी कुल आबादी लगभग 50 मिलियन है वहां 18 मार्च को (WHO के अनुसार) केवल 84 नए मामले सामने आए हैं। यहां 29 फरवरी को 909 नए मामले दर्ज किए गए थे।

इससे निपटने के लिए दक्षिण कोरिया का तरीक़ा चीन से बिल्कुल अलग रहा है। चीन के विपरीत कोरिया ने पूरे शहर का लॉकडाउन नहीं किया बल्कि जो तरीका अपनाया वह काफ़ी व्यापक और सुव्यवस्थित जांच प्रणाली है। वास्तव में, इसकी जांच प्रणाली दुनिया की सबसे अधिक विस्तृत जांच प्रणाली है। नतीजतन, ये पूर्वी एशियाई देश काफ़ी सफल तरीक़े से पता लगाने और अलग थलग करने में कामयाब रहा। जांच के बाद पॉज़िटिव पाए जाने वाले लोगों को पूरी तरह से आइसोलेट कर दिया गया था इनके संपर्क में आए लोगों का पता लगाया गया, उनकी जांच हुई और उनकी निगरानी की गई।

कथित तौर पर दक्षिण कोरिया ने 2,70,000 से अधिक लोगों का जांच किया है जो कि प्रति दस लाख जनसंख्या में 5,200 जांच है। वेबसाइट वर्ल्डोमीटर के अनुसार जो दुनिया भर में COVID-19 के सभी मामलों का ताज़ा रिकॉर्ड देता है उसने बताया है कि दक्षिण कोरिया की जांच बहरीन को छोड़कर किसी भी देश से ज़्यादा है। साइंस के अनुसार, अमेरिका ने 17 मार्च तक प्रति मिलियन (दस लाख) जनसंख्या में 74 परीक्षण ही किए हैं। साइंस की रिपोर्ट के अनुसार ये डाटा यूएस सीडीसी (सेंटर फॉर डिसीज़ कंट्रोल एंड प्रीवेंशन) द्वारा पेश किया गया है।

सिडनी स्थित न्यू साउथ वेल्स विश्वविद्यालय में संक्रामक रोगों के अध्ययन से जुड़े एक स्कॉलर रैना मैकइंटायर ने कहा, “दक्षिण कोरिया का अनुभव बताता है कि बड़े पैमाने पर जांचने की क्षमता महामारी नियंत्रण के लिए महत्वपूर्ण है। महामारी नियंत्रण में (एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति से) संपर्क में आए लोगों का पता लगाना भी बहुत प्रभावशाली होता है।“

लेकिन, यह नहीं कहा जा सकता है कि ये देश अभी ख़तरे से बाहर है। जांच करना, आईसोलेट करना और क्वारिंटीन के लिए उठाए गए क़दमों का प्रमुख हिस्सा शिनचियोनजी चर्च से जुड़ा हुआ है। 5,000 से अधिक मामलों का एक विशाल समूह और देश के कुल मामलों का 60% इस चर्च से जुड़ा हुआ है। लेकिन इस क्षेत्र में व्यापक सक्रियता से देश के दूसरे हिस्सों की अनदेखी हो सकती है। अब नए क्लस्टर सामने आ रहे है जो राजधानी सियोल को घेर सकते हैं।

अन्य कोरोनोवायरस जैसे MERS से निपटने में दक्षिण कोरिया के अनुभव किसी महामारी से निपटने के कई पहलुओं को लेकर शिक्षा देते हैं। साल 2015 में जब MERS ने इस देश में तबाही मचाई थी तो कोरियाई अधिकारियों ने 17,000 लोगों का जांच किया,पता लगाया और क्वारेंटाइन किया था और ये महामारी इसके फैलने के दो महीने के भीतर नियंत्रण में आ गई थी।

कोरिया विश्वविद्यालय के संक्रामक रोग विशेषज्ञ किम वू-जू ने कहा, "अनुभव से पता चला है कि उभरती संक्रामक बीमारी को नियंत्रित करने के लिए प्रयोगशाला परीक्षण आवश्यक है।" सियोल विश्वविद्यालय के एक अन्य संक्रामक रोग विशेषज्ञ ओह म्योंग-डॉन ने भी कहा, “MERS के अनुभव ने निश्चित रूप से हमें अस्पताल संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण में सुधार करने में मदद की। अब तक, दक्षिण कोरियाई स्वास्थ्य सेवा कर्मचारियों में COVID-19 के संक्रमण की कोई रिपोर्ट नहीं है।”

कोरिया सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (केसीडीसी) ने 7 फरवरी को ही पहली परीक्षण किट की मंजूरी दे दी थी। इस वक्त देश में कुछ ही मामले सामने आए थे। फिर इस किट को क्षेत्रीय स्वास्थ्य केंद्रों में बांटा गया। जांच के लिए किट बनाने वाले के साथ सहयोग करके केसीडीसी ने उन किटों को उपलब्ध कराया।

बीमारी के साथ अधिक जोखिम वाले मरीज़ों को अस्पताल में भर्ती करने के लिए पहली प्राथमिकता दी गई थी और सामान्य लक्षणों वाले लोगों को सार्वजनिक संस्थानों द्वारा प्रदान किए गए री-पर्पस़्ड कॉर्पोरेट प्रशिक्षण परीसरों और स्थानों पर भेजा गया था, जबकि जो लोग दो बार जांच के बाद बेहतर पाए गए उन्हें छोड़ दिया गया। मामूली लक्षणों वाले वे लोग जो खुद से तापमान माप सकते थे और उन्हें कोई पुरानी बीमारी नहीं थी उन्हें दो सप्ताह के लिए सेल्फ़ क्वारेंटाइन के लिए कहा गया था। महत्वपूर्ण बात यह है कि एक स्थानीय निगरानी टीम दिन में दो बार सेल्फ़ क्वारेंटाइन लोगों को यह कह रही थी कि वे घरों के अंदर रहें और लक्षणों के बारे में भी बताएं।

रिपोर्ट के अनुसार भारत दुनिया के उन देशों में शामिल है जहां जांच की स्थिति सबसे बदतर रही है। मार्च की शुरुआत में भारत की प्रति मिलियन जनसंख्या पर परीक्षणों की संख्या 4 और 5 के बीच ही रही थी।

graph_4.JPG

दुनिया भर में और विशेष रूप से दक्षिण कोरिया में अपनाए गए उपायों को ध्यान में रखते हुए यह स्पष्ट हो गया है कि बेहतर और बड़े पैमाने पर जांच की व्यवस्था इस तरह के संक्रामक रोगों को नियंत्रण करने में प्रमुख योगदान देता है। अब तक, भारत में चिकित्सा अधिकारी कह रहे हैं कि देश में सामुदायिक पैमाने पर प्रसार (कम्यूनिटी ट्रांसमिशन) होना बाकी है। लेकिन जांच के इतने निचले स्तर के साथ कोई भी निष्कर्ष संदिग्ध है। इस बीमारी को फैलने से रोकने के लिए भारत को तुरंत अपने जांच करने की प्रणाली को बढ़ाना और बेहतर करना होगा।

अंग्रेजी में लिखा मूल आलेख आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर पढ़ सकते हैं।

Expansive Testing and Extensive Isolation Helped South Korea Contain COVID-19

COVID
COVID 19 in South Korea
novel coronavirus
COVID 19 in India
COVID-19 Testing in India
COVID 19 Spread
Mass Testing
South Korea
Shincheonji Church

Related Stories

कोरोना अपडेट: देश में 24 घंटों में 58,077 नए मामले, 657 मरीज़ों की मौत

कोरोना अपडेट: देश में 24 घंटे में 13,451 नए मामले, 585 मरीज़ों की मौत

कोरोना अपडेट: देश में 24 घंटों में 34,457 नए मामले, 375 मरीज़ों की मौत

क्या तीसरे चरण के परीक्षणों के बिना टीके सुरक्षित हैं?

COVID-19: हर्ड इम्युनिटी या टीका-करण

कोविड-19: आईएमए ने केंद्र द्वारा आयुष उपचार को बढ़ावा देने पर उठाए सवाल

कोरोना अपडेट: देश में पिछले 24 घंटो में आए कोरोना के रिकॉर्ड 97 हज़ार से ज़्यादा नए मामले

उत्तराखंड: सरकारी अस्पताल से कोरोना-मुक्त होने के ‘फ़र्ज़ी’ प्रमाणपत्र जारी

विश्लेषण : भारत में कोविड-19 की कम मृत्यु दर का सच क्या है

ग्रामीण भारत में कोरोना-41: डूबते दामों से पश्चिम बंगाल के खौचंदपारा में किसानों की बर्बादी का सिलसिला जारी !


बाकी खबरें

  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    मुंडका अग्निकांड के खिलाफ मुख्यमंत्री के समक्ष ऐक्टू का विरोध प्रदर्शन
    20 May 2022
    मुंडका, नरेला, झिलमिल, करोल बाग से लेकर बवाना तक हो रहे मज़दूरों के नरसंहार पर रोक लगाओ
  • रवि कौशल
    छोटे-मझोले किसानों पर लू की मार, प्रति क्विंटल गेंहू के लिए यूनियनों ने मांगा 500 रुपये बोनस
    20 May 2022
    प्रचंड गर्मी के कारण पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे गेहूं उत्पादक राज्यों में फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है।
  • Worship Places Act 1991
    न्यूज़क्लिक टीम
    'उपासना स्थल क़ानून 1991' के प्रावधान
    20 May 2022
    ज्ञानवापी मस्जिद से जुड़ा विवाद इस समय सुर्खियों में है। यह उछाला गया है कि ज्ञानवापी मस्जिद विश्वनाथ मंदिर को तोड़कर बनाई गई थी। ज्ञानवापी मस्जिद के भीतर क्या है? अगर मस्जिद के भीतर हिंदू धार्मिक…
  • सोनिया यादव
    भारत में असमानता की स्थिति लोगों को अधिक संवेदनशील और ग़रीब बनाती है : रिपोर्ट
    20 May 2022
    प्रधानमंत्री आर्थिक सलाहकार परिषद की रिपोर्ट में परिवारों की आय बढ़ाने के लिए एक ऐसी योजना की शुरूआत का सुझाव दिया गया है जिससे उनकी आमदनी बढ़ सके। यह रिपोर्ट स्वास्थ्य, शिक्षा, पारिवारिक विशेषताओं…
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    हिसारः फसल के नुक़सान के मुआवज़े को लेकर किसानों का धरना
    20 May 2022
    हिसार के तीन तहसील बालसमंद, आदमपुर तथा खेरी के किसान गत 11 मई से धरना दिए हुए हैं। उनका कहना है कि इन तीन तहसीलों को छोड़कर सरकार ने सभी तहसीलों को मुआवजे का ऐलान किया है।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License